Saturday, May 11, 2019

सरपंच - सचिव की बदनीयती के कारण,अब तक नही खुल सके एक भी प्याऊ,,

                                      दबंग रिपोर्टर-हरिशंकर यादव
गणेशगंज:-लखनादौन जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशगंज में सरपंच-सचिव की बदनीयती के चलते आज दिनांक एक भी प्याऊ नही खुल सके,जबकि इस क्षेत्र में सेकड़ो ग्रामो की जनता का यहां पर हर रोज आन-जाना हमेशा लग रहता है,ऐसी भीषण गर्मी में पानी की तलाश में क्षेत्र की जनता दर-दर पानी पीने को भटकती रहती है,जबकि क्षेत्र की जनता को इतना विश्वास तो था ही ,की गणेशगंज के जिम्मेदार सरपंच-सचिव ने तो 2 चार प्याउ खोलकर ठंडे मटके ज़रूर रखे होंगे,ऐसा सोचकर गणेशगंज के लोगो से पूछते है,कि भाई साहब यहां पर प्याऊ कहा मिलेगी,जहां हमे ठंडा पानी मिल सके,परन्तु जबाब में मिलता है कि प्याउ का ठंडा पानी तो बहुत दूर की बात है,यहां तो पीने के लिए पानी भी नही है,यह बात सुनकर ग्रामीण जन सरपंच -सचिव को कोशते हुए पानी की तलाश में आगे को निकल जाते है,जबकि सिवनी कलेक्टर ने स्पष्ठ निर्देश दिए गए है कि सार्वजनिक स्थलों पर प्राशनिक तौर पर प्याउँ की व्यवस्था की जाए ,ताकि जनता को ऐसी गर्मी में ठंडा पानी मिल सके,परन्तु जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रहती है,फिर भी अब देखना यह है कि यह जिम्मेदार कब तक जनता को पानी के लिए मोहताज करते रहेंगे,यह जांच का विषय है,फिर जनता भी समय आने पर कब तक इनको सबक सिखाएगी यह भी समय ही बताएंग,,?

Sunday, May 5, 2019

सरपंच-सचिव की मिलीभगत से लील गये पंचायत को


सरपंच-सचिव की मिलीभगत से लील गये पंचायत कोडकार भी नही मारी
दबंग रिपोर्टर- हरिशंकर यादव
 लखनादौन जनपद पंचायत के अन्‍तर्गत ग्राम पंचायत गणेशगंज में सरपंच- सचिव की मिलीभगत के चलते पंचायत को लील गये जहां उन्‍होने डकार लेना भी वाजिफ नही समझा, यदि इन दोनो के कारनामें उजागर कर दिये जाये तो इनकी करतूतो का पर्दाफास हो जायेगा, यह केवल गणेशगंज की भोली-भाली जनता को गुमराह करके मलाई खा रहे है ,यदि इनसे किसी भी प्रकार का कोई भी जबाब तलब करे तो उनको भी बहला-फुसलाकर गलत जबाब देते हुये शांत कर दिया जाता है,सही मायने में यदि इनकी जानकारी नियम के अनुरूप सूचना के अधिकार के तहत मांग ली जाये ओर न्‍यायापालिका के समक्ष इनके दस्‍तावेजो को पेश कर दिया जाये,तो इनकी भ्रष्‍टाचारी का आलम उजागर हो जायेगा,जबकि यह दोनो पैसो के हवस के पुजारियों को यह भी ज्ञात नही ि‍कि इस तरह के भ्रष्‍टाचार के मामले में लिप्‍त बिहार के पूर्व मुख्‍य मंत्री लालू प्रसाद यादव जैसे,जैल की हवा बुढापे में खा रहे, तो इनकी भी जनता के समक्ष क्‍या औकात है, जो इनकी करतूते को यदि धोखे से भी दस्‍तावेज मय कोर्ट के समक्ष जनयाचिका लगा दी जाये तो न जाने कितने वर्षो तक जैल की हवा खाते अपनी बची हुई उम्र की जिंदगी गुजारते हूये मिलेगें, वैसे भी इनके कारनामें को जल्‍द की हम खुलासा करेगें जो जनता का खून चूस चुके सरपंच-सचिवो को जेल का रास्‍ता हम दिखायेगे, सिर्फ समय का इन्‍जार करिये आगे होता है क्‍या ा    


लखनादौन सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कब करेगें सिवनी कलेक्‍टर, जहां अनेकों अनियतितायें को लेकर रहता है हमेशा सुर्खियों में


लखनादौन सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कब करेगें सिवनी कलेक्‍टर,
 जहां अनेकों अनियतितायें को लेकर रहता है हमेशा सुर्खियों में
दबंग रिपोर्टर –रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी -
        वैसे तो लखनादौन की आदिवासी बाहुल्‍य का एक मात्र सरकारी सिविल अस्‍पताल है जहां पर अनेंको पंचायतो से घिरा हुआ है, जहां अस्‍पताल की स्थिति विगत वर्षो से जस के तस बनी हुई है, यहां पर अनेको वर्षो से व्‍यस्‍थाओ को लेकर जनता भी काफी नाखुस नजर आ रही है,विगत वर्षो से इनकी अनियतितायें व अफसरशाही भी चरम पर मण्‍डरा रही है, जहां पर सूत्र की मानते हुये डाक्‍टरर्स की बात की जाये तो मनमर्जी से अपने हिसाब से आना-जाना, जब चाहे अस्‍पताल से नदारत रहना कोई नई बात नही होगी, परन्‍तु इन सबके बाबजूद जब डाक्‍टर्स अस्‍पताल पर नही आते तो उनको,उनके ही घरो पर इलाज करते देखना किसी से छिपा भी नही है और यदि किसी सी भी तरह आये तो डाक्‍टर्स के पास मोटी रकम अन्‍दूरूनी तौर पर पहुंचना यह आम बात हो गयी जबकि यह जानकारी विभाग के आला उच्‍चाधिकारियेां को होने के बावजूद किसी भी तरह की कोई कार्यवाई नही होना यहां की जनता अपने आपको ठगा महसूस करते हुये दुर्भाग्‍य ही समझती आ रही है,वही दूसरी सूत्रों की माने तो जिम्‍मेदार डाक्‍टर्स की घोर लापरवाही व कमजोरियां दबाये बैठी है,जिनको देख यहां की नर्से भी मनमुताबिक काम करते देख सकते जिनको फटकार लगाने किसी कि हिम्‍मत नही हो पाती,यहां मरीज तडप रहा है जो दिन भर अपने मोबाईल पर फेसबुक,वाटसअप, गेम खेलना, अपने हाथो पर मेहंदी लगाना इत्‍यादि सभी काम डूयटी पर ही रहने के वावजूद इस तरह से करते नजर आती रहती है, जिससे डाक्‍टर्स व नर्सो की मिलीभगत का दंस यहां की गरीब जनता भोगने को मजबूर हो रही है,चाहे मरीजो को पानी से लेकर साफ सफाई व दवाईयों तक की व्‍यस्‍था नही हो पाना जो अब तक समझ से परे है,परन्‍तु सिवनी के अतिसवेंदनशील व अतिशिक्षित कहे जाने वाले कलेक्‍टर प्रवीण सिंह जिले के अन्‍य जगहों पर तो औचक निरीक्षण लगातार करते दिख रहे, परन्‍तु इस लखनादोन नगर की और कब ध्‍यान देते हुये आयेगें,यहां की जनता ने काफी आस व उम्‍मीद लगायी बैठी है, ताकि लखनादोन शहर का भी विभागों में जांच करेगे तो कुछ तो परिवर्तन देखने को मिल सकेगा, यह तो समय ही बतायेगा ा

Thursday, May 2, 2019

ग्राम पंचायत खमरिया गोंसाई में मचा पानी का हाहाकार-जिम्‍मेदार दे रहे गोलमोल जबाब


ग्राम पंचायत खमरिया गोंसाई में मचा पानी का हाहाकार-जिम्‍मेदार दे रहे गोलमोल जबाब
दबंग रिपोर्टर रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खमरिया गोसाई में आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इस समय पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ग्रामीणजन कीचड का दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है,जिसके चलते ग्रामीण की जनता आक्रोशित हो गयी है, जबकि यहां पर शासन ने लाखों रूपये खर्च करके पाइप लाइन डलवाई गयी,जो लगभग पूरी भी हो चुकी है बावजूद अभी तक चालू होने पर क्‍यो आनाकानी हो रही यह बात समझ से परे है,जब इस बात की जानकारी जिम्‍मेदार अधिकारियों से बात संवाददाता द्वारा की गर्इ तो पीएचई के इंजीनियर खान ने गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि एमपीईबी की लेट लतीफी के कारण चालू होने पर देरी हो गयी है 2 दिन के अन्‍दर हो जायेगी,फिर इसके बाद लखनादोन के सीईओ कुसराम से बात हुई तो उन्‍हाने भी जल्‍द से जल्‍द सप्‍लाई चालू कराने की बात कही, जब इसी बात को लेकर एसडीएम अंकुर मेश्राम से बात पूछी गयी तो उन्‍होने भी यह कहा कि पानी को लेकर किसी भी तरह का समझोता नही होगा ग्रामीण जनो को जरूर पानी सप्‍लाई की जायेगी ,हमने जिम्‍म्‍ेदार अधिकारियो बात करी तो उन्‍होने 2-4 दिन के अन्‍दर चालू होने की बात कहा, इस तरह जिम्‍मेदार अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय रखते हुये गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि यह काम भी लगभग पूरा हो चुका है, अब 2-4 दिन के अन्‍दर ही पानी चालू हो जायेगा, ऐसा कहकर आश्‍वासन दिया गया,अब देखना यह कि आचार संहिता के लागू होने पर भी यह जिम्‍मेदार अधिकारी कितना सजग व संवेदनशील होते है, या फिर नेताओ की तर्ज पर भी अपने हर काम की जिम्‍मेदारी लेने के बाद इनकी भी बात चुनावी जुमलो की तरह ही रह जायेगी, फिर से ग्रामीणों को छलावा के अलावा और भी कुछ मिल पायेगा यह समय ही बतायेगा ा
इनका कहना है-
       एमपीईबी की लेट लतीफी के चक्‍कर में देरी हो गयी, अब जल्‍द की सप्‍लाई चालू कर दी जावेगी- पीएचई इंजीनियर A.W. खान
        ठीक है आपके द्वारा जानकारी मिली है,जो कि सप्‍लाई में देरी हो रही है, मै पंचायत को फोन करके बता देता हू कि पानी सप्‍लाई जल्‍द से जल्‍द चालू किया जायें –सीईओ आधारसिंह कुसराम

        एसडीओ और ईई से भी बात हुई है कि उन्‍होने कल ही वर्क आर्डर दिया है 2-4 दिन के अन्‍दर ही पानी चालू कर दिया जायेगा, और पानी को लेकर किसी भी तरह समझौता नही किया जायेगा, जल्‍द से सप्‍लाई चालू करने को निर्देशित कर दिया हॅू- एसडीएम अंकुर मेश्राम