Thursday, March 29, 2018

सकल दिगंबर जैन समाज लखनादोन ने महावीर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई




     दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
                                             सकल दिगंबर जैन समाज लखनादोन ने महावीर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई,
लखनादौन शहर का भ्रमण कर गााजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से महावीर जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज लखनादौन ने आज महावीर जयंती पर प्रातः प्रभात फेरी करते हुये भगवान महावीर का अभिषेक एवं भंडारा तथा शासकीय अस्पताल मिशन अस्पताल उप जेल मैं फल का वितरण किया गया दोपहर को भगवान महावीर की शोभा यात्रा एवं घट घट यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग भगवान महावीर के जयकारों के साथ सफेद वस्त्र और महिलाएं पिले वस्त्र में रहेंगी इसके बाद दोपहर में नगर में विराजमान महाराज श्री द्वारा भगवान महावीर जयंती पर महाराज जी के प्रबचन का आयोजन हुआ जो  इस समय लखनादौन में मुनि श्री श्रेयांस सागर के साथ एक एलक ओर छुल्लक जी नगर में धर्म  देशना दे  कर रहे हैं जिससे समाज में धर्म का माहौल बना हुआ है ा फल वितरण मौजूद प्रमोद भारती, संजय , देदेन्द्र चौधरी  डाली जैन,पराग ,पारुल, प्रेम आनंद ,जेलर अभय बर्मा जी के साथ समस्‍त्‍ा अमला की उपस्थिति रही ा

No comments:

Post a Comment