Thursday, August 30, 2018

अमीरो पे रहम,गरीबो पे सितम की तर्ज पर अतिक्रमण कर रहे प्रशासनिेक अधिकारी

   दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
अमीरो पे रहम,गरीबो पे सितम की तर्ज पर अतिक्रमण कर रहे प्रशासनिेक अधिकारी

वैसे तो देख जाये लखनादोन क्षेत्र की आदिवासी भोली भाली जनता तो आजादी के अनेको वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गरीबों को  न्‍याय पाने के लिये दर-दर भटकते हूये नजर आते है जो यहां की अधिकतर भोली भाली जनता को नेता तो ठग ही रहे है , परन्‍तु जिन अधिकारियों से कुछ आश उम्‍मीद रही आती है उनसे भी जनता का भरोसा उठता हुआ नजर आता है वेसे ही एक घटना घटी अतिक्रमण को लेकर जो लखनादोन से कुछ ही दूरी पर पुरवा वंजर का निवासी राजू राजपूत जिसका एनएच-7 से लगा हुआ मकान था जिसको विगत चार माह पहले मुआवजा तो मिल गया ओर कुछ दिन पूर्व भी उसे नोटिस भी दिया गया, कि मकान पर अतिकम्रण किया जाना है ओर फिर उस गरीब के आशियाने को जमीदोष कर दिया गया, परन्‍तु वह गरीब इस बात से तो नाराज नही हुआ कि मेरा आशियाना उजाड कर जमीदोष कर दिया गया परन्‍तु उसी के मकान से लगी बाउंड्री वाल जिसे धका भी नही लगा पाये,और न ही किसी भी तरह का उस पर अतिक्रमण किया गया,जबकि सूत्रो से मिली जानकारी अनूसार उस बाउंडीवाल के मालिक को लगभग 4 वर्षो पहले ही मुआवजा मिल गया था बावजूद आज दिनांक तक कोई भी अतिक्रमण नही कर पाये और इस तरह गरीब का मकान धरासायी कर दिया, जब इस बात की जानकारी जिम्‍मेदार अधिकारियों से ली गयी तो गोलमोल जबाब देते हूये नजर आये ा
इनका कहना है-
1.    यदि उसको पहले मुआवजा मिला था तो उस पर भी अतिक्रमण किया जाना था,फिर भी जाचं कराई जायेगी  तहसीलदार, एस.सी.एस. परते, लखनादोन
2; वैसे उस पर भी अतिकम्रण होना चाहिये था, बल्कि मुंह देखकर काम किसी का काम नही किया जा रहा,समय आने पर उस पर भी अतिक्रमण किया जायेगा- एसडीएम. अंकुर मेश्राम 

लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने दिन दहाडे ले जाते हुये धर दबोचा, 3 नग चिराग व मोटर सायकिल सहित

  दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने दिन दहाडे ले जाते हुये धर दबोचा,
      3 नग चिराग व मोटर सायकिल सहित
आज दिनांक 30/08/2018 समय दोपहर 1 बजे लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने द्वारा सांगईमाल से मोहगांव मार्ग पर स्थित माडल स्‍कूल के सामने से एक व्‍यक्ति जिसका नाम टीकाराम पटेल निवासी लखनादोन द्वारा टीवीएस सेंटरो मोटर सायकिल में 3 चिराग रखकर ले जा रहा था तभी मोके में लखनादोव वन मंडल के कर्मचारी पहुंचे ओर उसे धर दबोचा, और उसी मोके पर जब टीकाराम को पकडा तभी वन कर्मी आशीष गुमास्‍ता को ठोकर मारते हुये भाग निकला जिससे वन कर्मी अशीष्‍ा गुमास्‍ता को हाथों में चोटे भी आयी,फिर भी काफी मशक्‍कत के बाद अपराधी आशीष पटेल अपना माल व वाहन को छोडकर भाग निकलने में कामयाब रहा,जिसका वाहन क्रंमांक- एमपी12बीबी 7398 टीवीएस सेंटरा मोटर सायकल व 3 चिराग को जप्‍त कर प्रकरण कंमांक- 38055/8 बनाकर जांच को मौके पर मोजूद वन कर्मचारी संचय नामदेव, राजकुमार पटेल,आशीष गुमास्‍ता उपवनक्षेत्रपाल अनंत परतेती टीम द्वारा विवेचना में लिया, 

Sunday, August 26, 2018

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न


   दबंग रिपोर्टर * रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
  मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न
लखनादौन ! लखनादौन स्थानीय मंगल भवन में नगर परिषद लखनादौन के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना 2018 के अंतर्गत हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष श्री जितेंद्र राय पार्षदगण से प्रदीप राजपूत,दिनेश गोल्‍हानी,चेतराम,संजय अग्रवाल एवं नगर पंचायत के कर्मचारी और विभिन्न वार्डों से आए हितग्राही मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के समस्त वार्डों के लोगों को उनकी जमीन के पट्टे हितग्राही पंजीयन कार्ड एवं BPL कार्ड साथ ही मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए जो लोन की व्यवस्था की गई थी उसके चेक वितरण किए गए साथ ही कार्यक्रम में अन्य हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ख्वाबों का भी वितरण करवाया गया अध्यक्ष श्री जितेंद्र राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त योजना का लाभ गरीबों को जितना अधिक से अधिक मिल सके उसके लिए प्रयासरत रहूंगा साथ ही आने वाले समय में प्रत्येक वार्ड में कैंप लगवाकर उक्त योजना के तहत हितग्राहियों का पंजीयन करवाया जाएगा एवं इनके BPL कार्ड बनवाए जाएंगे और जो भी इनकी समस्या रहेंगी उन्हीं त्वरित निराकरण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम मैं नगर परिषद लखनादौन के समस्त कर्मचारी एवं पत्रकार गण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे |


Saturday, August 25, 2018

लखनादोन विधानसभा से युवा दिलो की धडकन बन रहे-संदीप उइके, टिकट मिलने पर लड सकते हे विधानसभा चुनाव

           दबंग रिपोर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन विधानसभा से युवा दिलो की धडकन बन रहे-संदीप उइके,
टिकट मिलने पर लड सकते हे विधानसभा चुनाव
लखनादोन ! वैसे तो एक तरफ देख जाये की लखनादौन आदिवासी विधानसभा होने के कारण काफी पिछडी विधानसभाओं में से एक हे,जिसमें लगभग 366 बूथो, 208 पंचायते,1,36,000मेल व 1,30,000 फीमेल वोटें, से मिलकर बनी प्रदेश की दूसरी सबसे बडी विधानसभा जिसको आज दिनांक तक जमीनी स्‍तर का स्‍थानीय विधायक न मिलना यह दुर्भाग्‍य ही कहा जाये, यूं तो चुनावी समय आने पर अनेको नेता बरसाती कुकरमुत्‍तो की तरह निकल आते है,और अपने अपने व्‍यापारिक कामकाज छोड व अन्‍य कामो में लिप्‍त प्रत्‍याशी भी जनहितेशी बात कर टिकट हासिल करने लालियत होते हुये नजर आते है,भले ही जिनका किसी भी तरह से जनहित में कोई योगदान व बजूद न रहा हो फिर भी न जाने ऐसा क्‍यों कुंछ चंद रूपयो के दम पर टिकट हासिल करने की कवायद में लगते हुये पार्टी के हार्इकमान को मनाने की होड लग जाती है, जिसके कारण लखनादोन विधानसभा का विकास आज दिनांक तक रूका हुआ है,वही दूसरी और देखा जाये कि इसी विधानसभा से यदि कोई आदिवासी युवा उभर कर जमीनी स्‍तर से निकल कर आया तो उसे भी बडे-बडे दिग्‍गज नेता भी लायक प्रत्‍यासी को दबाने की कवायद में लग जाते है फिर पार्टी को हार का सामना करना पड जाता है, परन्‍तु जिनके इरादे नेक हो उसे कैसे दबा पायेंगे,जिसे पूरी कायनात का आर्शीवाद मिलता हो, इसी विधानसभा से निकलकर आ रहा एक स्‍थानीय व जमीनी स्‍तर से आदिवासियों के बीच से उभरकर युवा साथी संदीप उइके जो विगत वर्षो से सिर्फ जनता की सेवा करने अपना घर परिवार छोड दिनभर पूरी विधानसभा में कही न कही भ्रमण करते हुये नजर आते है, जिसको किसी भी तरह का लोभ-लालच और न ही पद का घमंड जो की बर्तमान में सांसद प्रतिनिधि व भाजपा पार्टी से विधानसभा प्रभारी बल्कि पूर्व में भी आरएसएस. प्रचारक होते हुये भी जनता के दिलो में जगह बनायी जिसका आज दिनांक तक किसी भी तरह का कोर्इ लांछन लगा और न ही किसी भी तरह किसी ने विरोध जताया,बल्कि इस युवा सा‍थी संदीप उइके का विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता भी सम्‍मान करते है, वैसे लखनादोन विधानसभा में यदि पार्टी हाईकमान सर्वे कराये तो जनता के साथ-साथ विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछे तो भी इस युवा प्रत्यासी के बारे में सकारात्‍मक ही सुनने को मिलेगा, जो लखनादोन विधानसभा की आदिवासी जनता के साथ जमीनी स्‍तर से जुडा हुआ व स्‍थानीय व्‍यक्ति ही कुछ बदलाव ला सकता है जो जनता की पहली पंसद भी यही बनी हुयी है, जो विगत वर्षो से लखनादोन विधानसभा से बाहर के लोग ही दावेदारी दिया करते थे परन्‍तु अब इस विधानसभा के लोग शिक्षित और समझदार हो गये जिसके कारण बाहर लोगों की अब यहां किसी भी प्रकार की दाल गल पाना बहुत ही मुश्किल हो चुकी है,यदि संदीप उइके जैसे होनहार शिक्षित, स्‍थानीय, जमीनी स्‍तर से कार्य करना, आदिवासी भाइयों के साथ संवर्णो को भी अपने साथ लेकर चलना, अनेको बातों का ध्‍यान रखकर्, जनता की उम्‍मीद बने इस युवा प्रत्‍यासी को भारी बहुमतो से विजय मिल सकती हैा 

Saturday, August 18, 2018

फिर धराये जुआँरी लखनादौन के ग्राम करनपुर में ५४९० रुपये,तास के पत्ते सहित

    दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
फिर धराये जुआँरी लखनादौन के ग्राम करनपुर में ५४९० रुपये,तास के पत्ते सहित
आज रात्रि 18/08/ 2018 को गश्त के दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई ,जो कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार ग्राम करनपुर में हनुमान मंदिर के पास से आने वाली गली में जुआ चल रहा हैं जो सूचना पर थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर धर दबोचा जिसमे बताया गया कि ग्राम करणपुर के कुछ  लोग सूरज लाल पिता अन्नी लाल उम्र 23 साल, रामजी पिता तुलाराम दुबे उम्र 28 साल,लवकुश पिता कुन्नूलाल यादव उम्र38 साल, राजेन्द्र पिता दिमाकचन्द कटिया उम्र48 साल,नारायण पिता भरत लाल मिश्रा उम्र 56 साल सभी निवासी करनपुर के जुआ खेलते मिले जिसमे पुलिश स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से यवन फंड से ५४९० रुपए एवं तास के पत्ते जब्त किए जाकर अपराध क्रमांक-३८८/१८ धारा १३ जुआँ अधि.का कायम कर विवेचना में लिया गया। जुआ रेड कार्यवाही में निरीक्षक श्री महादेव नागोतिया के साथ थाना स्टाफ-आर.१९६ राहुल कुशवाहा,आर. ४५ अजय बरमैया, आर.४३९ संदीप उइके,आर.५५३ शिवम बघेल,आर.134 अमित रघुवंशी,आर.चालक प्रकाश की मुख्य भूमिका रही।

Friday, August 17, 2018

लखनादौन में भारत रत्न अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,,,


   दबंग रिपेार्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
लखनादौन में भारत रत्न अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,, 
लखनादौन में भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी को लखनादौन के समस्त नागरिकों द्वारा नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें लखनादोन वासियों ने अधिकतर अपने-अपने प्रतिष्ठान शाम 4:30 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक बन्द कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें उनकी श्रद्धांजलि मैं लखनादौन के समस्त नागरिक गण उपस्थित जनसमूह  श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में पहुंचे,जिसमे नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार बंधु व आमजन सभी की भारी संख्या में मौजूद रही जिसमें लखनादौन के प्रतिष्ठित लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मंडी अध्यक्ष दीपक निगम जी ने मंडी समिति के सदस्यों व कर्मचारियों और से भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया जो हमारे  भारत रत्न परम पूजनीय महान नेता अटल जी का श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए और समस्त जन नागरिक एकत्रित होकर सभी लोगों ने भावभीनी विदाई दी गई जिसमें सभी का आभार व्यक्त किया गया, इस तरह से गणेशगंज,बाम्हनवाड़ा व इत्यादि पंचायतो से भावभीनी श्रंदांजली दी गई।



Wednesday, August 8, 2018

आशा बहनो की नही सुन सके शिवराज मामू

   दबंग रिपाेर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
आशा बहनो की नही सुन सके शिवराज मामू
    लखनादौन विधानसभा की आशा कार्यकर्ता की समस्‍त बहने अपनी सामूहिक तरीके से दास्‍तान सुनाने व शिवराज मामू से जन आर्शीवाद यात्रा में मिलने आयी, जो बिगत अनेको सालो से इतनी कम पेमेन्‍ट में अपना पूरा परिवार व घरवार छोड शासन के साथ-साथ्‍ा जनता के एक-एक बच्‍चे व माताये बहनो का पूरा ख्‍याल रखना और उनकी सेवा में पूर्ण समर्पित भाव से इतनी ईमानदारी के साथ काम करना कोई इन बहनो से सीखे परन्‍तू बदले में उन्‍हे अनेको माह तक भी पेमेन्‍ट न मिलना यह बहुत ही शासन व प्रशासन के लिये शर्मनाक बात है,एक और देखा जाये कि शिवराज मामू कहते है कि हमारी बहनो को जरा भी तकलीफ नही होना चाहिये उन पर किसी भी तरह की आंच नही आना चाहिये, लेकिन प्रतीत यही हो रहा है कि,यह सब सिर्फ मंच में खडे होकर भाषण बस देना ही अच्‍छा लगता है परन्‍तु जमीनी हकीकत तो और भी कुछ कहती है जिसकी सच्‍चाई इनसे पूछे जो मीडिया के सामने मजबूर होकर अपनी व्‍यथा सुनाती है, क्‍योकि जिले के प्रशासनिक अधिकारी कुभ्‍भकरिणी निद्रा में लीन हुये है जो शिवराज मामू की बहनो की दास्‍तान सुनने को भी समय नही और न ही इनकी सेलरी देने की कोई विगत माह से सुध ले पा रहे,जबकि एक और देखा जाये तो पूरी जन आशीर्वाद यात्रा इन्‍ही बहनो का साथ देने आयी तेंदू पत्‍ती वाली बहनो का ही जमावडा लगा रहा और जब इस बात को प्रदेश के मुखिया से कहने आयी तो उनसे भी मिलने को मना करते हुय दबाब भी दिया गया,कि आपको किसी भी तरह से कोई ज्ञापन नही देना और कोई बात भी नही करनी है, और यह भी कहा गया कि आपको विभागीय वेशभूषा में न आकर फार्ममल साडी में आना है ,मना भी क्‍यो न करे क्‍योकि इन उच्‍चाधिकारियेां की लापरवाही जो उजागर हो जाती, फिर भी यह बेचारी बहने अब अपनी गुहार लगाये तो किससे लगाये, अब उनकी उम्‍मीद तो भगवान भरोसे ही रह गयी है, क्‍योकि जिम्‍मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि तो मूकबाधित नजर आ रहे ा 

मुझे जनता की अदालत में मिला न्याय, नेताओं को मुहकी खानी पड़ी -दिनेश उइके

           दबंग रिपोर्टर-अरविंद परवारी 
मुझे जनता की अदालत में मिला न्याय, नेताओं को मुहकी खानी पड़ी -दिनेश उइके
लखनादौन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत आदेगांव वैसे तो आदिवासियों के लिए आरक्षित है मगर आदिवासियों का रोल काल नाम मात्र तक सीमित रहता है पंचायत का रिमोड कंट्रोल सामान्य एवं पिछणा वर्ग के नेतो के हाथ में रहता है पंचायत के इतिहास में मात्र एक आदिवासी सरपंच श्रीमती पुष्पा उइके ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सकीं जानकारों का मानना है इसलिए कि जनपद सदस्य की भूमिका में श्री राजकुमार नेमा थे बाकी सरपंचों को (जो मात्र आदिवासी थे)नेता गिरी का शिकार होना पड़ा बो या तो धारा 40/या फिर अविश्वास के माध्यम से हटा दिये गये उनके हटने के बाद नेताओं ने जमके बंदर बांट करते हुए मलाई खा गये मगर अब ऐसा नही चलेगा हाल में 3/अगस्त को हुए चुनाव में यह सिद्ध हो गया है और आने बाले चुनाव में इन नेताओं को जनता जबाब देगी सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है सरपंच दिनेश कुमार उइके पढा लिखा गरीब परिवार का लड़का है पूर्व में उसके खिलाफ एक साजिश के तहत धारा 40/की कार्यवाही की गई थी उक्त कार्यवाही के खिलाफ दिनेश कुमार उइके द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लाया गया था फिर भी ग्राम पंचायत एवं गांव के दबंग नेताओं के द्वारा उसको चार्ज नही दिया था और आनन फानन वार्ड पंचो को बहला फुसला एवं खरीद फरोस्त करते हुये 30 अक्टूबर 2017को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसके तहत गरीब व ईमानदार सरपंच को हटा दिया गया था उसके बाद लगभग 7 महीने बाद पुनः चुनाव कराया गया और इस चुनाव में दबंग नेताओं के द्वारा जमकर धांधली हुई चुनाव के दो दिन पहले बाड क्रं 12 में रोड का मुरमी करण का काम कराया गया जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जाता है इस प्रकरण को शोसल मीडिया के माध्यम से अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया था मगर कार्यवाही शून्य रही जो इसके पहले तो उसी कहावत की तर्ज पर काम होता था कि जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका से खाजा, परन्तु कुुछ रसगुल्ले भी जनता की न्‍‍‍‍‍‍‍यायाालय का ठीक तरह से  समझ ही गया होगा क्‍योकि  पहले की अपेक्षा अब जनता ज्यादा जाागरुक हो गई है ,जो  जनता का निर्यण होगा वही सर्वोपरि होता है, श्री मर्शकोले को 895 बोट मिले जबकि दिनेश कुमार उइके को 1397 बोट मिले इस प्रकार दिनेश कुमार उइके ने 502 बोटों की बढत लेकर शानदार जीत दर्ज कराई तीसरे उम्मीदवार रामकुमार ठाकुर को 170 बोट मिले इसी कड़ी में संतोष उइके को मात्र 106 बोट मिले, इस प्रकार सरपंच दिनेश कुमार उइके को जनता ने अपना आशीर्वाद देकर पुनः सरपंच के पद पर आशीन कर दिया और सिद्ध कर दिया जनता की अदालत सर्वोपरि है ।


Monday, August 6, 2018

जवाब दो हिसाब दो। जन नहीं। जबरन आशीर्वाद।-कांग्रेस

   दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
        जवाब दो हिसाब दो। जन नहीं। जबरन आशीर्वाद। का नारा देते हुए सूत्रों के हवाले से पता चला कि जिला एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा आज की बैठक में निर्णय लेते हुए कहा गया कि देश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी सिवनी जिले के विकास के लिए हमेशा झूठी घोषणाएं की है इनके द्वारा सिवनी जिले विकास कार्यों का भूमि पूजन तक नहीं हो पाना इनके के झूठे वादों का जीता जागता उदाहरण है शिवराज सिंह जी की जन आशीर्वाद यात्रा से ऐसा लगता है कि सिवनी जिले की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है पिछले 15 वर्षों से भाजपा के मुख्यमंत्री जी का सिवनी जिले के विकास मैं कोई योगदान नहीं है सिवनी जिले की जनता सोचे और और विचार करें कि क्या श्री शिवराज सिंह जी एवं भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधि सिवनी जिले में आशीर्वाद पाने के हकदार हैं
1 क्या मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद सिवनी मैं मेडिकल कॉलेज खोला गया।
2 क्या सिवनी को संभाग का मुख्यालय बनाया गया।
3 क्या सिवनी में इंजीनियरिंग कॉलेज और कृषि विद्यालय का कार्य शुरू हुआ।
4 ट्रांसपोर्ट नगर चिल्लर सब्जी मंडी थोक सब्जी मंडी के लिए कोई कार्य हुआ।
5 क्या लालमाटी क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी लाने की व्यवस्था हुई।
6 क्या भावांतर की राशि का सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया।
7 क्या फसल बीमा का लाभ किसानों को दिया गया।
8 प्रदेश में महिला उत्पीड़न एवं बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना पर कोई अंकुश लगा।
9 व्यापम डंफर अवैध उत्खनन नमामि नर्मदे, सिहस्थ उज्जैन, वृक्षारोपण में हुए भ्रष्टाचार के लिए यहां की जनता आशीर्वाद दें।
10 क्या आप की घोषणा के अनुरूप आज दिनांक तक लखनादौन में अपर कलेक्टर की पदस्थापना हुई।
11 बरघाट विधानसभा क्षेत्र को 15/16 में सूखाग्रस्त घोषित किया गया उसका मुआवजा आज दिनांक तक अप्राप्त है।
12 इसी वर्ष फरवरी माह में बरघाट विधानसभा अंतर्गत सुखतार मैं औला वृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला।
13 क्या रुका हुआ फोर लाइन का कार्य प्रारंभ हो गया।
14 सिवनी नगर पालिका में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एवं मॉडल रोड के निर्माण में नवीन जल आवर्धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भारी भ्रष्टाचार के लिए आपको आशीवाद दिया जाये।
15 ग्राम पंचायत के सचिव स्तर तक फैले भ्रष्टाचार के लिये आपको आशीर्वाद दिया जाये।
16 केवलारी ग्राम पंचायत को नगर परिषद नहीं बनाया गया क्या इसके लिए आपको आशीर्वाद दिया जाये।
17 दो करोड़ रुपए के सुविधाजनक रथ पर सवार होकर इस यात्रा में करोड़ों रुपए शासन का बरबाद करने निकले हैं।
अब बताइए क्या यह जबरन आशीर्वाद यात्रा नहीं है और इसे धन की बर्बादी यात्रा कहां जाना उचित नहीं होगा

Sunday, August 5, 2018

जूझती पानी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से विधानसभा(117)लखनादोन..?,फिर भी इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत अभिनंदन करती है

       दबंग रिपेार्टर–रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
जूझती पानी,बेरोजगारी,भ्रष्‍टाचार से विधानसभा(117)लखनादोन..?
फिर भी इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्‍वागत अभिनंदन करती है
 दिनांक 07/08/2018 को शिवराज मामा की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन होने जा रहा है,जिनको जमीनी हकीकत शायद मालूम भी है कि नही या फिर अन्‍जान बनकर वैसे ही वाहवाही लूटने व चुनावी समय जनदीक आते ही इस तरह यात्रा निकाली जा रही है, यह तो उनके ही लोग या स्‍वयं ही जाने,पर अभी हम तो सिर्फ लखनादौन विधानसभा की बात करते है जो सेकडो वर्षो पुरानी यह लखनादौन तहसील आजादी के 70 साल बाद भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है जिसके सामने न जाने अनेको बार जो झूटे वादे किये बावजूद बहुत कुछ नही कर पायें, ओर जो बचा हुआ है या बन भी गया है वह भी आपके ही कुछ नुमांइदों के चलते भ्रष्‍टाचार की बली चढा हुआ है, यहां पर आज दिनांक तक न तो किसी भी तरह से युवाओं के लिये रोजगार से संबधित कोई व्‍यवस्‍था की गई है जिसके चलते यहां के शिक्षित युवा व मजदूर वर्ग पलायन करने को मजबूर हो रहे है,और न ही गांव गांव तक पीने के पानी की कोई बडी व्‍यवस्‍था हो पायी है जिसके चलते अनेको बार सडको का चकाजाम करने की नौवत तक आ चुकी ओर कई आंदोलन भी ग्रामीणों द्वारा हो चुके ,और जो भी कुछ होता है शासन की योजनाओ के अनुरूप वह भी आपके ही कुछ नुमांइदो द्वारा भ्रष्‍टाचार की बली भोली भाली जनता को चढाते हूये नजर आते है और आपकी ही योजनाओ का पलीता भी लगाते है जो आपके आने पर ही वाहवाही लूटने आपके समक्ष आने आतुर होते हुये नजर आने लगते है, परन्‍तु यहां की आदिवासी भोलीबाली जनता भी कुछ नही बोल पाने से उनका शोषण जो अनेको वर्षो से होता आ रहा और अब वही हाल बना हुआ है,यहां तो उसी तर्ज पर काम होता हुआ नजर आता है ,जैसे- अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भारी टका सेर खाजा,फिर भी लखनादौन विधानसभा की जनता इस जन आर्शीवाद यात्रा का हार्दिक हार्दिक वन्‍दन अभिनंदन करती है,फिर देखना यह भी है कि दिसम्‍बर 2018 के चुनाव मे मामाजी के वादे व नुमाइंदे ही कुछ नया कर पायेगे या लखनादौन विधानसभा की जनता द्वारा ही कितना अर्शीवाद मिलता है यह सब तो समय ही बतायेगा.....?


लखनादौन विधायक बाबा ने मुख्यमंत्री के आगमन होने पर लिखा पत्र


    दबंग रिपोटर - रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादौन विधायक बाबा ने मुख्यमंत्री के आगमन होने पर लिखा पत्र
: विधानसभा लखनादौन अंतर्गत क्षेत्र किसान एवं जनप्रतिनिधि द्वारा समय-समय पर शासन स्तर पर कि दिए गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से लेकर श्रीमान जी को अवगत कराया गया, किंतु क्षेत्र की मांग आज भी लंबित है क्षेत्रीय जनों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक मांग इस प्रकार रखी गई थी जो सिवनी जिले में इस वर्ष भी लगभग 15 से 20 दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्र किसानों को धान, मक्का,मूंग,उड़द आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं तथा आदिवासी बाहुल्य किसान सूखे की चपेट में है जिससे किसानों की जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है इससे जिले को सूखा प्रभावित किया जा कर सूखा घोषित किया जाए, सिवनी जिले को संभाग बनाया जाए,लखनादौन को जिला बनाया जाए, घंसौर को नगर परिषद बनाया जाए, धूमा को तहसील बनाया जाये,आदिवासियों को वन भूमि पटटो का वितरण शीघ्र कराया जाए,लखनादोन में कृषि महाविद्यालय खोला जावे, केदारपुर में वर्षा 2012 में श्रीमान जी की घोषणा अनूरूप पेयजल परियोजना द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जावेगी इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये ,भावंतर योजना के तहत किसानों की फसलो की लंबित राशि का भुगतान कराया जायेगा, फसल बीमा प्रकरणों का भुगतान तत्‍काल कराया जाये अल्‍पवर्षा सूखे के कारण किसान क्रेडिटधारी कृषकों के कर्ज माफ किए जाएं ा इस तरह अनेक जन हितेशी मांग  विधानसभा लखनादौन अंतर्गत अल्‍प वर्षा से प्रभावित ग्रामों में दल गठित किया जावे जिससे संबंधित हल्का पटवारियों से प्रभावित किसानों की फसल का सर्वे कराकर शासन स्तर पर राहत प्रदान कराने व क्षेत्रीय जनता की मांगों की पूर्ति कराई जाए


जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने किया जा रहा है कर्मचारी वर्ग को परेशान

 दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने किया जा रहा है कर्मचारी वर्ग को परेशान
 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवराज मामा की जन आशीर्वाद यात्रा लखनादौन विधानसभा के हाईस्कूल प्रांगण  में जो कार्यक्रम रखा गया है उस पर भीड़ तंत्र नहीं होने के चक्कर में ज्यादा मात्रा में जनसंख्या नहीं आने के संबंध में विभाग के समस्त कर्मचारी वर्ग व प्रशासनिक तंत्र को किया जा रहा परेशान जिससे समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ छोटे  स्तर की आशा कार्यकर्ताओ तक की महिलाएं को भी यह भी संदेश दिया गया है कि आप सभी अपनी विभागीय वेशभूषा में ना आकर सादी ड्रेस में आने  के लिए प्रेरित किया गया है और समस्त विभाग के कर्मचारियों को टारगेट भी दिया गया है कि कम से कम जितनी ज्यादा जनसंख्या आपके द्वारा आ सके व लाना भी जरूरी है मैं पूछना चाहता हूं शिवराज सिंह मामा जी से कि क्यों प्रशासनिक तंत्र को अपने कामकाज छोड़कर आपकी सेवा में लगाने को आप मजबूर कर रहे हैं आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है शिवराज मामा को जनता में अपना भरोसा नहीं जीत पाए और ना ही दिल में जगह बना पाए जिससे जनता आने में नाखुश है और देखा भी जा रहा है जहां से भी जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है अधिकतर क्षेत्रों में उनका विरोध होता हुआ नजर आ रहा है वैसे ही लखनादौन विधानसभा में तो कुछ ज्यादा ही देखने को मिल सकता है कि शिवराज मामा का कितना विरोध किया जाएगा ऐसी कौन सी वजह है जो रथयात्रा के रूट को चेंज कर उड़नखटोले में आने को मजबूर होना पड़ रहा है आखिर शिवराज मामा को अपने अधिकतर रास्ते के रूट को चेंज करने को मजबूर होना पड़ रहा है मामा जी भले ही कितने ही प्रयास व अपनी कवायद प्रशासनिक तंत्र को लेकर कर ले लेकिन जनता पर जो दिल में जगह बनाने के लिए जो जीतोड़ कवायद कर रहे हैं अभी तक नाकाम ही रहे यहां तो लखनादौन शहर में और विधानसभा स्तर में देखा गए कुछ लोगों ने तो विरोध प्रदर्शन के लिए अपना अपने स्तर पर ज्ञापन भी दे दिया है ओर कड़ा विरोध भी किया जाएगा जिसके चलते मामू चिंता में डुबकर अपनी यात्रा को सफल बनाने की कवायद में लगे हुए अब देखना है यह है कि 7 तारीख के कार्यक्रम में किश हद तक कितनी भीड़ जुटा सकते हैं क्या प्रशासनिक तंत्र की  मेहनत रंग लाएगी या उस पर भीड़ का अमला रहेगा व प्रशासनिक तंत्र का ही व कर्मचारियों के साथ कार्यकर्ताओ का जमावड़ा ही बना रहेगा । अब तो यह ही देखना है कि जो निःस्वार्थ आम जनता  ही 7 तारीख को कितनी दिखती है यह तो समय ही बताएगा ।
 इसके पूर्व में नगर पंचायत के चुनाव में मामू का आगमन हुआ था उस समय भी कोई खास भींड़ नहीं जुटा पाए थे और ना ही उन्होंने जनता का विश्वास और भरोसा जीत पाया जिसके कारण इन्हें एक छोटे से उपचुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा, फिर भी लखनादौन विधानसभा के जो खोखले वादे किए गए थे और जितने भी वादे किए थे अधिकतर उनको पूरा तो कर नहीं सके बावजूद भी दोबारा इसी लखनादौन  विधानसभा में आगमन हो रहा है जो अपनी जन यात्रा आशीर्वाद यात्रा लेकर  आगंतुक बन रहे है, शिवराज मामू और यहां की जनता को किस हद तक मामू बना पाने में सफल होंगे यह तो आगामी दिसम्बर 2018 के चुनाव में ही देखने को मिलेगा।


Friday, August 3, 2018

पं. सिरोलीपार मैं 2012-13 की अधूरी पड़ी रोड निर्माण पर ग्रामीणो ने लगाये आरोप

   दबंग रिपोर्टर - रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 9425815347
पं. सिरोलीपार मैं 2012-13 की अधूरी पड़ी रोड निर्माण पर ग्रामीणो ने लगाये आरोप
 लखनादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौली पार के ग्वारी टोला में निर्माण कार्य अधूरा पढ़ा हुआ है जो 2012-13 में निर्माण कार्य चालू  हुई रोड जो आज 2018 तक पूरी नहीं हो पाई जिससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है व इत्‍यादि परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस रोड निर्माण के लिये ग्राम सभा में प्रस्ताव भी करवाएं व CM हेल्पलाइन में भी शिकायत दिया जिसका शिकायत नंबर 5127395 जो 27/12/2018 को ग्रामीण द्वारा किया गया है लेकिन पंचायत की उदासीनता के कारण हम आदिवासियों के अधिकारों एवं शासन से मिल रही योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना इत्यादि का लाभ नहीं मिल पा रहा है इन्होंने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि हमारी पंचायत में अधूरी पड़ी रोड निर्माण का कार्य को पूरा किया जाए ा अब देखना है कि जिले के उच्च अधिकारी व जनपद पर बैठे उच्च अधिकारी किस हद तक इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हैं या ठंडे बस्ते की तरफ से भी कहीं कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाएगा
आरोप लगाने वाले ग्रामीण जन-
 रामसिंह मरावी, उत्तम सिंह, जितेंद्र,हमीरा,प्रकाश, दादूराम,वेद कुमार,नर्मदा,शिवराम,हीरामन, इत्यादि ग्रामीणो ने मिलकर पंचायत पर लगाए आरोप
 इनका कहना है -
ग्राम पंचायत में 600 मीटर के हिसाब से हुआ था जिसकी 11 सौ मीटर लंबाई हो चुकी है जितने का टीएस हुआ था उसके हिसाब से रोड का निर्माण हो चुका है ा
                               सचिव - बेनी सिंह पटेल 
 यह पूर्व में ही पुराने सरपंच के कार्यभार 2012-13 में रोड उनके हाथों की बनी हुई थी परन्‍तु  उन्होंने इसे पूरा नहीं कर पाया जो अभी तक अधूरी पड़ी हुई है पूरी राशि उन्हीं के पंचवर्षीय में भी निकाली गई थीा
                                       सरपंच -सुरेश उईके
यह रोड लगभग तीन लाख पैतालीस हजार की थी जो सुदूर सड़क योजना के तहत 2012-13 में बनी हुई थी जब तक की  5 साल पूरे नहीं हो जाते तब तक अधूरी ही पड़ी रह पाएगी 5 साल होने के बाद ही इसका काम पूरा किया जाएगा ा
                             रोजगार सहायक- विश्वनाथ पटेल


Thursday, August 2, 2018

ग्राम मढी में अनेक ज्वारी हुए गिरफ्तार

   दबंग रिपोर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
ग्राम मढी में अनेक ज्वारी हुए गिरफ्तार
लखनादौन नगर के थाना प्रभारी महादेव नागोतिया की सतर्कता के चलते जनपद पंचायत के अंतर्गत आदेगांव सेक्टर से ग्राम मढी में 16 लोगों की जुआरिओं की टीम को धर दबोचा, जिसमें थाना प्रभारी ने बडी कुशलता व सतर्कता के चलते उन्होंने तीन पार्टी बनायी जिन पर एक पार्टी स्‍वयं बने वहीं  दूसरे ओर SI चौहान जी व तीसरे पर वर्मा जी ने मिलकर जुआरियों के बीच अपना जाल बिछाया , उस जाल में लगभग 16 जुंआरी फस गये एवं सभी ज्वारी जो अनेक दिनों से खेलते आ रहे थे और इसी बात पर मग्‍न थे की यहां पर आज तक कोई भी पुलिस प्रशासन का महकमा आज तक नही आया ओर न ही इनकी गिरफतार कर पाये परन्‍त श्री मान नागोतिया जी के बिछाये हूये जाल में फस गये जिसमें उन ज्रआरियेा के पास से 3600 रूपये एवं 6 मोबाइल जप्‍त कर सभी जुआरियो को थाना लखनादौन लाया गया जिसमें प्रकरण 13 जुआं एक्‍ट के तहत धारा 151 का मामला पंजीबद्ध्‍ कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया
जिसमें निम्‍न जुआरी इस प्रकार है- राजेश कहार , बिट्टू चौधरी बडडू उर्फ ओमप्रकाश, बालाराम, प्रेमलाल रामकरण पटेल, सुखदेव कुशवाहा, दौलत लोधी, शरद उर्फ दशरथ,सत्येंद्र, देवलाल लोधी,नरेश वंशकार, शिवकुमार, नारायण चौधरी, नवल लोधी, इस तरह से जुए में लिप्त अनेकों युवाओं को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ा 

Wednesday, August 1, 2018

लखनादौन टीआई महादेव प्रसाद नागोतिया की सतर्कता के चलते जप्त हुए अनेको वाहन

   दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादौन टीआई महादेव प्रसाद नागोतिया की सतर्कता के चलते जप्त हुए अनेको वाहन
 लखनादोन थाना प्रभारी द्वारा अनेको वाहनों की जप्ती बनाकर न्यायालाय के समक्ष पेश किया गया , जिसमे देखा गया कि लखनादोन शहर पर चल रहे अवैधानिक व अनैतिक तौर पर वाहनों की आवाजाही की धमाचौकड़ी जैसी इत्यादी समस्याओ की निगरानी करते हुए नागोतिया ने की वाहनों पर त्वरित कड़ी करवाई , जो अभी बर्तमान में देखा गया कि बड़े वाहन ओवरलोड नगर में घूम रहे थे उन वाहनो प्रकरण क्रमांक 66/192 मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के तहत जप्त कर की कार्यवाही और न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा वही साई राम बसों पर भी प्रकरण क्रमांक  283 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर चालान पेश किया, उसी दौरान ओवरलोड 3 ट्रक पर भी जप्ती कर कार्यवाही की गई तत्पचात एक शराब पीकर ट्रैक्टर चालक पर भी त्वरित चलानी करवाई की गई,इस तरह से जप्त किया गया समस्त वाहनों को थाना लखनादौन में खड़ा किया गया आगे की कार्यवाई कर न्यायालाय  के समक्ष मामले को पेश किया जाएगा।।