Saturday, April 13, 2019

खेड़ापति मंदिर में होती हैं मनोकामनाएं पूरी :-इस वर्ष 86 कलश की स्थापना


दबंग रिपोर्टर * रंजीत पुरी गोस्वामी
खेड़ापति मंदिर में होती हैं मनोकामनाएं पूरी
इस वर्ष 86 कलश की स्थापना
सिवनी जिला नवरात्र क्षेत्र बड़ी धूमधाम से मनाते है सभी धर्म के लोगों का क्षेत्र में सहयोग रहता है और रामनवमी में शुक्रवारी चौक राम मंदिर से शोभायात्रा निकालकर पूरे शहर में भ्रमण करती है और सिवनी जिले के अंतर्गत बरघाट की आष्टा में और सिवनी नगर के अंतर्गत भैरोगंज कटंगी रोड काली मंदिर सिवनी जिले का हृदय स्थल के गाने वाला दुर्गा मंदिर काली चौक का काली मंदिर   बारापत्थर में मरहाई माता अंबेडकर वार्ड में दुर्गा मंदिर और पूरे सिवनी नगर में एकमात्र मंदिर खेरापति माता का मंदिर जो कस्तूरबा वार्ड मंगलपेट पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित मंदिर में विगत 30 से 35 वर्षों से जवारे का कार्यक्रम होता है बताया जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी  मनोकामना लेकर आता है पूरी होती है और सब से आश्चर्य की बात यह है कि पूरे नगर पर मात्र खेरापति माता का मंदिर सिर्फ यही है और इस मंदिर में पूरे 12 से 12 महीने सुबह 8:30 बजे और रात्रि 9:00 बजे प्रतिदिन आरती होती है और  नवरात्रा क्षेत्र के चलते रोज शाम को कन्या भोजन के रूप में महाप्रसाद वितरण किया जाता है पूरे मोहल्ले वासियों इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं जैसे मानो यह 9 दिन पूरा मोहल्ला माता की सेवा में लगा रहता है इस वर्ष इस मंदिर में 86 कलश और एक खबर कलश रखी गई है और यह हर साल की तरह इस साल भी तीज के दिन  स्थापना की जाती है और विसर्जन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है अतः मंदिर की सभी समिति के सदस्यों और मोहल्ले वासियों का इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका सहयोग रहता है

No comments:

Post a Comment