ग्राम पंचायत
खमरिया गोंसाई में मचा पानी का हाहाकार-जिम्मेदार दे रहे गोलमोल जबाब
दबंग
रिपोर्टर * रन्जीत पुरी
गोस्वामी
लखनादोन जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खमरिया
गोसाई में आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी इस समय पानी को लेकर हाहाकार मचा
हुआ है, ग्रामीणजन कीचड का दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है,जिसके चलते ग्रामीण
की जनता आक्रोशित हो गयी है, जबकि यहां पर शासन ने लाखों रूपये खर्च करके पाइप
लाइन डलवाई गयी,जो लगभग पूरी भी हो चुकी है बावजूद अभी तक चालू होने पर क्यो आनाकानी
हो रही यह बात समझ से परे है,जब इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों से बात संवाददाता
द्वारा की गर्इ तो पीएचई के इंजीनियर खान ने गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि एमपीईबी
की लेट लतीफी के कारण चालू होने पर देरी हो गयी है 2 दिन के अन्दर हो जायेगी,फिर
इसके बाद लखनादोन के सीईओ कुसराम से बात हुई तो उन्हाने भी जल्द से जल्द सप्लाई
चालू कराने की बात कही, जब इसी बात को लेकर एसडीएम अंकुर मेश्राम से बात पूछी गयी
तो उन्होने भी यह कहा कि पानी को लेकर किसी भी तरह का समझोता नही होगा ग्रामीण जनो
को जरूर पानी सप्लाई की जायेगी ,हमने जिम्म्ेदार अधिकारियो बात करी तो उन्होने
2-4 दिन के अन्दर चालू होने की बात कहा, इस तरह जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी-अपनी
राय रखते हुये गोलमोल जबाब देते हुये कहा कि यह काम भी लगभग पूरा हो चुका है, अब
2-4 दिन के अन्दर ही पानी चालू हो जायेगा, ऐसा कहकर आश्वासन दिया गया,अब देखना
यह कि आचार संहिता के लागू होने पर भी यह जिम्मेदार अधिकारी कितना सजग व
संवेदनशील होते है, या फिर नेताओ की तर्ज पर भी अपने हर काम की जिम्मेदारी लेने
के बाद इनकी भी बात चुनावी जुमलो की तरह ही रह जायेगी, फिर से ग्रामीणों को छलावा
के अलावा और भी कुछ मिल पायेगा यह समय ही बतायेगा ा
इनका कहना है-
एमपीईबी की लेट लतीफी के चक्कर में देरी हो गयी,
अब जल्द की सप्लाई चालू कर दी जावेगी- पीएचई इंजीनियर A.W. खान
ठीक है आपके द्वारा जानकारी मिली है,जो कि सप्लाई में देरी हो रही है, मै पंचायत
को फोन करके बता देता हू कि पानी सप्लाई जल्द से जल्द चालू किया जायें –सीईओ आधारसिंह कुसराम
एसडीओ और ईई से भी बात हुई है कि उन्होने कल ही
वर्क आर्डर दिया है 2-4 दिन के अन्दर ही पानी चालू कर दिया जायेगा, और पानी को
लेकर किसी भी तरह समझौता नही किया जायेगा, जल्द से सप्लाई चालू करने को
निर्देशित कर दिया हॅू- एसडीएम अंकुर मेश्राम
No comments:
New comments are not allowed.