Wednesday, April 8, 2020

लखनादौन पुलिस प्रशासन की लॉक डाउन से लेकर अब तक की हुई बड़ी कार्यवाही*

दबंग रिपोर्टर - जर्नलिस्ट रंजीत पुरी गोस्वामी

*लखनादौन पुलिस प्रशासन की लॉक डाउन से लेकर अब तक की हुई बड़ी कार्यवाही*
समूचा भारत से लेकर लखनादौन थाना में भी लॉकडाउन के सख्त निर्देशों के वावजूद,पालन नहीं करने वालो पर 21 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक हुए अनेकों प्रकरण दर्ज,जिसमें - 151 के 9 प्रकरण, 107,116 के 24 प्रकरण,188 के 11 प्रकरण,9 - मोटरसाइकल,1 - ट्रक,1 - मोबाइल भी जप्त किया गया,जिसमे यह भी देखा गया कि लॉकडॉउन से लेकर अब तक की कार्यवाही में 7 अप्रैल को सबसे ज्यादा वाहनों कि जप्ती की गई,जिसमे मोटरसाइकिल वाहन नीरज झरिया का नया वाहन, पटेल - एमपी 22 एम 4988, मयाराम पिता रामकुमार - एमपी 50 बी ए 0786,राजेन्द्र यादव एमपी 22 एम 8285, वहीं दूसरी ओर शिवकुमार चौंबे का ट्रक - एमपी 09 एचएफ 4104,और  आबिद खान का एक मोबाइल फोन को जप्त कर कार्यवाई की गई,यह सभी प्रकरण धारा 144 , व 188 के उलग्घन पर कार्रवाई की गई, वही दूसरी थाना निरीक्षक के सख्त निर्देश है कि इसके बावजूद अन्य कोई भी लॉक डाउन के रहने के चलते नियमो का पालन नहीं करेगा,तो और भी सख्ती से आगे कार्य की जाएगी।

No comments:

Post a Comment