Monday, February 11, 2019

अंतत: आरोपित शिक्षक पर हुई थाने में एफआईआर दर्ज.

   दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
अंतत: आरोपित शिक्षक पर हुई थाने में एफआईआर दर्ज.
  आज लखनादौन नगर का सबसे बडा शा.कन्या शाला स्कूल की शर्मनाक घटना सामने आयी है जिसमें उक्त  जानकारी अनुसार बताया गया कि स्कूल का शिक्षक हीरा लाल साहू द्वारा सातवी कक्षा की स्कूली छात्राओ पर अश्लीकल हरकते करने का आरोप लगाया गया है और यह घटना एक बार ही नही बल्कि अनेको बार इस तरह से वह शिक्षक स्कूली छात्राओ से कृत्य कर चुका है, जिसको देख सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व लखनादौन नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्रे राय व उनकी पार्षदगण टीम एवं बच्चो  के अभिभावको ने इस बात इसकी पुष्टि स्कूली छात्राओ से संवाद करते हुये की,जिसे सही मानते हुये स्कूल की प्राचार्या सीता रेकवार का साथ लेते हुये लखनादौन थाने मे सभी ने मिलकर ऍफआईआर दर्ज करायी ,जबकि इस तरह की शिकायत अनेको बार भी आ चुकी थी फिर भी न जाने क्यों  स्कूली प्राचार्य ने मामले को दबाते हुये किसी भी तरह की कोई कार्यवाई नही की गयी, इसलिये यह शिक्षक अपनी हरकतो से बाज नही आया, हालाकि शिक्षक हीरा लाल साहू को कलेक्टर के आदेश अनुसार निलंबन की कार्यवाई भी कर दी गयी है ,परन्तु जब मीडिया को इस बात की जानकारी हुई तब आनन-फानन व सिवनी विधायक की सतर्कता के चलते तब कही जाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, अब देखते है स्कूली शिक्षक अपने बचाव में कितनी सत्ययता रखता है ओर कानूनी तौर पर क्या कार्यवाई होती है, अब यह पूरा मामला कोर्ट पर निर्भर होता है , यह तो समय ही बतायेगा ा 

इनका कहना है- 
     स्‍कुली छात्रओ से संवाद किया गया तो उन्‍होेने शिक्षक को ही गलत मानते हुये कहा ि‍कि इस ि‍शिक्षक  के प्रति कार्यवाई जरूर होनी चाहिये तो उनके बताये अनुसार ही हम प्राचार्य जी के साथ लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने आये हालांकि इस पर स्‍कुली विभाग और पुलिस प्रशासन जब संज्ञान नही लिया गया तो मै स्‍वयं ही इस बात की सत्‍यता को देखने आया और जब बात की पुष्टि हुई तो  तरह से क़त्‍य करने वाले शिक्षको पर सख्‍त से सख्‍त कार्यवाई भी होना जरूरी है - सिवनी विधायक- दिनेश् राय मुनमुन 
  

जब आठ दस बच्चियों से पुछा तो उन्‍हाेने बताया कि यह इस तरह की हरकत करते हे और पहले भी अनेको बार भी कर चुके है  जिस पर हम थाने आये है एफआईआर दर्ज करने -स्‍कुल  प्राचार्या- सीता रैकवार


निलम्‍बन तो कर ि‍दिया गया और यह घटना 3 बार भी हो चुकी है, परन्‍तु यदि एफआईआर नही होती तो आन्‍दोलन करने को बाध्‍य होते, परन्‍तु ऐसे ि‍शिक्षको पर कडी से कडी कार्यवाई होना जरूरी है - नगर पंचायत अध्‍यक्ष- जितेन्‍द्र  राय