Saturday, June 30, 2018

सिवनी पहुंची मंदसौर की आग

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
सिवनी पहुंची मंदसौर की आग
मंदसौर में हुए नाबालिग से हुए कुकृत के खिलाफ अब सिवनी में भी रोष दिखाई देने लगा हैं . श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना सिवनी इकाई ने आरोपी की जल्द से जल्द फांसी की मांग की हैं , आज सिवनी नगर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना टीम ने जिला कलेक्टर को मंदसौर में  हुए  बच्ची से बलात्कार के मामले में ज्ञापन सौंपा एवं आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं जिले की हर तहसील में ज्ञापन सौंपा गया  जहा पर
 शुभम सिंह राजपूत   (नगर अध्यक्ष) ,  रितेश भारद्वाज (नगर महामंत्री ),अभय सिंह परिहार नगर (महासचिव युवा कार्यकारिणी )शुभम ठाकुर ( नगर महामंत्री  यु.का  ) अन्य करनी सैनिक मौजूद रहे . करनी सेना क जिलाध्यक्ष जसविन्द्र भारद्वाज के अनुशार यदि अपराधी को सजा नहीं होती हैं तो करनी सेना पुरे जिले में प्रदर्शन करेगी

Friday, June 29, 2018

स्कूल संचालको ने नही माने ये नियम तो पड़ेगा महंगा

स्कूल संचालको ने नही माने ये नियम तो पड़ेगा महंगा

दबंग रिपोर्टर -रंजीत पुरी गोस्वामी
शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्राईमरी/उच्च प्राईमरी के विद्यालय संचालित है जनपद में कतिपय ऐसे संस्थान संचालित है, जिनको किसी भी मान्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त नही है। कुछ ऐसे विद्यालय भी है जो अपने विद्यालय में मान्यता के विपरीत अमान्य वर्ग/विषय का संचालन कर रहे है उक्त अमान्य विद्यालय/वर्ग/विषय को तत्काल प्रभाव से बन्द करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये जा चुके है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत अमान्य विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक बन्द ना करने की स्थित में रू0 1,00,000,00 तथा उसके पश्चात रू0 10,000,00/प्रतिदिन के हिसाब अनाधिकृत छात्र का प्रवेश लिया जाना अनियमित एवं अवैध होगा।
उक्त विज्ञप्ति के माध्यम से अमान्य विद्यालय/कक्षायें संचालित करने वाले प्रबंधक को निर्देशित किया जाता है कि ऐसे समस्त विद्यालय/कक्षाओं का संचालन दिनांक 30 जून,2018 तक प्रत्येक दशा में बंद करना सुनिश्चित करें। दिनांक 02.07.2018 को जनपद में अमान्य विद्यालय/अमान्य  कक्षायें/अमान्य विषय का संचालन पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त अमान्य विद्यालय के प्रबंधक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हुए प्राथमिकी दर्ज कराकर विद्यालय भवन को सीज कराया जायेगा तथा ऐसे अमान्य विद्यालयो की दीवारों पर पेन्ट से ‘‘यह विद्यालय मान्यता विहीन है। जन मानस इस विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेशित न करायें अथवा इस विद्यालय में अमुक विषय/अमुक कक्षाओं की मान्यता नही है‘‘ अंकित कराया जायेगा तथा ऐसे विद्यालयों की सूची सार्वजनिक स्थानो पर प्रचारित व चस्पा करायी जायेगी।

Tuesday, June 26, 2018

आम आदमी पार्टी ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची

  दबंग रिपोर्टर – रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
            आम आदमी पार्टी ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची बहुप्रतीक्षित सूची में 20 विधानसभाओं पर तय किए उम्मीदवार, 6 जुलाई को दूसरी सूची, 15 जुलाई को इंदौर आएंगे अरविंद केजरीवाल,

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में जारी हुई सूची, पूर्व आईपीएस, गांधीवादी, किसान नेता से युवा और जमीनी कार्यकर्ता प्रत्याशियों में शामिल,

भोपाल, 26 जून। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गांधी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित सूची में 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। इनमें बिजावर से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, अमर पाटन से पार्टी के रीवा जोन सचिव जितेंद्र चौरसिया, गोटेगांव से पूर्व आईपीएस और पार्टी के होशंगाबाद लोकसभा प्रभारी महेश प्रसाद चौधरी, सीहोर से राष्ट्रीय स्तर के धावक और पार्टी के जिला सचिव कृष्णा पाल सिंह बघेल, नीमच से पार्टी के मंदसौर लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल, सेवड़ा से पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता परिणीता राजे उर्फ बेटी राजा समेत 20 नाम शामिल हैं। पहली सूची में पूर्व आईपीएस, गांधीवादी, किसान नेता, युवा और जमीनी कार्यकर्ता शामिल हैं। (सभी प्रत्याशियों का परिचय संलग्न है) 
पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची 6 जुलाई को ग्वालियर में जारी की जाएगी। 

पार्टी ने बिछिया से अशोक शाह धुर्वे, निवाड़ी से गोपाल सिंह ठाकुर, ग्वालियर दक्षिण से दिलीप मिश्रा, ग्वालियर 15 से कुलदीप बाथम, भोपाल उत्तर से जुबेर खान, सीधी से राम विशाल विश्वकर्मा, पथरिया से चंद्रमोहन गुरु, चितरंगी से अवधेश सिंह, छिंदवाड़ा से अनिमेष पांडे, कसरावद से शैलेश चौबे, लांझी से हीरालाल पांचे, घोड़ा डोंगरी से मुकेश अखंडे, बड़ा मलहरा से जगदीश सिंह और जतारा से रामदीन अहिरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के साथ ही उनका परिचय प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। 

इससे पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में व्यवस्था बदलने की जो शुरुआत की है, उसे मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा और इसी क्रम में आज 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने लूट और भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनाई है, उसके कारण प्रदेश में हर ओर समस्याएं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली, सड़क, पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है। आज आम आदमी इन दोनों ही पार्टियों से त्रस्त हो चुका है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहा है। 
पत्रकार वार्ता में आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई की शुरुआत कर रही है। इसके बाद 6 जुलाई को ग्वालियर में पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इंदौर में विशाल आम सभा होगी।

आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियो की प्रथम सूची व याेग्‍यता


1)-  नाम-अमित भटनागर
विधानसभा- बिजावर
उम्र- 37 वर्ष
शिक्षा- BSC, MA

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक व बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी है,
ये अन्ना आंदोलन कर प्रारम्भ से ही जुड़े रहे है और आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेम्बर है।
गांधीवादी आदर्शो के अनुयायी है और राष्ट्रीय युवा संगठन के मध्यप्रदेश संयोजक रहे है व राष्ट्रीय युवा संगठन के लोकतंत्र बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे है ।

बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी के संगठन एवं गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाया व कई धरने-प्रदर्शन सहित अनिश्चितकलिन अनशन व पदयात्राएं भी निकाली है ।


2)-  नाम- जितेंद्र चौरसिया
विधानसभा- अमरपाटन
उम्र-38
शिक्षा-MBA
पिछले 11 वर्षों से एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में देश-विदेश में नौकरी कर रहे थे, फिर पार्टी के लिए अपनी नौकरी छोड़ पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय हो गए, अभी रीवा ज़ोन के सचिव व अमरपाटन विधानसभा के प्रभारी है ।

अभी हाल ही में अमरपाटन में विद्यालय के सामने शराब दुकान खोलने के विरोध मे आंदोलन किया जिसमें गिरफ्तारी भी हुई ।

3)-  नाम- महेश प्रसाद चौधरी
विधानसभा-गोटेगांव (अनुसूचित जाति)
उम्र-67
शिक्षा-MA
IPS अधिकारी रहे है, DIG के पद से सेवानिवृत्त,
वर्तमान में पार्टी के होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा के प्रभारी है ।
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला प्रभारी भी है व दलित चेतना के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़ लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे है ।


4)-  नाम- कृष्णपाल सिंह बघेल
विधानसभा- सिहोर
उम्र-38 वर्ष
शिक्षा- B.E (इलेक्ट्रिकल)
पार्टी के गठन से ही निरंतर पार्टी के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे है,वर्तमान में पार्टी के सिहोर विधानसभा प्रभारी व सिहोर जिला सचिव है ।
पार्टी के इतर भी लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है ।

ये राष्ट्रीय स्तर के धावक है, प्रदेश स्तरीय मिनी मेरेथन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तृतीय स्थान रहा था।

5)-  नाम-नवीन अग्रवाल
विधानसभा-नीमच
उम्र- 45
शिक्षा- B.E मेकैनिकल
पार्टी  में नीमच-मन्दसौर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
अन्ना आंदोलन से लेकर पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे है, अपने नेतृत्व में नीमच टोलनाके पर रोजाना हो रहे सेकड़ो करोड़ के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया व जेल भी गए, उसके उपरांत कानूनी लड़ाई लड़ते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से इस टोलनाके पर स्टे भी लिया ।
नीमच शहर में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों से जुड़ाव है और निरंतर शहर में सामाजिक गतिविधियों का नेतृत्व करते रहते है ।

6)- नाम- परिणीता राजे
विधानसभा-सेवड़ा
उम्र-38
शिक्षा-MA
दतिया राजघराने से आती है, दतिया में इन्हें लोग राजकुमारी बेटी राजा भी कहते है, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता है व सेवड़ा विधानसभा की प्रभारी है
इन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय में शिक्षक के तौर भी कार्य किया है ।
महिला सशक्तिकरण के लिए गतिविधियां संचालित करती है ।

7)- नाम- अशोक शाह धुर्वे
विधानसभा- बिछिया (अनुसूचित जनजाति)
उम्र- 36 वर्ष
पार्टी में बिछिया विधानसभा के प्रभारी व मंडला जिले के सहसंयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
पूर्व में अपने गाँव के सरपंच रहे है और वर्तमान में जनपद सदस्य है,
पार्टी के गठन से ही मंडला जिले में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी रही है, अभी भोपाल में किसानी व बिजली के मुद्दे पर प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल जी के साथ 6 दिनों का अनशन भी किया था ।
महाकौशल क्षेत्र में पार्टी के मजबूत आदिवासी नेता है ।


8)- नाम-एडवोकेट गोपाल सिंह ठाकुर
विधानसभा-निवाड़ी
उम्र-49
शिक्षा- MSC,LLB

अन्ना आंदोलन से लेकर पार्टी के सभी आन्दोलनों एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई । वर्तमान में पार्टी के टीकमगढ़ जिला संयोजक एवं निवाड़ी विधानसभा प्रभारी है ।

बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा नामक सामाजिक संगठन के साथ जुड़कर 15 साल जनता के लिए संघर्ष किया है ।


9)-  नाम-दिलीप मिश्रा
विधानसभा-ग्वालियर दक्षिण
उम्र-41 वर्ष
शिक्षा-LLB
पार्टी में भिंड-दतिया लोकसभा के प्रभारी रहे है व वर्तमान में ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा के प्रभारी है ।

इनके द्वारा "मातृ स्मृति सेवा संस्थान" नामक एक संस्था का संचालन किया जाता है जिसके तहत पिछले 8 वर्षों से ये अपने घर पर ही एक अस्पताल खोलकर गरीबों का निशुल्क उपचार व उन्हें दवाइयां मोहैया कराते है ।


10)-  नाम-कुलदीप बाथम
विधानसभा-ग्वालियर 15
उम्र-38
शिक्षा-MSC
पार्टी में ग्वालियर जिले के सहसंयोजक व ग्वालियर 15 विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है, पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका रहती है एवं मांझी समाज व कुछ अन्य OBC संगठनों में इनका जुड़ाव है व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते है ।


11)-  नाम- जुबेर खान
विधानसभा- भोपाल उत्तर
उम्र-44
आम आदमी पार्टी उत्तर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिला संयोजक प्रचार प्रसार समिति
भोपाल गैस पीड़ितों के लिए काम कर रही संस्था "Public Social Welfare Society" के सचिव रहे है एवं लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है ।


12)-  नाम- रामविशाल विश्वकर्मा
विधानसभा-सीधी
उम्र-57 वर्ष
भारतीय सेना से निवृत्ति हुए, उसके बाद पार्टी के गठन से ही पार्टी में सक्रिय रहें है, अभी पार्टी में रीवा ज़ोन के सहप्रभारी व सीधी-सिंगरौली लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
इनके नेतृत्व में पार्टी ने सीधी- सिंगरौली क्षेत्र में कई आंदोलन किए है । पुलिस प्रशाशन के भष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए एक आंदोलन में जेल में भी रहे है ।

13)-  नाम-एडवोकेट चंद्रमोहन गुरु
विधानसभा-पथरिया
उम्र-62
शिक्षा- BSC,LLB

पार्टी के गठन से ही पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता है, वर्तमान में दमोह विधानसभा के प्रभारी है ।
क्षेत्र के लोगो के आपसी विवाद सरलता से सुलझाना, लोगो को स्वास्थ्य, शिक्षा, शिक्षा एवं अन्य समस्याओ मे मदद करने के लिए क्षेत्र में चर्चित है ।


14)-  नाम-अवधेश सिंह
विधानसभा- चितरंगी (अनुसूचित जनजाति)
उम्र- 28
पार्टी में चितरंगी विधानसभा के प्रभारी की जिम्मेदार है,
चितरंगी में पार्टी की ओर से पिछले दिनों किसानों एवं आदिवासियों की जमीन के लिए आंदोलन में 4 दिन जेल में भी रहे, निर्दलीय जनपद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके है ।
पार्टी के एक मजबूत आदिवासी नेता है ।



15)-  नाम- अनिमेष पांडे
विधानसभा- छिड़वाड़ा
उम्र-49
शिक्षा- BSC
पार्टी में छिंदवाड़ा लोकसभा के प्रभारी के रुप में कार्यरत है एवं पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी है ।
पार्टी के आंदोलन व अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागेदारी रहती है व छिंदवाड़ा में पार्टी संगठन के कार्य को मजबूती से आगे बढ़ा रहे है ।


16)-  नाम-शैलेश चौबे
विधानसभा-कसरावद
उम्र-44 वर्ष
शिक्षा-BA
पूर्व में अपने गाँव के सरपंच रहे है व वर्तमान में इनकी पत्नी जनपद सदस्य है ।
पार्टी के खरगोन-बड़वानी के लोकसभा प्रभारी है व इससे पूर्व आप किसान संगठन के प्रदेश संयोजक भी रहे है ।
निमाड़ क्षेत्र में किसानों एवं मजदूरों के लिए लगातर लड़ाई लड़ते रहे है ।


17)-  नाम- हीरालाल पांचे
विधानसभा- लांजी
उम्र-53 वर्ष
वर्तमान में पार्टी के लांजी विधानसभा प्रभारी है,
पार्टी के सभी आंदोलनों में सक्रिय रहते है व लांजी विधानसभा में संगठन के कार्य को बहुत मजबूती से आगे बढ़ाया है ।


18)-  नाम-मुकेश अखंडे
विधानसभा-घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति)
उम्र-32 वर्ष
घोड़ाडोंगरी विधानसभा के सह संगठन प्रभारी है, इससे पूर्व आप युवा शक्ति के विधानसभा प्रभारी भी रहें है । घोड़ाडोंगरी में संगठन निर्माण व पार्टी की गतिविधियों में इनकी अहम भूमिका है ।
विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ जुड़ाव रहा है व उनके साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है ।


19)-   नाम-जगदीश सिंह
विधानसभा- बड़ा मलहरा
उम्र-56
लंबे समय से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहें है, बड़ामलहरा क्षेत्र में एक लोकप्रिय किसान नेता के रूप से स्थापित है ।
वर्तमान में आप किसान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व मुख्य संगठन में बड़ामलहरा विधानसभा के प्रभारी है,


20)-  नाम- रामदीन अहिरवार
विधानसभा-जतारा। (अनुसूचित जाति)
उम्र-38 वर्ष
पार्टी के गठन से ही टीकमगढ़ जिले में व विशेषकर जतारा विधानसभा में पार्टी की गतिविधियों में इनकी सक्रिय भागीदारी रही है व पार्टी के बैनर तले कई आंदोलन व प्रदर्शन भी किये है ।
वर्तमान में पार्टी के जतारा विधानसभा प्रभारी है ।

Thursday, June 21, 2018

शासन की योजना 181 को पलीता लगाते जिले के प्रशासनिक अधिकारी

      दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
शासन की पहल 181 को पलीता लगाते सिवनी जिले के प्रशासनिक अधिकारी जो कि  शासन और नागरिकों के मध्य केवल एक फोन का फासला है प्रदेश की जनता को CM हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित जानकारी और होगा शिकायतों का त्वरित समाधान, सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण एवं दूरगामी पहल होगी, ऐसा सोच समझकर ,नेक विचार करते हुए शासन ने जनता को सौगात के रूप में दिया, लेकिन बदले में बैठे जिले के उच्चाधिकाि‍रियों के सहयोग से, शासन नेे क्रमश: एल1,एल2,एल3,एल4 के रूप में बांटा, जिससे किसी भी तरह से परेसान हिग्राहियो का उचचाधिरियो द्वारा  कही न कही निराकरण कर पाये, जिसे शासन ने 181 हेल्पलाइन लागू किया ,परंतु इस सिवनी जिले में बैठे उच्च अधिकारी ही शासन की योजनाओं को पलीता लगाते हुए नजर आते हैं जो बैठे दबंग दलाल वह कुछ नेताओं की आड़ पर चल रहे अवैधानिक व्यापार, अनैतिक गैर कानूनी ढंग से जनता का शोषण कर रहे है,जिससे परेशान हितग्राही यह सोचकर शिकायत करते है कि शायद कुछ निराकरण मिल जाये परन्तु अनेको शिकायताे का तो कोई निराकरण मिलते हुए दूर दूर तक नजर नही आता और उसका अंत में यही होता है कि उस शिकायत को शिकायतकर्ता से बिना पूछे ही बंद कर दी जाती है वैसा ही मामला एक उदाहरण के रूप में दिया जा रहा है वैसे तो मामले अनेक है , जिसकी शिकायत पहले अनेको महीने तक चली ,उसके बाद स्‍वत: ही बंद कर दी गई, जब हितग्राही द्वारा स्वयं दोबारा फोन किया गया ,कि बिना पूछे ही शिकायत को व निराकरण करे ही क्यों बंद कर दिया गया तो दोबारा उसी शिकायत को फॉरवर्ड करते हुए नए नंबर  6091282 रंजीत गोस्वामी के नाम से पुनः जनरेट कर दिया जाता है परंतु आज दिनांक तक उस शिकायत पर भी महीनों बीत जाने के बाद भी कोई जवाब व निराकरण नहीं हुआ ,जिससे यह स्पष्ट होता भी है कि इस अनैतिक काम को जिले में बैठे आला अधिकारी जानते हुए भी और दोनों की मिलीभगत से नागपांथ का गेम खेलते हुए हितग्राही के साथ-साथ शासन की योजनाओं का भी मजाक बनाकर रख दिया है जिससे जनता का भरोसा भी जिले बैठे उच्चाधिकारियो से उठते हुए नजर आने लगा, बेचारी भोली बाली जनता अब भगवान भरोसे ही आस लगाए हुए है।

उपजेल लखनादोन में साथ 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज !!

     दबंग रिपोर्टर– रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादौन उपजेल में योग दिवस के अवसर पर कैदी सीख रहे हें योग ,जो कि मुख्‍यत: योग दिवस पर दिनांक 14 जून से 22 जून तक उपजेल लखनादौन में 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण के दौरान कैदियो को जेलर अभय बर्मा की देख रेख में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 6  बजे तक रोजाना 1घंटे तक प्रशिक्षक राम कुमार खंगार ओर घनश्याम भलीपाल के द्वारा प्राणायम, अलोम -विलोम, शीर्ष आसन , कपालभारती,  शवासन ओर अन्य योग का अभ्यास कराया जा रहा हें ओर खास बात भी है कि सेंट्रल जेल जबलपुर के अलावा उसी संभाग के अंतर्गत आने वाली  लखनादोन की उपजेल में लगातार विगत वर्षों से जेलर अभय वर्मा के मार्गदर्शन से निरंतर योगाभ्यास कराया जाता रहा है जो कि प्रतिदिन आधा घण्टे जरूर किया जाता रहा,जिसमें बर्तमान की स्थिति देखा जाये तो -यहां की उपजेल में लगभग 123 बंदी हें जो विभिन्न प्रकरणों में बंद है जिसमें बंदी भी योग अभ्यास में उत्साह से भाग ले रहे है केदियौ के अनुसार सुबह की शुरुवात योग व्यायाम से होने से पूरा दिन वे खुद को ताजगी एवं आनंदित महसूस करते है ! व्यायाम के साथ बंदियों को प्रतिदिन पौष्टिक आहार ओर दूध का वितरण किया जा रहा है ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके!!

Friday, June 15, 2018

लखनादोन ब्लॉक के धनककड़ी सेक्टर के किसानों ने किया एनएच-7 का चकाजाम

   दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन ब्लॉक के धनककड़ी सेक्टर के किसानों ने किया एनएच-7 का चकाजाम *
सिवनी जिले के लखनादौन ब्लॉक 
धनक्कड़ी सेक्टर के किसानों ने किया एनएच-7 पर चकाजाम, जो कि किसान संघर्ष समिति के किसानों ने धनक्कड़ी क्षेत्र के 102 गांव के किसानों ने मिलकर NH -7 ग्राम पंचायत मकरझिर के सामने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें आवाजाही पूर्णता बंद रही, पुलिस प्रशासन धूमा एवं लखनादोन के समस्त अमला लखनादोन तहसीलदार चौरसिया जी, एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नवीन जैन एवं धूमा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे एवं समस्त पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को समझाईएस देने का पुरजोर कोशिश में लगे रहे समस्त किसानों को शांत करने  नाकाम साबित हुये, इन किसानों की मूलतः मांग नहर निकलने की है जो विगत वर्षों से मांग चली आ रही है आज तक किसी प्रशासन व शासन ने इनकी सुनवाई न करते हुए इनकी बातों को अनदेखा किया जिसे देखकर परेसान किसान मजबूर बस एनएच-7 का चक्का जाम कर जन आंदोलन का रूप दिया गया जो कि किसान संघर्ष समिति गठित कर एक विशाल आंदोलन के रूप में उभरते हुए दिखाई दिया , परन्तु इसी बीच पुलिस प्रशासन, किसानों के सामने बौने साबित होते हुए भी नजर आए, जिससे आवाजाही में घण्टो जाम लगने से  ज्यादातर लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा,ओर NH- 7 पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण तय बंद ! दोनों तरफ लगी हें वाहनों की  लंबी कतार घण्टो तक लगी रही,,,


Tuesday, June 5, 2018

शासकीय आईटीआई लखनादोन के नवीन भवन का लोकार्पण मंडला सांसद ने किया

  दबंग रिपोर्टर* रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
शासकीय आईटीआई लखनादोन के नवीन भवन का लोकार्पण मंडला सांसद ने किया,,
              दिनांक 04/06/2018  दिन सोमवार को माननीय सांसद मंडला श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लखनादौन के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया,शासकीय आईटीआई का प्रारंभ 2011 में एक व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन से हुआ था तब इसका संचालन समनापुर स्थित मंगलवार में किराए के भवन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात 2012 में नया व्यवसाय कोपा,बेल्‍डर,  प्रारंभ किया गया 2012 से शासकीय आईटीआई का संचालन जगह की कमी के कारण सरस्वती विद्या मंदिर भवन रानीताल फिल्टर प्लांट लखनादौन में होने लगा सितंबर 2017 में नवीन शासकीय आईटीआई भवन ग्राम बम्‍होणी में बन जाने के पश्चात शासकीय आईटीआई नवीन भवन में स्थानांतरित हो गया, वर्तमान में शासकीय आईटीआई  नवीन भवन में स्‍थानांतरित हो गई, जो कि बर्ततान मे अभी तीन व्‍यवसाय कोपा, वेल्‍डर , इलेक्‍ट़्रीश्यिन संचालित है जो कि वर्तमान में कुल 157 परीक्षार्थी संस्थान में प्रशिक्षणरत है, वर्ष्‍ 2018 से नवीन व्‍यवसाय फिटर प्रारंभ हो जायेगा ओर बाद में दो नये व्‍यवसाय खोलने की भी कार्ययोजना है आईटीआई के प्राचार्य श्री डीएस कुशराम जी ने    अधिकारियों कर्मचारियों एव्ं समस्त जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियो को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ा