दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन ब्लॉक के धनककड़ी सेक्टर के किसानों ने किया एनएच-7 का चकाजाम *
सिवनी जिले के लखनादौन ब्लॉक
धनक्कड़ी सेक्टर के किसानों ने किया एनएच-7 पर चकाजाम, जो कि किसान संघर्ष समिति के किसानों ने धनक्कड़ी क्षेत्र के 102 गांव के किसानों ने मिलकर NH -7 ग्राम पंचायत मकरझिर के सामने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें आवाजाही पूर्णता बंद रही, पुलिस प्रशासन धूमा एवं लखनादोन के समस्त अमला लखनादोन तहसीलदार चौरसिया जी, एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नवीन जैन एवं धूमा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे एवं समस्त पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को समझाईएस देने का पुरजोर कोशिश में लगे रहे समस्त किसानों को शांत करने नाकाम साबित हुये, इन किसानों की मूलतः मांग नहर निकलने की है जो विगत वर्षों से मांग चली आ रही है आज तक किसी प्रशासन व शासन ने इनकी सुनवाई न करते हुए इनकी बातों को अनदेखा किया जिसे देखकर परेसान किसान मजबूर बस एनएच-7 का चक्का जाम कर जन आंदोलन का रूप दिया गया जो कि किसान संघर्ष समिति गठित कर एक विशाल आंदोलन के रूप में उभरते हुए दिखाई दिया , परन्तु इसी बीच पुलिस प्रशासन, किसानों के सामने बौने साबित होते हुए भी नजर आए, जिससे आवाजाही में घण्टो जाम लगने से ज्यादातर लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा,ओर NH- 7 पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण तय बंद ! दोनों तरफ लगी हें वाहनों की लंबी कतार घण्टो तक लगी रही,,,
No comments:
Post a Comment