Wednesday, May 30, 2018

शिवराज सरकार की शव यात्रा निकालेंगे प्रदेश के 23 हजार युवा रोजगार सहायक

शिवराज सरकार की शव यात्रा निकालेंगे प्रदेश के 23 हजार युवा रोजगार सहायक
  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
शिवराज सरकार को ललकारा रोजगार सहायकों ने  ऐसा प्रतीत होता है इस संविधान में जनता ने जिसे चुनकर पहुंचाया एक जन प्रतिनिधि के नाते कि हमारे प्रदेश की बागडोर किसी एक ईमानदार को सौंप दो जो पूरे प्रदेश को सेवक के रूप में संविधान के नियम का पालन करते हुए राज्य की सुचारु रुप से संचालित करें और राज्य के हर एक नागरिक की समस्याओं को सुनकर उसे संविधान में नियम के अनुरूप लागू करें आज यहां एक गांव नहीं पूरा शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की प्रत्येक जिलों के हर एक ग्राम पंचायत का हर एक आदमी का रिकॉर्ड रखने वाला युवा आज इतना मजबूर हो गया है कि उसे भी अनशन करने की जरूरत पड़ी और सरकार से उसके हक की लड़ाई लड़ने को विगत दिनों से अनशन पर बैठने को मजबूर हुआ और जो लगातार इतने दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से अनशन हो रहा परंतु शिवराज सरकार क्यों मौन साधी हुई है आखिर क्यों नहीं सुन रही इन युवाओं की बातें आज मांगे पूरी करने के लिए आखिर शिवराज सामने क्यों नहीं आ पा रहे हैं इन युवाओं का सामना करने व समक्ष आने में किस बात से कतरा रहे हैं क्या इस लोकतंत्र में अपनी जायज़ मांगों को लेकर अनशन में बैठने का हक भी नहीं है और जब बैठें युवा है मजबूरी में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है औरअब  तो इन युवाओं ने यह ऐलान भी कर दिया पूरे प्रदेश की शासन को व प्रशासन को, की शिवराज सरकार मर चुकी है युवाओं की बातें अब तक नहीं सुन पा रहे हैं और मजबूर हो रहे हैं इस शासन की शव यात्रा निकालने के लिए आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई क्या तानाशाही या राजतंत्र फिर से वही आ गया ,जिसे 70 बरसों पहले ही इस प्रजातंत्र ने लोकतंत्र लाया था आज फिर उन्होंने खुला ऐलान किया शिवराज सरकार के खिलाफ में और लिखित में दिया कि शासन की शव यात्रा निकाली जाएगी और अब उग्र आंदोलन किया जाएगा ओर पूरे प्रदेश के रोजगार सहायक मिलकर 23 हजार युवाये मुंडन कर ,मटकी फोड़ते हुए शव यात्रा शासन की निकाली जाएगी और आने वाले समय में भूख हड़ताल करके अनशन जारी रखेंगे जब तक मांगे पूरी ना हो जाए।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त कर की कड़ी कार्यवाई

       दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त कर की कड़ी कार्यवाई--
आबकारी विभाग ने कड़ी कार्यवाई करते हुए जप्त की मंडला की अवैध शराब खमरिया गोसाई में ,उक्त जानकारी अनुसार बताया गया कि बसंत कुमार रजक पिता पन्नालाल रजक खमरिया गोसाई के द्वारा जिला मंडला की देसी प्लेन अवैध रूप से विक्रय की जा रही थी जिसे खमरिया गोसाई में बसन्त कुमार रजक को रंगे हाथ धर दबोचा जिसमें सहायक जिलाधिकारी सिवनी प्रणय श्रीवास्तव एवं लखनादौन के साथ वीरेंद्र तिवारी गोविंद राय, इंद्र कुमार जी इत्यादि टीम के सहयोग से बेची जा रही अवैध देसी प्लेन शराब जप्त बसंत कुमार रजक को धर दबोचा जिसमें 65 पाव देसी प्लेन का प्रकरण 34(1)क,  का मामला पंजीकृत कर आरोपी को लॉकर में बंद किया गया ।

Tuesday, May 22, 2018

लखनादोन रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

   दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया  समर्थन 
रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन , उसी की मौके पर लखनादोंन  पीसीओ धुर्वे को मुर्दाबाद के नारे और पद से तुरन्त वर्खास्त किये जाने की उठी मांग , सभी रोजगार सहायकों की जायज मांगो को लेकर आप पार्टी के प्रदेश संघठन सचिव डॉ मुकेश जैसवाल जी ने कहा कि शिवराज सरकार को ललकार मारते हुए कहा कि यदि इनकी जायज मांग पूरी नही की गई तो आप की सरकार आने पर, एक महीने के अंदर इनकी सारी मांग पूरी कर दी जावेगी ,ओर उसी समय कुछ क्षण पहले ही  लखनादोन के पीसीओ धुर्वे ने एक संघठन के रोजगार को 181 के मामले पर धमकाते हुए गाली गलौच करने लगा और इत्यादि तरहः की धमकी देने पर सभी रोजगाए सहायक ओर आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर जमके नारे बाजी की ओर तत्काल पद से वर्ख़ास्त करने की मांग उठी,
 जिसमे रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष गजराम डहेरिया, एवं समस्त रोजगार सहायक के साथ विधानसभा संघठन प्रभारी रंजीत पुरी गोस्वामी , विजय गोल्हानी, रीतेश काकोडिया,कुँवर लाल नागेश, इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर नारे बाजी करते हुए समर्थन किया ।


Monday, May 21, 2018

आम आदमी पार्टी सिवनी ने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी

आम आदमी पार्टी सिवनी ने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
आम आदमी पार्टी म.प्र. के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल  के आव्हान पर जिला सिवनी की पार्टी इकाई द्वारा आज दि.21-05-2018 को मुख्यमंत्री को संबोधित प्रस्तुत ज्ञापन कलेक्टर सिवनी की ओर से तहसीलदार सिवनी प्रभात मिश्रा द्वारा प्राप्त किया गया ,जिसमें किसानों की बदहाली ,बिजली की लूट और बेरोजगारी के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मांग की गई है कि -
1-किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जावे.
2-स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट अनुसार फसल की लागत का देढ़ गुना मूल्य मिलना सुनिश्चित किया जावे एवं फसल नुकसानी दिल्ली सरकार की तरह रू. 50,000/- पचास हजार प्रति हेक्टेयर मावजा दिया जावे।
3- सभी प्रकार की उपयोग की जा रही बिजली के दाम घटाकर आधे किये जांय व बकाया बिल माफ किये जांय.
4- बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होने तक भत्ता दिया जावे
सभी मांगे 25 मईतक पूरी न होने पर 26 मई से भोपाल में अनिश्चित कालीन अनशन पर आम आदमी पार्टी म.प्र.के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल  के बैठने तथा 29-05-18 से कचहरी चौक सिवनी में महेंद्र बघेल लखनवाड़ा के बैठने की बात कही है .ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में आमआदमीपार्टी सिवनी के संरक्षक संवर्धक  एडव्होकेट राजेन्द्र गुप्ता के साथ जयदीप सिंह  बैश ,विजय सिंह ,राजेश पटेल,महेन्द्र बघेल, परमानन्द जायसवाल,आकाश श्रीवास ,राजा बघेल पलारी राजा बघेल लूघरवाड़ा ,प्रकाशनारायण नागेश ,आत्माराम सनोडिया ,सुदर्शन शर्मा,मो. मंसूर ,छिद्दीलाल पटेल आदि उपस्थित रहे....

Thursday, May 17, 2018

*लखनादौन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने धनोरा थाने के मुंशी की कार्यवाई करने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
*लखनादौन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने धनोरा थाने के मुंशी की कार्यवाई करने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन* 
 चन्द्रशेखर बघेल उर्फ चन्दू धनोरा थाने के मुंशी को तत्काल पद से बर्खास्त करने हेतु नारे वाजी करते हुए सौपा ज्ञापन ,
घटना यह हुई कि धनोरा रेस्ट हाउस अंतर्गत  तहसील ऑफिस के पास ट्रक क्रमांक यूपी 77 0786 मैं दिनांक 15/05/2018 की रात्रि लगभग 10:00 बजे मवेशियों से भरा ट्रक था जिसमें गाय कत्लखाने ले जा रहे थे जिसका पहलाद यादव पिता गोरखनाथ यादव तहसील धनोरा जो दैनिक सुरूर संदेश एवं महाकौशल एक्सप्रेस संवाददाता है जिन्होंने साथियों के साथ ट्रक को पकड़ा एवं ट्रक की फोटो भी खींची धनोरा थाने के मुंशी प्रधान आरक्षक आए जो शराब पिए हुए थे जिनका नाम चंद्रशेखर बघेल उन्होंने पहलाद यादव की कॉलर पकड़कर धक्का दिया और धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे कई पत्रकार देखे हैं और तुम्हें तो बाद में देख लूंगा इत्यादि तरह की धमकियां देकर संवाददाता को भगा दिया गया जिसकी उक्त धमकियां दिखाने वाले पुलिसकर्मी चंद्रशेखर बघेल को तत्काल वर्तमान पदस्थापना हटाए जाएं एवं दंडानात्मक कार्रवाई की जाने पर लखनादौन पत्रकार संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और कहा अगर पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्यवाही नहीं की तो पत्रकार संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी स्वयं आप की प्रशासनिक अधिकारी की होगी,

जिसमे मोजूद श्रमजीवी  संघ लखनादोन अध्यक्ष  केशरी गोल्हानी , रंजीत पुरी गोस्वामी, संतोष वर्मा, सौरव तिवारी ,वहीद खान, भूपेंद्र गोल्हानी, बालमुकुंद ठाकुर ,नीकेलाल अहिरवार, रितीश  काकोडिया ,प्रफुल सोनी, राजेश डहेरिया ,प्रह्लाद यादव, सचिन पाठकर, हरिशंकर यादव, इत्यादि पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद रहे जो कि श्रमजीवी संघ के जिला अध्यक्ष वाहिद कुरेशी जी के मार्गदर्शन अनुसार ज्ञापन सौंपा गया।

Monday, May 14, 2018

युवा मोर्चा भाजपा ग्रामीण मण्डल लखनादौन के ग्राम सिहोरा में पंचायत महाभियान सम्पन्न

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
           युवा मोर्चा भाजपा ग्रामीण मण्डल लखनादौन के ग्राम सिहोरा में पंचायत महाभियान सम्पन्न
 स्पेशल- ११ की बृहद बैठक 14 मई 2018 को ग्राम पंचायत सिहोरा में आयोजित की गई यह  बैठक जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री भुवन अबधिया जी जनपद उपाध्यक्ष श्री अनिल गोल्हानी जी श्री नाहर सिंह पटैल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण लखनादौन श्रीमति विजय लक्ष्मी नागोत्रा जी श्रीमति अर्चना तिवारी जी महामंत्री श्री गजेन्द्र दुबे  वीजय उइके जी बनबारी रजक जी आई टी सेल जिला सहप्रभारी श्री विनय तिवारी जी युवा मोर्चि अध्यक्ष श्री अजेन्द्र गोल्हानी महामंत्री बसंत चन्द्रवंशी हरीश गोल्हानी जी की उपस्थिति मे कार्यक्रम समपन्न किया गया|

Tuesday, May 8, 2018

विधानसभा चुनाव के पहले सिवनी कलेक्टर के साथ एक दर्जन से अधिक कलेक्टरों पर तबादलों की गिर सकती है गाज


दबंग रिपोर्टर- रंजीत पुरी गोस्वामी
विधानसभा चुनाव के पहले सिवनी कलेक्टर के साथ एक दर्जन से अधिक कलेक्टरों पर तबादलों की गिर सकती है गाज

राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशाासनिक अफसरों की जमावट शुरू कर दी है। दो सूचियां जारी की जा चुकी हैं। सूची आधी रात को और दूसरी सूची सुबह सुबह जारी की गई थी।अब कलेक्टर एवं विभाग प्रमुखों की सूची भी जारी होना है। राज्य सरकार जल्द ही दर्जनभर जिलों के कलेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर सकती है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह सूची भी लगभग तैयार है, लेकिन कलेक्टरों की पदस्थापना में इस बार स्थानीय नेताओं की पंसद को भी ध्यान में रखा जा रहा है। चूंकि चुनावी साल है इसलिए कलेक्टरों एवं अन्य प्रशासनिक अफसरों को हटाने के लिए भी नेताओं के पत्रों को देखा जा रहा है। आईएएस अफसरों की अगली सूची में एक दर्जन से ज्यादा कलेक्टर हो सकते हैं, जिनमें मुरैना कलेक्टर भास्कर लक्षकर, भिंड कलेक्टर  इलैया राजा टी, दतिया कलेक्टर मदन कुमार, शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी, छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी, दमोह कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ला, शहडोल कलेक्टर नरेश पाल, डिंडौरी कलेक्टर अमित तोमर, सिवनी कलेक्टर गोपाल डाड, बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा, होशंगाबाद कलेक्टर अवनीश लवानिया, रायसेन कलेक्टर भावना वालिंबे, खरगोन कलेक्टर अशोक कुमार एवं अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को हटाया जा सकता है। साथ ही कई विभागों के विभागध्यक्ष भी बदले जाने हैं। जिन कलेक्टरों को हटाया जाना है, उनमें भास्कर लक्षकार, इलैया राजा, तरुण राठी, शशांक मिश्रा को दूसरे जिले का कलेक्टर बनाया जा सकता है। 

Sunday, May 6, 2018

विधिक साक्षरता शिविर ग्राम चुरका में सम्‍पन्‍न

दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन में माननीय विद्वान न्यायाधीश श्री दीवान साहव ए.डी जे.एवं श्री अरविंद टेकाम साहब न्यायाधीश द्वारा विधिक साक्षरता शिविर मै सभी ग्राम चुरका के निवासियों को जानकारी से अवगत कराया गया, महोदय जी द्वारा कहा गया कि कानून. एवं अधिकार व कर्तव्यो का पालन करना चाहिए ओर कानून की रक्षा करना चाहिए जैसे.- सडक पर वाहन चलाना, ग्राम मै शान्ति बनाए रखना, ग्राम का विवाद ग्राम मैं ही सुलझाने की कोशिश करना, आधार कार्ड की समस्या हेतु मार्ग दर्शन देना, .मतदाता सूची मै बी.एल.ओ.महोदय के माध्यम से नाम जुडवाना. नाम कटवाना. नाम मै सुधार करवाना एवं अन्य समस्याओं पर कानूनी सलाह ग्रामवासियों को (शिविर) मे दी गयी जिसमें उपस्थित सरपंच महोदय जी. उप सरपंच. बी.एल.ओ.पी.एल.गोल्हानी.शिक्षक सचिव.महोदय. श्री शर्मा जी श्री ए.एस.आई (पुलिस).श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा अधिवक्ता. नितेश सोनी,शिवनंदन चोधरी,नरेश् शर्मा .लेखराम पटेल. बुंदाराम पटेल.जगदीश अहिरवार. ओमकार पटेल. चेतराम विश्वकर्मा इत्‍यादि ग्रामवासियो की शिविर मै काफी संख्‍या में मोजूदगी रही