सिवनी जिला की समस्त आशा एवं सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं ने
मिलकर लखनादौन तहसील में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दी
चेतावनी,,
(दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी)
लखनादौन के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन में
आशा एवं आशा सहयोगी संगठन द्वारा 22/032018 से 28/3/ 2018 तक हड़ताल पर
रहते हुए दिनांक 28/03/ 2018 को हमारी मांगों
को लेकर रैली निकालकर मुखयमंत्री को ज्ञापन लखनादोन एसडीएम को सौपा गया, आशा कार्यकर्ताओ का यह भी कहना है कि , एक दिन हमारे अच्छे दिन आएंगे लेकिन न बराबर भी
सरकार ने हमारी दुख भरी गुहार नहीं सुनी पर अब सुनना होगा हमारी मांगे पूरी करना
होगा, जीने लाइक वेतन मांग रहे
हैं एवं कर्मचारी का दर्जा देना होगा, जिसमें समाज में हमारी रेगुलर एक पहचान हो ा और माह फरवरी 2018 का हम सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी का
वेतन भुगतान जल्द किया जावे।
आशा एवं आशा
सहयोगी के हित में मांग पत्र यह है कि ,वर्तमान समय में आशा एवं आशा सहयोगी का वेतन ना के बराबर है इतना कम वेतन में
हमारा एवं हमारे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है काफी समस्याओं का सामना
करना पड़ता है हमें अपना कम वेतन प्रदान करना हमारे साथ अन्याय होकर हमारा शोषण हो
रहा है इसलिए न्याय हित में हमारी निम्न मांगों की पूर्ति की जाना हमारा लक्ष्य है
,आशा सहयोगी का वेतन 15000 किया जावे ,आशा कार्यकर्ता का वेतन 10000 किया जावे स्वास्थ्य विभाग में नियमितीकरण किया जा कर स्वास्थ्य कर्मचारी
घोषित किया जाए ,आशा एवं आशा
सहयोगी के हॉस्पिटल में मरीज बच्चों को लाने पर बैठने एवं रात्रि में विश्राम करने
की व्यवस्था की जाए, कार्य के दौरान
किसी आशा एवं आशा सहयोगी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो इसके
लिए आकस्मिक भत्ता प्रदान की व्यवस्था की जाए ,आशा सहयोगी को 30 दिन का भुगतान किया जाए ।
आशा कार्यकर्ताओं
के समर्थन देने कांग्रेस के मंडी अध्यक्ष दीपक निगम, विधायक प्रतिनिधि सूरज पारासर , इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समर्थन किया , वही दूसरी ओर बीजेपी के नेताओ ने चुप्पी साधे
हुए नजर आए,।।।।
🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶
No comments:
Post a Comment