Wednesday, September 2, 2020

जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के विरोध में यूथ विंग समर्पण युवा संगठन ने सौपा ज्ञापन


दबंंग रिपोर्टर - रंजीत पुरी गोस्वामी

सिवनी:- सिवनी जिले के साथ पूर्व से ही परायापन जताया गया है जिसमें सिवनी के विकास में अनेक बाधाएं उत्पन्न हुई हैं जिनका खामियाजा सिवनी की भोली भाली जनता को उठाना पड़ता है चर्चे में रहे इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भी काफी विवादों में घिरा रहता है क्योंकि विगत कई समय से जिला चिकित्सालय सिर्फ़ खानापूर्ति करते आ रहा है इसी तारतम्य में आज यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के सदस्यों द्वारा कचहरी चौक में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली जिसमें संगठन ने आज व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में  जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग जी  को ज्ञापन सौंपा एवं मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी जी को सिवनी जिला अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निज निवास पर स्पीड पोस्ट किया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई गई कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में की जा रही अनदेखी आमजनमानस के जीवन से खिलवाड़ करना है जिसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से संगठन अध्यक्ष आशीष माना ठाकुर ने बताया गया कि । वर्तमान में आई सी यू निर्माण होने के कारण आई सी यू वार्ड बंद है हार्ट के मरीजों के उपचार के लिए जब तक आ इ सी यू नहीं बन जाता  तब तक के लिए उसकी वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जानी चाहिए एवं हार्ट के मरीजों को रात में इमरजेंसी कक्ष में ही इसीजी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में वहां इसकी व्यवस्था है, लेकिन यह केवल वीआईपी लोगों को ही उपलब्ध कराई जाती है। जो कि समरसता के भाव में भेदभाव दर्शाता है इसीके साथ रात में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी है वह  चिकित्सक संबंधित मरीज के अस्पताल पहुंचने के बाद भी नहीं आते हैं। ऐसे चिकित्सकों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए । क्योंकि वह ज्यादा समय अपने प्राइवेट क्लिनिक में बिताते हैं , अस्पताल में सोनोग्राफी पांच माह से बंद है। अस्पताल प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। गरीब गर्भवती महिलाएं अस्पताल में सबसे अधिक परेशान हैं। गरीब गर्भवती महिलाएं बड़ी संख्या में उपचार के लिए महिला ओपीडी में आती है। हर बार उपचार के लिए अस्पताल में चिकित्साधिकारी बदल जाती है। जिससे मरीजों को काफी तकलीफ़ो का सामना करना पड़ता है निरंतर इस तरह की परेशानियों का सामना पीड़ित मरीजों। को करना पड़ रहा है जिला अस्पताल में थायराइड टेस्ट नहीं हो रहा है। महिलाओं में यह बीमारी सबसे अधिक होती है। गरीब महिलाओं को परेशानी होती है। जिला अस्पताल में यह टेस्ट सुनिश्चित किया जाना चाहिए   और साथ ही पूर्व से मरीजों के परिजनों के प्रति नर्सों का व्यवहार अभद्रता पूर्वक रहा है लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी स्टाफ नर्स के हौंसले बुलंद रहते हैं रात्रि के समय भी जो वार्ड बॉय अपनी ड्यूटी पर होते हैं उनके द्वारा भी कई बार मरीजों के परिजनों के साथ विवाद की इस्तिथियां पैदा हुई हैं क्योंकि वार्ड बॉय अधिकतर नशे की हालत में होते हैं इसके कारण कई बार हाथपाई जैसी घटनाएं जिला चिकित्सालय में आये दिन होती रहती है , एवंचिकित्सालय में व्हील चेयर की कमी से अस्वस्थ, बुजुर्ग, हार्ट पेशेंट जैसे मरीजों को असुविधा होती है इसकी संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए इसी तरह अस्पताल में बेड की कमी भी है बेड की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए , और जिला अस्पताल के कई वार्डों में पानी टपक रहा है जिससे बारिश के समय मरीजों को सोने में परेशानी होती है  इसीके साथ अस्पताल में बेहद जरूरी इको जांच की सुविधा भी नहीं है जिससे हार्ट पेशेंट को भटकना पड़ रहा है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए । संगठन द्वारा कड़े शब्दों में कहा गया कि वर्तमान समय मे मेल व फीमेल वार्ड में ही हार्ट के मरीजों का उपचार चक रहा है जो कि नियमानुसार सही नही है हार्ट के मरीजों के लिए अलग से वार्ड की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए । इसीके साथ जिला अस्पताल में मरीजों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है संगठन द्वारा जिला प्रशासन से अपील की जाती है कि त्वरित इस गंभीर विषयों पर अगर कार्यवाही नहीं कि गई तो संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा


Wednesday, April 22, 2020

लखनादौन पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर बांटे जा रहे राशन किट व भोजन पेकिट


दबंग रिपोर्टर - रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादौन पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर बांटे जा रहे राशन किट व भोजन पेकिट
सिवनी:- लखनादौन थाना निरीक्षक महादेव नागोतिया के सहयोग से लाकडाउन लगते ही गरीब,असहाय, व जरूरत मंद लोगो के बीच स्वयं  घर-घर पहुंच  राशन किट व भोजन के पैकेट लोगो के बीच आज भी निरंतर सेवाएं चल रही है,जिसमे कल ग्राम पंचायत बुड़वानी, पुन वारा में कंप्लीट राशन किट वितरित की गई,इसके पूर्व में भी आपको अवगत करा दे जैसे,लखनादौन के अनेकों वार्डो के साथ ग्रामीण क्षेत्र जैसे सारसडोल,बटका, मरहेटी, खैरनरा,सिरोलिपार, करनपुर, चुलगांव, सांगई, नांगन देवरी, जैसे इत्यादि अनेकों ग्रामों में दाल,चावल, आटा,तेल,नमक,साबुन,से बनी राशन किट घर पहुंच वितरित की गई,वहीं दूसरी ओर रोजाना सैकड़ों लोगो को भोजन के पैकेट भी महीने  महीने भर से राहगीरों व अन्य लोगों तक पहुंचाए जा रहे,इस तरह से निरन्तर विगत दिनों से पुलिस प्रशासन के सहयोग से सेवाएं चल रही है जिसका सहयोग करने पीड़ित मानव सेवा समिति, पत्रकार बन्धुओं व ग्रामीण के समाज सेवियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Wednesday, April 8, 2020

लखनादौन पुलिस प्रशासन की लॉक डाउन से लेकर अब तक की हुई बड़ी कार्यवाही*

दबंग रिपोर्टर - जर्नलिस्ट रंजीत पुरी गोस्वामी

*लखनादौन पुलिस प्रशासन की लॉक डाउन से लेकर अब तक की हुई बड़ी कार्यवाही*
समूचा भारत से लेकर लखनादौन थाना में भी लॉकडाउन के सख्त निर्देशों के वावजूद,पालन नहीं करने वालो पर 21 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक हुए अनेकों प्रकरण दर्ज,जिसमें - 151 के 9 प्रकरण, 107,116 के 24 प्रकरण,188 के 11 प्रकरण,9 - मोटरसाइकल,1 - ट्रक,1 - मोबाइल भी जप्त किया गया,जिसमे यह भी देखा गया कि लॉकडॉउन से लेकर अब तक की कार्यवाही में 7 अप्रैल को सबसे ज्यादा वाहनों कि जप्ती की गई,जिसमे मोटरसाइकिल वाहन नीरज झरिया का नया वाहन, पटेल - एमपी 22 एम 4988, मयाराम पिता रामकुमार - एमपी 50 बी ए 0786,राजेन्द्र यादव एमपी 22 एम 8285, वहीं दूसरी ओर शिवकुमार चौंबे का ट्रक - एमपी 09 एचएफ 4104,और  आबिद खान का एक मोबाइल फोन को जप्त कर कार्यवाई की गई,यह सभी प्रकरण धारा 144 , व 188 के उलग्घन पर कार्रवाई की गई, वही दूसरी थाना निरीक्षक के सख्त निर्देश है कि इसके बावजूद अन्य कोई भी लॉक डाउन के रहने के चलते नियमो का पालन नहीं करेगा,तो और भी सख्ती से आगे कार्य की जाएगी।

Sunday, March 29, 2020

सिर्फ बर्दी नहीं हमदर्दी भी,बना लखनादौन पुलिस प्रशासन*

सिर्फ बर्दी नहीं हमदर्दी भी,बना लखनादौन पुलिस प्रशासन*

*दबंग रिपोर्टर - जर्नलिस्ट रंजीत पुरी गोस्वामी*

हम रोज *रिपोर्ट - जर्नलिस्ट रंजीत पुरी गोस्वामी* रोज यही देखते हैं कि पुलिस को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खुद खतरा उठा कर आपको इस खतरे से बचाने के लिए पुलिस के अफसर अपने घर - परिवार को अकेला छोड़कर आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए सड़कों पर दिन रात डटे हुए हैं लेकिन जब पुलिस ने शक्ति की, तो कुछ लोगों को बड़ी समस्या हुई पुलिस  ने डंडे क्यों चलाएं, उठक बैठक क्यों लगवाए इत्यादि बातें सुनने में बड़ा ही अच्छा लगता है, कि पुलिस ने बहुत ज्यात्ती की , लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस प्रशासन करें तो क्या करें, जो लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं, हीरो गिरी दिखाना चाहते हैं, खतरे को समझने बिल्कुल तैयार नहीं है, जो लोग सिर्फ डंडे की भाषा समझते हैं उनका ,और क्या इलाज हो सकता है ,अगर पुलिस ने सख्ती नहीं की तो समझ लीजिए ऐसे लोग कभी नहीं मानेंगे और ऐसे लोगों की वजह से ही वायरस फेलेगा, फिर वही लोग जो आज पुलिस की आलोचना कर रहे हैं ,कहेंगे पुलिस ने शक्ति से काम नहीं किया ऐसे लोगों से हम यह कहना चाहते हैं कि, पुलिस का दूसरा रूप भी देख लीजिए जो बाहर से आ रहे मजबूर लोग ,मजबूरी बस मजदूरी करने बाहर गए ,आज वह पैदल चलने के लिए अपने गांव व शहर की ओर वापिस लौट रहे है, जिनके पास खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं होने के चलते लखनादौन पुलिस प्रशासन की ओर से सेनेटाइज से हाथ धुलवाते हुए,खाने - पीने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं,सभी को संक्रमण से बचने के उपायों के साथ भटकने वाले मजदूरों, राहगीरों को अपने ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए फरकस प्रयास किया जा रहा है ऐसी इत्यादि जनहित की बातों को ध्यान रखते हुए लखनादौन पुलिस प्रशासन के निरीक्षक महादेव प्रसाद नागोतिया द्वारा बनाई गई जनहित को ध्यान रखते हुए  पीड़ित मानव सेवा समिति बनाकर लोगों तक भोजन की व्यवस्थाएं अनेकों महीने से कराते हुए यह अच्छी पहल संचालित की गई जो रोजाना लखनादौन के शासकीय सिविल अस्पताल में सभी मरीजों व स्टाफ के कर्मचारियों को निः शुल्क नास्ता वितरित करते अा रही है ,वही टीम आज मिलकर पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए लखनादौन नगर ही नहीं बल्कि गांव-गांव तक जो भोजन से वंचित लोगों के पास भोजन लेकर घर घर पहुंच रही है,यहां के पुलिस प्रशासन का रवैया, वर्दी ही नहीं हमदर्दी का जीता जागता उदाहरण देखने को मिलेगा ।
*रिपोर्ट - जर्नलिस्ट रंजीत पुरी गोस्वामी*

Saturday, May 11, 2019

सरपंच - सचिव की बदनीयती के कारण,अब तक नही खुल सके एक भी प्याऊ,,

                                      दबंग रिपोर्टर-हरिशंकर यादव
गणेशगंज:-लखनादौन जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशगंज में सरपंच-सचिव की बदनीयती के चलते आज दिनांक एक भी प्याऊ नही खुल सके,जबकि इस क्षेत्र में सेकड़ो ग्रामो की जनता का यहां पर हर रोज आन-जाना हमेशा लग रहता है,ऐसी भीषण गर्मी में पानी की तलाश में क्षेत्र की जनता दर-दर पानी पीने को भटकती रहती है,जबकि क्षेत्र की जनता को इतना विश्वास तो था ही ,की गणेशगंज के जिम्मेदार सरपंच-सचिव ने तो 2 चार प्याउ खोलकर ठंडे मटके ज़रूर रखे होंगे,ऐसा सोचकर गणेशगंज के लोगो से पूछते है,कि भाई साहब यहां पर प्याऊ कहा मिलेगी,जहां हमे ठंडा पानी मिल सके,परन्तु जबाब में मिलता है कि प्याउ का ठंडा पानी तो बहुत दूर की बात है,यहां तो पीने के लिए पानी भी नही है,यह बात सुनकर ग्रामीण जन सरपंच -सचिव को कोशते हुए पानी की तलाश में आगे को निकल जाते है,जबकि सिवनी कलेक्टर ने स्पष्ठ निर्देश दिए गए है कि सार्वजनिक स्थलों पर प्राशनिक तौर पर प्याउँ की व्यवस्था की जाए ,ताकि जनता को ऐसी गर्मी में ठंडा पानी मिल सके,परन्तु जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रहती है,फिर भी अब देखना यह है कि यह जिम्मेदार कब तक जनता को पानी के लिए मोहताज करते रहेंगे,यह जांच का विषय है,फिर जनता भी समय आने पर कब तक इनको सबक सिखाएगी यह भी समय ही बताएंग,,?

Sunday, May 5, 2019

सरपंच-सचिव की मिलीभगत से लील गये पंचायत को


सरपंच-सचिव की मिलीभगत से लील गये पंचायत कोडकार भी नही मारी
दबंग रिपोर्टर- हरिशंकर यादव
 लखनादौन जनपद पंचायत के अन्‍तर्गत ग्राम पंचायत गणेशगंज में सरपंच- सचिव की मिलीभगत के चलते पंचायत को लील गये जहां उन्‍होने डकार लेना भी वाजिफ नही समझा, यदि इन दोनो के कारनामें उजागर कर दिये जाये तो इनकी करतूतो का पर्दाफास हो जायेगा, यह केवल गणेशगंज की भोली-भाली जनता को गुमराह करके मलाई खा रहे है ,यदि इनसे किसी भी प्रकार का कोई भी जबाब तलब करे तो उनको भी बहला-फुसलाकर गलत जबाब देते हुये शांत कर दिया जाता है,सही मायने में यदि इनकी जानकारी नियम के अनुरूप सूचना के अधिकार के तहत मांग ली जाये ओर न्‍यायापालिका के समक्ष इनके दस्‍तावेजो को पेश कर दिया जाये,तो इनकी भ्रष्‍टाचारी का आलम उजागर हो जायेगा,जबकि यह दोनो पैसो के हवस के पुजारियों को यह भी ज्ञात नही ि‍कि इस तरह के भ्रष्‍टाचार के मामले में लिप्‍त बिहार के पूर्व मुख्‍य मंत्री लालू प्रसाद यादव जैसे,जैल की हवा बुढापे में खा रहे, तो इनकी भी जनता के समक्ष क्‍या औकात है, जो इनकी करतूते को यदि धोखे से भी दस्‍तावेज मय कोर्ट के समक्ष जनयाचिका लगा दी जाये तो न जाने कितने वर्षो तक जैल की हवा खाते अपनी बची हुई उम्र की जिंदगी गुजारते हूये मिलेगें, वैसे भी इनके कारनामें को जल्‍द की हम खुलासा करेगें जो जनता का खून चूस चुके सरपंच-सचिवो को जेल का रास्‍ता हम दिखायेगे, सिर्फ समय का इन्‍जार करिये आगे होता है क्‍या ा    


लखनादौन सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कब करेगें सिवनी कलेक्‍टर, जहां अनेकों अनियतितायें को लेकर रहता है हमेशा सुर्खियों में


लखनादौन सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कब करेगें सिवनी कलेक्‍टर,
 जहां अनेकों अनियतितायें को लेकर रहता है हमेशा सुर्खियों में
दबंग रिपोर्टर –रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी -
        वैसे तो लखनादौन की आदिवासी बाहुल्‍य का एक मात्र सरकारी सिविल अस्‍पताल है जहां पर अनेंको पंचायतो से घिरा हुआ है, जहां अस्‍पताल की स्थिति विगत वर्षो से जस के तस बनी हुई है, यहां पर अनेको वर्षो से व्‍यस्‍थाओ को लेकर जनता भी काफी नाखुस नजर आ रही है,विगत वर्षो से इनकी अनियतितायें व अफसरशाही भी चरम पर मण्‍डरा रही है, जहां पर सूत्र की मानते हुये डाक्‍टरर्स की बात की जाये तो मनमर्जी से अपने हिसाब से आना-जाना, जब चाहे अस्‍पताल से नदारत रहना कोई नई बात नही होगी, परन्‍तु इन सबके बाबजूद जब डाक्‍टर्स अस्‍पताल पर नही आते तो उनको,उनके ही घरो पर इलाज करते देखना किसी से छिपा भी नही है और यदि किसी सी भी तरह आये तो डाक्‍टर्स के पास मोटी रकम अन्‍दूरूनी तौर पर पहुंचना यह आम बात हो गयी जबकि यह जानकारी विभाग के आला उच्‍चाधिकारियेां को होने के बावजूद किसी भी तरह की कोई कार्यवाई नही होना यहां की जनता अपने आपको ठगा महसूस करते हुये दुर्भाग्‍य ही समझती आ रही है,वही दूसरी सूत्रों की माने तो जिम्‍मेदार डाक्‍टर्स की घोर लापरवाही व कमजोरियां दबाये बैठी है,जिनको देख यहां की नर्से भी मनमुताबिक काम करते देख सकते जिनको फटकार लगाने किसी कि हिम्‍मत नही हो पाती,यहां मरीज तडप रहा है जो दिन भर अपने मोबाईल पर फेसबुक,वाटसअप, गेम खेलना, अपने हाथो पर मेहंदी लगाना इत्‍यादि सभी काम डूयटी पर ही रहने के वावजूद इस तरह से करते नजर आती रहती है, जिससे डाक्‍टर्स व नर्सो की मिलीभगत का दंस यहां की गरीब जनता भोगने को मजबूर हो रही है,चाहे मरीजो को पानी से लेकर साफ सफाई व दवाईयों तक की व्‍यस्‍था नही हो पाना जो अब तक समझ से परे है,परन्‍तु सिवनी के अतिसवेंदनशील व अतिशिक्षित कहे जाने वाले कलेक्‍टर प्रवीण सिंह जिले के अन्‍य जगहों पर तो औचक निरीक्षण लगातार करते दिख रहे, परन्‍तु इस लखनादोन नगर की और कब ध्‍यान देते हुये आयेगें,यहां की जनता ने काफी आस व उम्‍मीद लगायी बैठी है, ताकि लखनादोन शहर का भी विभागों में जांच करेगे तो कुछ तो परिवर्तन देखने को मिल सकेगा, यह तो समय ही बतायेगा ा

Thursday, May 2, 2019

ग्राम पंचायत खमरिया गोंसाई में मचा पानी का हाहाकार-जिम्‍मेदार दे रहे गोलमोल जबाब


ग्राम पंचायत खमरिया गोंसाई में मचा पानी का हाहाकार-जिम्‍मेदार दे रहे गोलमोल जबाब
दबंग रिपोर्टर रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खमरिया गोसाई में आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इस समय पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ग्रामीणजन कीचड का दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है,जिसके चलते ग्रामीण की जनता आक्रोशित हो गयी है, जबकि यहां पर शासन ने लाखों रूपये खर्च करके पाइप लाइन डलवाई गयी,जो लगभग पूरी भी हो चुकी है बावजूद अभी तक चालू होने पर क्‍यो आनाकानी हो रही यह बात समझ से परे है,जब इस बात की जानकारी जिम्‍मेदार अधिकारियों से बात संवाददाता द्वारा की गर्इ तो पीएचई के इंजीनियर खान ने गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि एमपीईबी की लेट लतीफी के कारण चालू होने पर देरी हो गयी है 2 दिन के अन्‍दर हो जायेगी,फिर इसके बाद लखनादोन के सीईओ कुसराम से बात हुई तो उन्‍हाने भी जल्‍द से जल्‍द सप्‍लाई चालू कराने की बात कही, जब इसी बात को लेकर एसडीएम अंकुर मेश्राम से बात पूछी गयी तो उन्‍होने भी यह कहा कि पानी को लेकर किसी भी तरह का समझोता नही होगा ग्रामीण जनो को जरूर पानी सप्‍लाई की जायेगी ,हमने जिम्‍म्‍ेदार अधिकारियो बात करी तो उन्‍होने 2-4 दिन के अन्‍दर चालू होने की बात कहा, इस तरह जिम्‍मेदार अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखते हुये गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि यह काम भी लगभग पूरा हो चुका है, अब 2-4 दिन के अन्‍दर ही पानी चालू हो जायेगा, ऐसा कहकर आश्‍वासन दिया गया,अब देखना यह कि आचार संहिता के लागू होने पर भी यह जिम्‍मेदार अधिकारी कितना सजग व संवेदनशील होते है, या फिर नेताओ की तर्ज पर भी अपने हर काम की जिम्‍मेदारी लेने के बाद इनकी भी बात चुनावी जुमलो की तरह ही रह जायेगी, फिर से ग्रामीणों को छलावा के अलावा और भी कुछ मिल पायेगा यह समय ही बतायेगा ा
इनका कहना है-
       एमपीईबी की लेट लतीफी के चक्‍कर में देरी हो गयी, अब जल्‍द की सप्‍लाई चालू कर दी जावेगी- पीएचई इंजीनियर A.W. खान
        ठीक है आपके द्वारा जानकारी मिली है,जो कि सप्‍लाई में देरी हो रही है, मै पंचायत को फोन करके बता देता हू कि पानी सप्‍लाई जल्‍द से जल्‍द चालू किया जायें –सीईओ आधारसिंह कुसराम

        एसडीओ और ईई से भी बात हुई है कि उन्‍होने कल ही वर्क आर्डर दिया है 2-4 दिन के अन्‍दर ही पानी चालू कर दिया जायेगा, और पानी को लेकर किसी भी तरह समझौता नही किया जायेगा, जल्‍द से सप्‍लाई चालू करने को निर्देशित कर दिया हॅू- एसडीएम अंकुर मेश्राम


Saturday, April 13, 2019

खेड़ापति मंदिर में होती हैं मनोकामनाएं पूरी :-इस वर्ष 86 कलश की स्थापना


दबंग रिपोर्टर * रंजीत पुरी गोस्वामी
खेड़ापति मंदिर में होती हैं मनोकामनाएं पूरी
इस वर्ष 86 कलश की स्थापना
सिवनी जिला नवरात्र क्षेत्र बड़ी धूमधाम से मनाते है सभी धर्म के लोगों का क्षेत्र में सहयोग रहता है और रामनवमी में शुक्रवारी चौक राम मंदिर से शोभायात्रा निकालकर पूरे शहर में भ्रमण करती है और सिवनी जिले के अंतर्गत बरघाट की आष्टा में और सिवनी नगर के अंतर्गत भैरोगंज कटंगी रोड काली मंदिर सिवनी जिले का हृदय स्थल के गाने वाला दुर्गा मंदिर काली चौक का काली मंदिर   बारापत्थर में मरहाई माता अंबेडकर वार्ड में दुर्गा मंदिर और पूरे सिवनी नगर में एकमात्र मंदिर खेरापति माता का मंदिर जो कस्तूरबा वार्ड मंगलपेट पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित मंदिर में विगत 30 से 35 वर्षों से जवारे का कार्यक्रम होता है बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी  मनोकामना लेकर आता है पूरी होती है और सब से आश्चर्य की बात यह है कि पूरे नगर पर मात्र खेरापति माता का मंदिर सिर्फ यही है और इस मंदिर में पूरे 12 से 12 महीने सुबह 8:30 बजे और रात्रि 9:00 बजे प्रतिदिन आरती होती है और  नवरात्रा क्षेत्र के चलते रोज शाम को कन्या भोजन के रूप में महाप्रसाद वितरण किया जाता है पूरे मोहल्ले वासियों इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं जैसे मानो यह 9 दिन पूरा मोहल्ला माता की सेवा में लगा रहता है इस वर्ष इस मंदिर में 86 कलश और एक खबर कलश रखी गई है और यह हर साल की तरह इस साल भी तीज के दिन  स्थापना की जाती है और विसर्जन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है अतः मंदिर की सभी समिति के सदस्यों और मोहल्ले वासियों का इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग रहता है

Sunday, April 7, 2019

लखनादौन सरकारी सिविल अस्‍पताल इन दिनों डॅाक्‍टरो एवं कार्यरत स्‍टॉफ की बजह से स्‍वयं ही बीमार है


vkpkj lafgrk ij pquko vk;ksx ds funsZ’ksk dh /kfTt;ka mMkrs gq;s cxSj lwfpr fd;s efgyk MWkDVj jgrh gS dbs fnuks rd unkjr& ch,evks lksyadh cus ewdn’kZd
    लखनादौन सरकारी सिविल अस्‍पताल इन दिनों डॅाक्‍टरो एवं कार्यरत स्‍टॉफ की बजह से स्‍वयं ही बीमार है जिसकी सर्जरी होना भी अति आवश्‍यक है,क्योंकि पिछले दिनों से हुई 2-3 घटनाओ से यह साबित भी हो गया है कि स्‍वास्थ्‍य  केन्‍द्र के पदस्‍थ डॅा. किसी भी उच्‍चाधिकारियों को कुछ भी नही समझते हो चाहे वो जिले मुखिया कलेक्टर ही क्‍यों न हो flfoy vLirky y[kuknkSu esa inLFk MkW- ohFkh tSu],oa MkW- dhfrZ ukanwydj dk nksuks gh le; ij ugh vkuk] fdlh Hkh le; os le; ?kj dks pys tkuk ]vkpkj lafgrk esa Hkh cXkSj vkosnu fn;s unkjr jgrs gq;s ?kj esa gh bykt djus es 'kqekj jguk]bl rjg ls gks jgh vfu;ferrkvks dks ysdj ejhtks dk vuSfrd rkSj ij ijs’kkfu;ks dk lkeuk djuk iM+ jgk gS]ftUgs etcwjh cl buds ikl gh tkdj bykt djokuk iMrk gS]ftlds pyrs turk esa vkdzks’k O;kIr gS]tufgr dks /;ku j[krs gq;s tc ehfM;k cU/kw vLikry iagqps dj loky fd;k rc y[kuknkSu vLirky ch,evks] Mk- ch,l] lksyadh us Hkh fdlh Hkh izdkj dk vodk’k i= ugh gksus dh ckr dgh] fQj LokLF; lfefr ds v/;{k ,lMh,e vqadj esJke us Hkh  dgk fd esjs ikl fdlh Hkh izdkj dk dskbZ vkosnu ugh vk;k vkSj u gh bl le; NqVVh nsus dk dksbZ ikoj gS fQj Hkh bl ckr dks xaHkhjrk ls ysrs gq;s dgk fd vHkh MkDVjksa bl fo"k; dks ysdj cSBd dj fu;Z.k fy;k tk;sxk]vkSj dk;ZokbZ fu;e vuq:Ik tkosxh] fQj tc bl laca/k dks ysdj ftyk vf/kdkjh ds lh esJke ls papkZ dh x;h rks mUgksus Hkh ;gk dgk fd ;fn fdlh dks vodk’k ysuk gks rks ch,evks dks i= fn;k tk;s fQj tc ,lMh,e egksn; }kjk mPpkf/kdkjh dks izsf"kr dh tkosxh tc mPpkf/kdkfj;ks dh vuqefr ds ckn gh vodk’k tkjh gks ldsxk ;fn bUgkus ,slk ugh fd;k rks dk;ZokbZ t:j dh tkosxh] tcfd pquko vk;ksx ds  Li"V funsZ’k gS fd vodk’k dks euethZ ds eqrkfcd dksbZ Hkh vf/kdkjh vodk’k ds fy;s funsZf’kr ugh djsxk fo’ks"k vkikydkyhu ifjLFkfr esa gh NqVVh nh tkosxh] ijUrq ckotwn budh euethZ ds eqrkfcd pquko vk;ksx ds fu;eks dh /kfTt;k mMkrs gq;s fu;eks dk ikyu ugh djuk ckotwn pquko vk;skx dk 'kkar jguk vkt fnukad rd dksbZ dk;ZokbZ ugh djuk le> ls ijs gS ] fQj ftys ds vfr mrd`"V dgs tkus okys flouh dysDVj vMkP;k th bl ckr dks laKku ysrs gq;s dksbZ dk;ZokbZ djsxs ;g le; gh crk;sxk A
budk dguk gS%&
     ;fn fdlh dks vodk’k ysuk gks rks ch,evks dks i= fn;k tk;s fQj tc  ch,evks],lMh,e egksn; }kjk mPpkf/kdkjh dks izsf"kr djsxk mlds ckn tc mPpkf/kdkfj;ks dh vuqefr ds ckn gh vodk’k tkjh gks ldsxk ;fn bUgkus ,slk ugh fd;k rks dk;ZokbZ t:j dh tkosxh]& ftyk esfMdy vf/kdkjh ds lh esJke
   esjs ikl fdlh Hkh izdkj dk dskbZ vkosnu ugh vk;k vkSj u gh bl le; NqVVh nsus dk dksbZ ikoj gS fQj Hkh bl ckr dks xaHkhjrk ls ysrs gq;s dgk fd vHkh MkDVjksa bl fo"k; dks ysdj cSBd dj fu;Z.k fy;k tk;sxk]vkSj dk;ZokbZ fu;e vuq:Ik tkosxh]& LokLF; lfefr ds v/;{k ,oa ,lMh,e vqadj esJke
 fdlh Hkh izdkj dk dksbZ vodk’k i= ugh gksus gS]& ch,evks- Mk- ch,l] lksyadh


Monday, February 11, 2019

अंतत: आरोपित शिक्षक पर हुई थाने में एफआईआर दर्ज.

   दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
अंतत: आरोपित शिक्षक पर हुई थाने में एफआईआर दर्ज.
  आज लखनादौन नगर का सबसे बडा शा.कन्या शाला स्कूल की शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसमें उक्त  जानकारी अनुसार बताया गया कि स्कूल का शिक्षक हीरा लाल साहू द्वारा सातवी कक्षा की स्कूली छात्राओ पर अश्लीकल हरकते करने का आरोप लगाया गया है और यह घटना एक बार ही नही बल्कि अनेको बार इस तरह से वह शिक्षक स्कूली छात्राओ से कृत्य कर चुका है, जिसको देख सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व लखनादौन नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्रे राय व उनकी पार्षदगण टीम एवं बच्चो  के अभिभावको ने इस बात इसकी पुष्टि स्कूली छात्राओ से संवाद करते हुये की,जिसे सही मानते हुये स्कूल की प्राचार्या सीता रेकवार का साथ लेते हुये लखनादौन थाने मे सभी ने मिलकर ऍफआईआर दर्ज करायी ,जबकि इस तरह की शिकायत अनेको बार भी आ चुकी थी फिर भी न जाने क्यों  स्कूली प्राचार्य ने मामले को दबाते हुये किसी भी तरह की कोई कार्यवाई नही की गयी, इसलिये यह शिक्षक अपनी हरकतो से बाज नही आया, हालाकि शिक्षक हीरा लाल साहू को कलेक्टर के आदेश अनुसार निलंबन की कार्यवाई भी कर दी गयी है ,परन्तु जब मीडिया को इस बात की जानकारी हुई तब आनन-फानन व सिवनी विधायक की सतर्कता के चलते तब कही जाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, अब देखते है स्कूली शिक्षक अपने बचाव में कितनी सत्ययता रखता है ओर कानूनी तौर पर क्या कार्यवाई होती है, अब यह पूरा मामला कोर्ट पर निर्भर होता है , यह तो समय ही बतायेगा ा 

इनका कहना है- 
     स्‍कुली छात्रओ से संवाद किया गया तो उन्‍होेने शिक्षक को ही गलत मानते हुये कहा ि‍कि इस ि‍शिक्षक  के प्रति कार्यवाई जरूर होनी चाहिये तो उनके बताये अनुसार ही हम प्राचार्य जी के साथ लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने आये हालांकि इस पर स्‍कुली विभाग और पुलिस प्रशासन जब संज्ञान नही लिया गया तो मै स्‍वयं ही इस बात की सत्‍यता को देखने आया और जब बात की पुष्टि हुई तो  तरह से क़त्‍य करने वाले शिक्षको पर सख्‍त से सख्‍त कार्यवाई भी होना जरूरी है - सिवनी विधायक- दिनेश् राय मुनमुन 
  

जब आठ दस बच्चियों से पुछा तो उन्‍हाेने बताया कि यह इस तरह की हरकत करते हे और पहले भी अनेको बार भी कर चुके है  जिस पर हम थाने आये है एफआईआर दर्ज करने -स्‍कुल  प्राचार्या- सीता रैकवार


निलम्‍बन तो कर ि‍दिया गया और यह घटना 3 बार भी हो चुकी है, परन्‍तु यदि एफआईआर नही होती तो आन्‍दोलन करने को बाध्‍य होते, परन्‍तु ऐसे ि‍शिक्षको पर कडी से कडी कार्यवाई होना जरूरी है - नगर पंचायत अध्‍यक्ष- जितेन्‍द्र  राय  


Friday, January 11, 2019

लखनादौन सहकारिता सीईओ सुभाष,कलेक्‍टर को जेब में रखता है

दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
लखनादौन सहकारिता सीईओ सुभाष, कलेक्‍टर को जेब में रखता है
लखनादौन:- मामला आदेगांव सहाकारिता सोसायटी का है जिस पर सोसायटी के सहकारिता विस्‍तार अधिकारी प्रभारी लखनादौन सहकारिता दबंग मेनेजर सुभाष बनवाले के सामने किसी की औकात नही यहां तक मालूम पडता है सिवनी कलेक्‍टर को भी जेब में रखता है ऐसा हम नही उनके सूत्र बताते है,जिसको किसी भी उच्‍चाधिकारी का खौफ जरा भी नही , इनकी दबंगाई इस कदर चरम पर छायी छुई है कि यहां का मौजूदा परेसान किसान किसी भी समस्‍या का निराकण करने को कहते है तो यदि किसान की हुई तातचीत की माने तो, इन मेनेजर द्वारा यह कहा जाता है कि मुझे मालूम है कि सोसायटी में बहुत ही अनियमितताये होती है ,हम बिंदास काम करने वाले आदमी है,बहुत काम कर चुके है हमे 34 साल की नौकरी करते हुये हो रही है, किस पर कार्यवाई होना है या क्‍येा नही हो रही यह सब मालूम है हमे, और आपको जहां भी लगे वहां हमारी शिकायत कर दो अर्थात कुछ नही होने वाला है, ऐसे अनेको किसान आते जाते रहते है लेकिन हम जैसे अधिकारी न आते न जाते है भले उच्‍चाधिकारी भी अनेको आये और चले गये, मतलब की हम बिंन्‍दास किसानो का माल खाते रहेंगे और जेब गर्म होती रहेगी, इस तरह के करतूते सीईओ साहब की अफशाही हावी होते हुये नजर आ रही है,जिसके चलते किसानो के साथ अभद्रता पूर्वक व्‍यवहार किया जा रहा है एंव अभी पिछले सत्र आदेगांव सहकारी समिति मे भी 14,91,658 रूपये की राशि गबन का मामला उजागर भी हुआ जिसकी रिकवरी नही होने पर भी जिला अधिकारी जीपी कुसरे द्वारा एफआईआर भी दर्ज संतोष श्रीवास के विरूद्ध करने का आदेशित भी किया गया, इस तरह अनेको अनियतिताये व किसानो की पेमेन्‍ट की समस्‍या भी चरम पर पहुंच चुकी है,इनकी दबंग अफसरशाही इस कदर हावी हो चुकी है उसी तर्ज पर कि- ’चित भी मेरा पट भी मेंरा-अंटा मेरे बाप का’ ऐसे सेकडो उच्‍चाधिकारी आये और चले गये मेरा आज तक कोई भी कुछ नही बिगाड सका,वही दूसरी और जब मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी ली गई तो पल्‍डा झाडते हुये अधिकारी सीईओ सुभाष ने सारी बातो को नकार दिया,फिर भी हम मीडिया के माध्‍यमो द्वारा नवागत सिवनी कलेक्‍टर से अपील करते है कि ऐसे दबंग अफसरो की कार्यप्रणाली की जांच कर उचित कार्यवाई की जाये ताकि भविष्‍य में ऐसे अधिकारी जनता के लिये नुकदायक न होने पाये ा
इनका कहना है-
   मेरे द्वारा किसी भी तरह से किसानो के प्रति कोई अभद्रता नही की गई, यह सभी आरोप निराधार लगाये जा रहे- सीईओ सुभाष वनवाले
यदि इस तरह से कोई भी गतिविधिया होती है तो जरूर कार्यवाई की जावेगी, और हमने कल ही एक लिखित पत्र भी एफआईआर दर्ज करने को आदेशित भी कर दिया गया है-जिला अधिकारी जीपी कुसरे

Monday, December 31, 2018

लखनादोन नगर के टेलेन्‍टेड युवा चाय बेचने को मजबूर


      दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन नगर के टेलेन्‍टेड युवा चाय बेचने को मजबूर
     वैसे तो देखा जाये लखनादोन के युवाओ के साथ हमेशा से कुठारघात ही होता रहा है जहां एक और देखा जाये तो सरकारे कितनी आयी और चली गई लेकिन यहां की जनता और युवाओ के प्रति हमेशा से बडी-बडी व लुभावनी बाते करते हुये अपनी सरकार बनाकर राजगद्दी को हासिल तो कर लेते है, ओर उनके द्वारा चिन्हित किये गये विधायक या सांसद को साथ लेते हुये सरकार तो बना लेते है परन्‍तु आज दिनांक तक यहां के युवाओ के लिये दूर-दूर तक किसी ने नही सोचा, चाहे मौजूदा शासन हो या प्रशासन सभी ने इन युवाओ का शोषण व कुटारघाट करने के अलावा कुछ नही किया इनसे आज दिनांक तक किसी भी नेता ने यह नही पूछा कि यहां के युवाओ के लिये सबसे ज्‍यादा किस जीच की जरूरत हे और इनकी जरूरी मांगे क्‍या है, आज लखनादौन नगर में भी नजर घुमाकर देखेगे तो ऐसे ढेरो टेलेन्‍डेट युवा रोड पर या पढलिखकर अनेको प्रकार की डिग्रियो का गट़ठा बना लिया है फिर भी डिग्रीधारियों के रोजगार या टेलेन्‍टेड युवाओ के लिये किसी भी प्रकार का मंच या प्रोत्‍साहित करने जैसी अनेको प्रकार की किसी तरह से कोई सुविधाये न देना, यहां का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है,
        यदि किसी तरह की कोई भी जरा सी सुविधाये भी मिल जायेगी तो यहां का टेलेन्‍टेड युवा भी काफी हद तक लखनादौन नगर का नाम रोशन कर सकता है, वेसा ही एक युवा जैसा चित्र में दिखाया गया है, इसकी टेलेन्‍डेट भरी दास्‍तान है जिसको नगर के युवा अन्‍दाज के नाम से मसहूर सुरेश तिवारी जैसे अनेको युवा जिसके सामने अनेको प्रकार की खूबिया भी दिखती हुई नजर आती है चाहे दूसरो की फेमस आवाज की डुप्लिकेशन से हो या गाने व डांस करने जैसी अनेको कलाओ की हो, परन्‍तु दुर्भाग्‍य ही कहा जाये,जो यहा का मौजूदा शासन या प्रशासन ने इस और ध्‍यान न देते हुये इस तरह के टेलेन्‍टेड युवाओ के लिये आज दिनांक तक कुछ भी नही सोचा जिसके चलते रोड पर चाये बेचने को भी मजबूर हो रहे है, और यहां के मौजूदा नेताओ व प्रशासन को अपने टेलेन्‍ट से चिडाते हुये नजर आ रहे है,जनहित को ध्‍यान रखते हुये हम मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियो व प्रशासनिक अधिकारियो से इस और भी ध्‍यान आकर्षित करना चाहेगे कि इन टेलेन्‍टेड युवाओ लिये भी कुछ विशेस योजना नि:शुल्‍क राशि पर लागू करें, ताकि लखनादौन नगर भी एक अलग पहचान बना सके