सरपंच-सचिव की मिलीभगत से लील गये पंचायत को- डकार भी नही मारी
दबंग रिपोर्टर-
हरिशंकर यादव
लखनादौन जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गणेशगंज में सरपंच- सचिव की
मिलीभगत के चलते पंचायत को लील गये जहां उन्होने डकार लेना भी वाजिफ नही समझा,
यदि इन दोनो के कारनामें उजागर कर दिये जाये तो इनकी करतूतो का पर्दाफास हो
जायेगा, यह केवल गणेशगंज की भोली-भाली जनता को गुमराह करके मलाई खा रहे है ,यदि
इनसे किसी भी प्रकार का कोई भी जबाब तलब करे तो उनको भी बहला-फुसलाकर गलत जबाब
देते हुये शांत कर दिया जाता है,सही मायने में यदि इनकी जानकारी नियम के अनुरूप
सूचना के अधिकार के तहत मांग ली जाये ओर न्यायापालिका के समक्ष इनके दस्तावेजो
को पेश कर दिया जाये,तो इनकी भ्रष्टाचारी का आलम उजागर हो जायेगा,जबकि यह दोनो पैसो
के हवस के पुजारियों को यह भी ज्ञात नही िकि इस तरह के भ्रष्टाचार के मामले में
लिप्त बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव जैसे,जैल की हवा बुढापे में
खा रहे, तो इनकी भी जनता के समक्ष क्या औकात है, जो इनकी करतूते को यदि धोखे से भी दस्तावेज
मय कोर्ट के समक्ष जनयाचिका लगा दी जाये तो न जाने कितने वर्षो तक जैल की हवा खाते
अपनी बची हुई उम्र की जिंदगी गुजारते हूये मिलेगें, वैसे भी इनके कारनामें को जल्द की हम
खुलासा करेगें जो जनता का खून चूस चुके सरपंच-सचिवो को जेल का रास्ता हम दिखायेगे,
सिर्फ समय का इन्जार करिये आगे होता है क्या ा
No comments:
Post a Comment