Tuesday, July 31, 2018

आदेगांव ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन

         
       दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
        आदेगांव ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन
आदेगांव लोकवाणी।  लखनादौन जनपद के अंतर्गत आदेगांव ग्राम पंचायत के वार्ड क्रं 12 में चुनाव के मतदान महज दो  दिन बचे हैं और मतदाताओ को रिझाने के लिए ग्राम पंचायत आदेगांव में रोड का कार्य चालु कर दिया गया जबकि सरपंच पद को लेकर इस ग्राम पंचायत में 3/8/18 में मतदान होना है और मतदाताओ को खुस करने के लिए उड़ाई जा रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां इस ग्राम पंचायत में शासन के नियम कानून लागू नहीं होते क्योंकि इस ग्राम पंचायत को चलाने बाले ठेकेदारों का रसूख इतना है कि जनपद से लेकर जिला पंचायत तक के अधिकारी भय खाते हैं या मिलीभगत के चलते शासन के कोई नियम कानून का पालन नहीं करते लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत आदेगांव एक आदिवासी बाहुल्य पंचायत है जहाँ सारे नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जाता है जबकि चुनाव के कुछ दिन पहले आचार संहिता लागू किया जाता है जिसमें निर्माण कार्य लैन दैन सभी कार्य मतदान तक रोक दिये जाते है मगर इस ग्राम पंचायत में ना आचार संहिता का पालन किया जाता है और नाही शासन की मंशानुसार नियमों का पालन जबकि मतदान को महज दो दिन बाकी हैं और पंचायत द्वारा किसके आदेश पर बाड क्रं 12 में मुरम डाली जा रही है इसका जबाबदार कौन है यह कह पाना तो मुश्किल है शायद जांच के बाद ही पता चलेगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसने किया और जबाबदार कौन है और किस पर इस नियम के उल्लंघन की जवाबदारी होगी और कार्यवाही भी होती है या नहीं यह बात तो शायद कह पाना मुश्किल है कि दोषियो के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी अगर होती तो इनके मनोबल इस नियम की धज्जिया उड़ाने के लायक नही होते

Monday, July 30, 2018

अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्‍या , शव को गनेशगंज की बिजना नदी में दफनाया

   दबंग रिपोर्ट- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्‍या
ग्राम गनेशगंज की बिजना नदी में दफनाया
दिनांक 10/03/2017 को दोपहर 11:00 बजे ग्राम गणेशगंज के बृजेश कुमार तिवारी द्वारा बिजना नदी पर पुल के नीचे रेत पर एक लाश दबी हुई मिली है जो सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कर कार्रवाई की गई एवं उसका पीएम रिपोर्ट भी कराया गया,उसकी बॉडी काफी कंपोज हो चुकी थी इसलिए उसकी सूचनार्थ नहीं हो पाई थी काफी प्रयास भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उसकी पहचान तत्‍काल नहीं हो पाई

मृतक पिरमू भी 302 की फरारी काट रहा था
 मृतक प्रमुखत- जो मूल निवासी ग्राम मुढापार धनोरा थाना का निवासी है जो 302के अपराधी पंजीकृत थाना धनोरा में था और उसका उच्च न्यायालय में भी केस चल रहा है और सिससे फरारी  भी काट रहा था जो नागपुर में निवास कर फरारी काट रहा था
मृतक पिरमू ने अवेध संबंध भी किये थे आरोपी की पत्‍नी से
आरोपी 15 दिन तक मृतक पिरमू  सुखराम के यहां पर रहा इसी दौरान मृतक के आरोपी सुखराम की पत्नी से अवैध संबंध भी बन गए थे और आरोपी जो है उसी के घर में रह रहा था और मृतक का आरोपी दिन घर से बाहर जाने के लिए निकला उसी समय मृतक ने आरोपी की पत्नी से शारीरिक संबंध भी बनाए

बिजना नदी के पुल पर शव को दफनाया
आरोपी को शंका थी इसलिए वह लौटकर आया कि उसने आपत्तिजनक में दोनों को देख लिया था और उसी समय क्रोधित होकर आपस में एक दूसरे खींचातानी हुई मौके पर ही आरोपी को उसी के गमछे से मृतक का  गला दबाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी चुंकि घटना 2:00 बजे दिन की थी लेकिन दिन में सभी का आना जाना लगा रहता है इस वजह से शव को उसने अपने घर पर ही रखा एवं रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल गया, उसको जा कर के घ्‍टना की बारदात बताया और फिर उससे सहयोग मांगा फिर दोनों ने मिलकर  मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया गयाा
 ओरापी का साथ दिया शव को दफनाने में जीजा ने
रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल गया, उसको जा कर के घटना की बारदात बताया और फिर उससे सहयोग मांगा फिर दोनों ने मिलकर  मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया
लखनादौन पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध किया
अपराध क्रमांक 350 धारा 302 के तहत 201 ए 34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया है और भी विवेचना जारी है ओरापी को अभिरक्षा में ले लिया गया है ा

 पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन पर लखनादोन के नागोतिया जी ने वह कर दिखाया जा विगत डेढ वर्षो से नही हो पाया व नागोतिया जी आते ही कुछ ही दिनों में अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी बडे आसानी से कर दिखाया ओर कहावत भी उसी तर्ज पर लागू होती है, - करने का वीणा या जज्‍बा हो तो काई भी कार्य कठिन हो नही होता और भी ऐसे अंधे कत्‍ल का राज भी कितने दफन है अब लखनादौन में बाकी की अनसुलझी राज भी सुलझाने की पुरी कवायद लगाई जा रही है ा

Sunday, July 29, 2018

लखनादोन थाना प्रभारी नागोतिया ने वर्षो पुराना हत्‍या कांड का किया खुलासा

 दबंग रिपोर्टर – रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 


 लखनादोन थाना प्रभारी नागोतिया ने वर्षो पुराना हत्‍या कांड का किया खुलासा
   दिनांक 10/03/2017 को दोपहर 11:00 बजे ग्राम गणेशगंज के बृजेश कुमार तिवारी द्वारा बिजना नदी पर पुल के नीचे रेत पर एक लाश दबी हुई मिली है जो सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कर कार्रवाई की गई एवं उसका पीएम रिपोर्ट भी कराया गया,उसकी बॉडी काफी कंपोज हो चुकी थी इसलिए उसकी सूचनार्थ नहीं हो पाई थी काफी प्रयास भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उसकी पहचान तत्‍काल नहीं हो ाई , पुलिस अधीक्षक एडिशनल SP एवं DSP एसडीओपी साहब देवी सिंह ठाकुर के कुशल निर्देशन से उनके मार्गदर्शन के अनुसार इस मार्ग में जो कि सस्पेंडेड था लगातार हमारे स्टाफ के साथ में तलाश की जा रही थी उसी दौरान सूचना मिली थी जो डेड बॉडी पाई गई थी जिसका मर्डर वहां किया गया था घटना के बाद घटनास्थल के पास से यह जो आरोपी है सुखराम यह घटना के बाद से फरार था और इसलिए पत्नी भी घर से चली गई इस आधार पर शंका होने से पूछताछ की गई जब पूछताछ पर आरोपी सुखलाल जो पेसे से ट्रेक्टर ड्राइवर  हे जिसने हत्या करना कबूल किया था इसके यहां पर आरोपी जो मृतक है मृतक प्रमुखत- जो मूल निवासी धनोरा थाना का निवासी है 302 के अपराधी पंजीकृत थाना धनोरा में था उच्च न्यायालय में भी केस चल रहा है और सिससे फरारी  भी काट रहा था जो नागपुर में निवास कर फरारी काट रहा था उसके बाद में आकर के आरोपी सुखराम 15 दिन तक मृतक सुखराम के यहां पर रहा इसी दौरान मृतक के आरोपी सुखराम की पत्नी से अवैध संबंध भी बन गए थे और आरोपी जो है उसी के घर में रह रहा था और मृतक आरोपी दिन घर से बाहर जाने के लिए निकला उसी समय मृतक ने आरोपी की पत्नी से शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन आरोपी को शंका थी इसलिए वह लौटकर आया कि उसने आपत्तिजनक में दोनों को देख लिया था और उसी समय क्रोधित होकर आपस में एक दूसरे खींचातानी हुई उसी समय आरोपी को उसी के गमछे से मृतक पिरमू का  गला दबाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी घटना 2:00 बजे दिन की थी लेकिन दिन में सभी का आना जाना लगा रहता है इस वजह से बॉडी उसने अपने घर पर ही रखा एवं रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल का है उसको जा कर के बताया जो फिेर घर लाया बॉडी दिखाई और फिर उस में सहयोग मांगा फिर दोनों ने शिक्षा के उद्देश्य मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया जिसमें जिस पर अपराध क्रमांक 350 धारा302 तो 201 ए 34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया है और भी विवेचना जारी है ओरापी को अभिरक्षा में ले लिया गया है ा
      पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन पर लखनादोन के नागोतिया जी ने वह कर दिखाया जा विगत डेढ वर्षो से नही हो पाया वह नागोतिया जी आते ही कुछ ही दिनों में अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी बडे आसानी से कर दिखाया ओर कहावत भी उसी तर्ज पर लागू होती है, - करने का वीणा या जज्‍बा हो तो काई भी कार्य कठिन हो नही होता और भी ऐसे अंधे कत्‍ल का राज कितने दफन है अब लखनादौन में बाकी की अनसुलझी राज भी सुलझाने की पुरी कवायद लगाई जा रही है ा

3 Attachments

एसडीओ के चहेते ठेकेदार अन्‍नू खत्री पर कब होगी कार्यवाई


 दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
एसडीओ के चहेते ठेकेदार अन्‍नू खत्री पर कब होगी कार्यवाई
 लखनादौन जनपद अंतर्गत ग्राम पुरवा से आमई देवरी के बीच जो पुलिया का निर्माण ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा कराया जा रहा है जिसे आरईएस के एस डी ओ के एल चौधरी की मिली भगत चलते गुड़बत्ता बिहीन बनाया जा रहा है जिसमें धड़ल्ले से काली रेत नुमा मिट्टी का उपयोग किया जा रहा  और बिभागीय अधिकारीयों का मौन रहना भी साफ जाहिर करता है कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारीयों की कमीशनखोरी झलकती नजर आ रही है और इस पुलिया के निर्माण में जो गिट्टी नुमा पत्थरों का भी भारी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा जो पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा वह बेसक ही भ्रष्टाचार की बली चड़ रहा शूत्रो से मिली जानकारी में यह भी कहा जा रहा है कि दरार आई पुलिया डाली गईं है और उन पुलियो के बीचो बीच पत्थर और मुरम भरकर ऊपर से सीमेंट का मसाला डाला गया जो गलत है आरईएस के एसडीओ के एल चौधरी के चहेते ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा जो पुलिया में किया जा गुणवत्ता बिहीन कार्य से शासन की राशि का दुरूउपयोग किया जा रहा और बिभाग की सांठ गांठ के चलते ठेकेदार शासन को लगा रहा पलीता, जबकि शासन के निर्देश अनुसार निर्माणाधीन कार्य पर बोर्ड लगाना भी अनिवार्य है जिसमें साफ शब्दों से लिखा रहता है किस मद से कार्य किया जा रहा है, अनुमानित लागत राशि कितनी है और इसका सैड्यूल कैसा रहेगा मगर उक्त ठेकेदार के सामने सारे नियम कानून धरे के धरे रह गये, न जाने इसकी मिली भगत से कितने ज्‍यादा मात्रा में शासन को अनेको दिन से पलीता लगाते रहै है ,अगर इनके द्वारा कराये कामो की जांच की जाये तो न जाने कितने लाखो का चुना शासन के साथ जनता को भी लगाया गया है सभी उजागर हो जायेगा फिर भी देखते आने वाले समय में जिले में बैठे उच्‍चाधिकारी किस हद तक इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाई करेंगे ,या फिर यह पुलिया भी भ्रष्‍टाचार की बली चढकर नाम मात्र रह पायेगीा ओर फिर  प्रशासनिक अधिकारी के संरक्षण में चल रहे रसूखदार ठेकेदारो को इसी तरह जनता व शासन का खून चूसने के लिये दोबारा छोड. दिया जायेगा 
इनका कहना है-
1 यदि इस तरह हो रही धांधली की जा रही है तो में इसे सज्ञान में लेता हू और जांच कर कडी कार्रवाई जरूर जावेगी-
                                 जिला पंचायत अधिकारी सोमंवशी जी

2 मुझे आपके द्वारा ही अवगत कराया गया है कि पुलिया निर्माण में घोर अनियमितताये होने की आंशका है ,और यदि कमिया पायी जाती है तो उसे दोबारा से आपके समक्ष तोडकर बनाई जायेगी                                    आरईएस एसडीओ. के.एल.चौधरी.


Thursday, July 26, 2018

लखनादोन के बबूओ की हड़ताल से ग्रामीण जन परेशान

     दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन के बबूओ की हड़ताल से ग्रामीण जन परेशान
जनपद पंचायत लखनादौन के साथ लिपकीय वर्गीय कर्मचारियों द्वारा 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं इनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने भेदभाव करते हुऐ अलग-अलग वेतन मान दे रही है ऐसा सौतेला व्यवहार हमारे साथ ही क्यों, जबकि एक ही पोस्ट के पद पर समान कार्य समान समय पर कार्य कर रहे है, इस तरह हो रही विषंगतिया के कारण हम हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है और यदि हमारी मांगे पूरी जब तक नही हो पाती तब निरन्तर हड़ताल जारी रखी जावेगी ,वही दूसरी ओर इनकी  हड़ताल जारी होने से विगत तीन दिनों से कार्यालय का कार्य पूर्ण रुप से बन्द पड़ा हुआ है और  ग्रामीणों से आने वाली से जनता त्रस्त है और रोजाना अपना कामकाज छोड़कर जनपद के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं जनता का कहना है कि शीघ्र इनका निराकरण  किया जाए ताकि हम जैसे मजबूर जनता इन दोनों के बीच में पिसने को मजबूर न हो।
 इनका कहना- ब्‍लाक अध्‍यक्ष रमेश यादव
         मौजूदगी लिपकीय  कर्मचारियों मे इन लोगों की रही रमेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर पुरी गोस्वामी, हरिशंकर, अशोक जी , अभिनाश निगम आशीष, श्रीवास्तव कैलाश शिव बंसी रत्नेश दुबे राकेश पांडे, एग्रीकल्चर से गौतम बाबू की भारी संख्या में मौजूदगी रही
   परेशान ग्रामीण जन लखनादोन

Tuesday, July 17, 2018

ईमानदारी की मिसाल साबित हो रहे ट्राफिक सिंग्नल में तैनात हवलदार अशोक मर्सकोले जी

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
सिवनी (म.प्र.) के नगरवासी इन्हे नाम से भले न जानते हों लेकिन इनका चेहरा शायद ही किसी के लिए अंजान है। ये हैं “अशोक कुमार मर्सकोले जी” जो एक ट्रैफिक हवलदार है। काफी महीनों से मर्सकोले जी शहर के हिर्दयस्थल, सर्किट हाउस चौराहे पर ड्यूटी कर रहे हैं,
जब भी इस चौराहे से गुजरता हूँ तब अशोक जी पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ अपने निर्धारित स्थान पर ट्रैफिक को अपने अंदाज में सँभालते हुए दिखते हैं। यह अतिश्योक्ति नहीं होगी यदि कहा जाये की लोगो की ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता और पालन इनकी मौजूदगी से संभव हुआ है। शायद मैं इस चौराहे से हर दिन निकलता हूँ लेकिन ऐसा एक भी दिन नहीं हुआ की मैंने इन्हें किसी को बेवजह परेशान करते देखा हो बल्कि यदि कोई जल्दबाजी में या गैरइरादतन तौर पर सिग्नल तोड दे तो उसे समझाइश देकर अगली बार पालन करने का आग्रह ही किया है (एक बार मेरे साथ भी हुआ है।
सिवनी में आज सुबह से ही बहुत बारिश हो रही थी और मुझे एक आवश्यक कार्य हेतु बरसाती पहनकर निकलना ही पड़ा और जब चौराहे पहुंचा तो चकित रहे गया, मर्सकोले जी प्रतिदिन की तरह आज भी भारी बारिश में बरसाती डाले अपने स्थान पर डटे मिले। दिल जीत लिए भाईसाहब ने तो, फिर क्या अपना काम करके लौटते वक्त अपनी गाड़ी बाजु में लगाकर मिलने पहुँच ही गया (हर दिन जिज्ञासा होने के बाद भी जल्दी के चलते नहीं मिल पाता था) और उन्हें उस रास्ते से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति की तरफ से साहिर्दय धन्येवाद प्रेषित किया।
ये वो व्यक्ति हैं जो मेरे और न जाने कितने लोगो के मनोभाव में हर दिन इस बात की एक अनकही प्रेरणा का प्रवाह करते हैं कि जिम्मेदारी और कर्त्तव्य का निसंकोच निर्वहन कैसे किया जाता है। कई मायनों में ये कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की एक सादृश्य प्रतिकृति हैं। मैंने और शायद आपने भी ऐसे लोगो को देखा होगा जो ट्रैफिक हवलदारी को तुच्छ समझकर और अपनी सामाजिक छवि को सुरक्षित रखने के लिए चौराहे के किसी किनारे वाले पान ठेले में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी के 8-10 घंटों को जैसे तैसे गुजार देते हैं या दिन भर में 10 -12 लोगो को बेवजह परेशान करके उनसे पैसे की उगाही करते हैं। अशोक जी इन सब परिस्थियों में एक अपवाद हैं। जैसे उन्होंने ने बताया कि उन्हें इसके लिए सम्मान भी मिल चुका है लेकिन सोचा की इनकी कर्तव्यनिष्ठा के चर्चे दूर तक जाने चाहिए। अशोक जी की कार्यशैली और समर्पित सेवाभाव, ट्रैफिक पुलिस के प्रति आम जनमानस के नजरिये को एक नई दिशा दे रहा है।
वो कहावत आपने सुनी ही होगी की “एक मछली पुरे तालाब को गन्दा करती है”, लेकिन मर्सकोले जी द्वारा जिम्मेदारीपूर्ण अपने काम का सतत निर्वहन इस कहावत को उल्टा करता है कि “एक हंस पुरे तालाब को सुशोभित कर सकता है”। कहने का तात्पर्य यह है कि शहर में ट्रैफिक विभाग के प्रति सम्मान की भावना इस एक व्यक्ति के कर्म से जागी है।
प्रेरणाएं आपके चारों ओर हर वक्त हर पल मौजूद हैं, बस नज़र की बारीकी की जरुरत है। जिस दिन बारीकी को परखने में पारंगत हो गए समझिये उस दिन से आपको प्रेरित होने के लिए मोटिवेशनल विडियो या कोटेशन्स की आवश्यकता नहीं होगी।
आपके शेयर करने से मुझे कोई फायदा तो नहीं होगा , हाँ, इतना जरूर है बात निकली है तो दूर तलक जायेगी और अशोक जी को उनका वाजिव सम्मान और पहचान जरूर मिल जायेगी।

Sunday, July 15, 2018

आप पार्टी द्वारा घँसोर ब्लॉक में सदस्यता अभियान जोरो पर

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
         आप पार्टी द्वारा घँसोर ब्लॉक में सदस्यता अभियान जोरो पर
     आम आदमी पार्टी  विधानसभा लखनादौन 117 की तहसील घंसौर पर कुछ ही समय पहले भाजपा से नाराज हुए घँसोर के पूर्व सरपंच किशनलाल जी ने आप के सिवनी जिला सहयोजक अखिलेश शर्मा, व सह प्रभारी रामेश्वर यादव की सहभागिता का साथ लेते हुए सदस्यता ली, जिसको इनकी ईमानदारी को देखते हुए और भी साफ स्वच्छ राजनीति करने वाले सैनिकों ने भी आप की सदस्यता ली, जिसमे सदयता लेने वाले नागरिक घँसोर ब्लॉक से कुछ मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई, जिसमें 3 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये गए, इस तरह दिनप्रतिदिन रोजाना आप की सदस्यता की ओर पार्टी की रीति नीति देख आकर्षित होकर पार्टी में सामिल होते हुए नजर आ रहे,इस तरह पार्टी के इन नए कार्यकर्ताओ को हार्दिक अभिवंदन कर एक अच्छी राजनिंति करने की शुभकामनाये दी गई , जिसमे मौजूद समस्त आप के कार्यकर्ताओ ने मिलकर सभी का आभार व्यक्त किया।

Thursday, July 12, 2018

लखनादोन के पत्रकारों ने मंत्री पाटीदार का किया पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन


    दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन के पत्रकारों ने मंत्री पाटीदार का किया पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन
     देश के चौथे स्तंभ के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के श्रम व कृषि विभाग राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा गलत बयान दिए जाने के विरोध में पत्रकार लखनादौन के समस्त संवाददाता पत्रकारों ने मिलकर सामूहिक ज्ञापन लखनादोंन तहसीलदार राकेश चौरसिया जी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार संघ लखनादोन द्वारा बताया कि भाजपा सरकार की मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा खरगोन में एक आम सभा में देश के चौथे स्तंभ के विरुद्ध अनाप-शनाप बयान देते हुए केंद्र और राज्य में शासित भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह अंकित किया है एक तरफ देश की मीडिया के माध्यम से सरकार की शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा तो वही मंत्री पाटीदार द्वारा देश की मीडिया के खिलाफ बयान देकर मीडिया व सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं ऐसे में पूरे देश में समस्त मीडिया जगत में मंत्री के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है वही सभी पत्रकार/संवाददाता ऐसे भी मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की व बर्खास्तगी की मांग करता है लखनादोन पत्रकार/संवाददाता बंधुओं द्वारा सौपे गये के माध्येम से सरकार मंत्री पाटीदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो पुरे प्रदेश के साथ-साथ देश में मंत्री के खिलाफ उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहितैशी योजनाओं का प्रचार प्रसार मीडिया को लेकर कर हें है, वही देसरी ओर प्रदेश के राज्य मंत्री व विधायक बालकृष्ण पाटीदार खरगोन की सभा में प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलकर पत्रकार जगत को सार्वजनिक रूप से अपमानित और बदनाम करने की हिमाकत की है मंत्री पाटीदार के बयान की पत्रकार गण लखनादौन समस्त ने घोर निंदा करता है और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से समूचा पत्रकार जगत आग्रह किया है कि ऐसे राज्ये मंत्री को मंत्री पद से त्वरित बर्खास्त किया जाए या मंत्री पाटीदार सार्वजनिक रूप से से पत्रकारों/संवादाताओ के समक्ष माफी मंगवाई जाए अन्यथा पत्रकारों द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और सत्ताधारी दल व सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा, जो शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते समय:
 लखनादौन पत्रकार समूह में वहीद खान, केशरी गोल्हानी,  संजय अग्रवाल,प्रदीप गिरधोनिया, रंजीत पुरी गोस्वामी,भूपेंद्र साहू ,अभय गुप्ता प्रफुल सोनी, बालमुकुंद सिंग ठाकुर ,सौरव तिवारी, प्रशांत यादव ,रितीश काकोडिया , अरविंद परवारी ,नंद किशोर डहेरिया,प्रकाश राय , निकेलाल अहिरवार ,रोहित झारिया, नीरज जैस्वाल,अजीज खान,रवि नामदेव अनेको पत्रकार व संवाददाता लखनादौन के भारी संख्या में मौजूदगी रही।


Saturday, July 7, 2018

लखनादोन MICT कॉलेज का प्रचार वाहन की हुई जप्ती

     दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन MICT कॉलेज का प्रचार वाहन की हुई जप्ती
           लखनादौन MICT कॉलेज के वाहन जो बगैर अनुमति के लखनादौन शहर में प्रचार प्रसार कर रहा था जिसमें लखनादौन टीआई नागोतिया जी के मार्गदर्शन से जो ध्वनि विस्तारक यंत्र मैजिक वाहन दो स्पीकर लगा कर नियमों को ताक में रखते हुए अनैतिक तौर पर बिना अनुमति के प्रचार करते हुए लखनादौन पुलिस बल ने धर दबोचा, वाहन की जप्ती बनाकर थाने में खड़ा करने के बाद वाहन चालक अरविंद सरेयाम पिता निर्मल सरेआम उम्र 32 वर्ष निवासी पाना बुड़वानी जो  मैजिक वाहन क्रमांक MP 22 T 6621 का धारा 119/177 मोटर व्हीकल इंश्योरेंस प्रकरण दर्ज कर ₹500 का चालान किया गया,जब दिनभर वाहन खड़ा करने के बाद शाम केे समय  MICT के संचालक को समझाइश देते हुए कहा कि आप इस तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र व अनैतिक कार्य अपनी मनमर्जी से शहर में कभी भी नहीं घुमाएंगे जब कभी इस तरह के प्रचार प्रसार करना हो, अनुमति लेकर  नियम के अनुरूप ही  करें इस तरह से समझाइश देकर शाम तक वाहन को छोड़ दिया गया ।

Friday, July 6, 2018

आप,मध्यप्रदेश PAC की ओर से विधानसभा 115 सिवनी से प्रत्याशी रघुवीर सिंह सनोडिया घोषित

  दबंग रिपोर्टर- रंजीत पुरी गोस्वामी
   आप,मध्यप्रदेश PAC की ओर से विधानसभा 115 सिवनी से प्रत्याशी रघुवीर सिंह सनोडिया घोषित*
रघुवीर सिंह सनोडिया
उम्र-55 वर्ष
सिवनी क्षेत्र के प्रगतिशील किसान हैं। बंजर जमीन पर जैविक खेती कर फसल उगाने पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए। क्षेत्र में मिलनसार व जमीनी नेता की छवि, गाँव-गाँव में जीवंत संपर्क।
आप फोटो में जो देख रहे आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल जी,प्रदेश संग़ठन सचिव डॉ मुकेश जैसवाल जी द्वारा सिवनी प्रत्यासी रघुवीर सिंह सनोडिया जी को घोषित कर सम्मानित करते हुए।

आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश PAC की ओर से विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश PAC की ओर से विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची*

*1. शिवपुरी*
*एडवोकेट पीयूष शर्मा*
*46 वर्ष*
*शिक्षा- BA, MBA(Tourism), LL.B*
वर्तमान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और शिवपुरी जिले के संयोजक हैं। अन्ना आंदोलन से ही एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे। शिवपुरी जिले में पार्टी की गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया। क्षेत्र में एक पढ़े-लिखे क्रांतिकारी नेता की छवि, जनहित याचिका दायर करने और भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए पूरे चंबल क्षेत्र में जाने जाते हैं। 

*2. बोहारीबन्द*
*एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर*
*37 वर्ष*
*शिक्षा- M.A, LL.B*
बोहारीबंद क्षेत्र में एक लोकप्रिय छात्र नेता रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता। वर्तमान में पार्टी के खजुराहो लोकसभा प्रभारी। बोहारीबंद में आम जन के मुद्दों पर लगातार सक्रिय रहते हुए संघर्ष करते रहे हैं।

*3. ग्वालियर पूर्व*
*मनीक्षा सिंह तोमर*
*30 वर्ष*
*शिक्षा- B.Tech (Electronic Engineering)*
वर्तमान में पार्टी की महिला शक्ति की प्रदेश उपाध्यक्ष। पार्टी के गठन से ही ग्वालियर-चंबल संभाग में पार्टी के संगठन निर्माण एवं आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में एक नर्सरी स्कूल की संचालिका हैं। इससे पूर्व UNICEF नामक संस्था से जुड़कर महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य किया। ग्वालियर-चंबल संभाग में एक शिक्षित, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय युवा नेता की छवि। 


*4. शुजालपुर*
*ऋषि परमार*
*35 वर्ष*
*शिक्षा- MBA*
पार्टी में शाजापुर जिले के सहसंयोजक रहे हैं। अन्ना आंदोलन से ही बहुत सक्रियता से पार्टी की गतिविधियों में हिस्सेदारी। शुजालपुर में तेजी से एक युवा नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं।

*5. अामला (अनुसूचित जाति)*
*डॉ.सुरेश कुमार भुमरकर*
*38 वर्ष*
*शिक्षा- BSC,BHMS*
अन्ना आंदोलन से ही एक सक्रिय कार्यकर्ता। पार्टी के गठन से ही बैतूल जिले में संगठन निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र में एक सम्मानित डॉक्टर व संघर्षशील दलित नेता की छवि। 

*6. महेश्वर (अनुसूचित जाति)*
*बरजोर सिंह*
*60 वर्ष*
*शिक्षा- M.A. LLB*
राज्य परिवहन में डिपो मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए। समर्पित सेवा संस्थान के 10 वर्षों तक अध्यक्ष रहे। अपनी संस्था के माध्यम से बड़वानी, खरगोन, झाबुआ जैसे क्षेत्रों में शराब बंदी, महिला उत्थान आदि कार्यों के माध्यम से दलित-आदिवासी समाज के उत्थान में उल्लेखनीय कार्य किया। वर्तमान में महेश्वर विधानसभा प्रभारी के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

*7. त्योंथर*
*चंद्र प्रताप सिंह*
*42 वर्ष*
*शिक्षा– BA, LLB*
वर्तमान में त्योंथर विधानसभा के सह प्रभारी हैं। लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य किया है। संगठन का मजबूत कार्य किया है।

*8. मैहर*
*पुष्पेन्द्र सिंह*
*34 वर्ष*
*शिक्षा- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा*
वर्तमान में पार्टी के मैहर विधानसभा प्रभारी। पार्टी की स्थापना से ही मैहर में एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। जनहित के मुद्दों के लिए कई धरने-प्रदर्शन किए। पिछले दिनों किसानों को हक़ दिलाने के लिए 5 दिनों का अनशन भी किया।


*9. गुढ़*
*बालेन्दु शुक्ला*
*44 वर्ष*
*शिक्षा- B. com, LLB*
रीवा में छात्रों की समस्याओं पर संघर्ष किया। गूढ़ विधानसभा में पार्टी के एक कद्दावर नेता। क्षेत्र में एक शिक्षित व समर्पित नेता की छवि।

*10. कालापीपल*
*प्रेम सिंह सिसोदिया*
*66 वर्ष*
शिक्षा-  BA
भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी, वर्तमान में पार्टी के कालापीपल विधानसभा प्रभारी। अत्यंत कर्मठ कार्यकर्ता। क्षेत्र में ईमानदार व वरिष्ठ नेता की छवि।

*11. ग्वालियर ग्रामीण*
*द्वारिका सिंह हरसाना*
*63 वर्ष*
शिक्षा- BA 
वर्तमान में पार्टी के विधानसभा प्रभारी हैं। पूर्व में सरपंच रहे। अपनी सारी जिंदगी सामाजिक कार्यों में ही लगाई। क्षेत्र में एक अनुभवी व वरिष्ठ राजनेता की छवि।

*12. मनावर (अनुसूचित जनजाति)*
*रामकुवर रावत*
*41 वर्ष*
नर्मदा आंदोलन की एक निर्भीक साहसी नेता। 19 सालों तक नर्मदा घाटी में विस्थापन एवं पुनर्वास की लड़ाई लड़ी। कई बार जेल गईं और अनशन व जल सत्याग्रह किया। वर्तमान में पार्टी की मनावर विधानसभा प्रभारी हैं। आप आदिवासी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं।
*13.  देपालपुर*
*बहादुर मंडलोई*
*46 वर्ष*
वर्तमान में देपालपुर विधानसभा के प्रभारी हैं। इससे पहले आप किसान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं। क्षेत्र में एक सक्रिय किसान नेता की छवि है व केलोता समाज की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। एक ओजस्वी किसान वक्ता एवं लोकप्रिय किसान नेता। 

*14. सिंगौरली*
*रानी अग्रवाल*
*43 वर्ष*
बघेलखण्ड क्षेत्र में पार्टी की एक मजबूत महिला नेत्री हैं। वर्तमान में सिंगरौली में जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि हैं। जनता के हक़ की लड़ाई लड़ने वाली संघर्षशील नेता की छवि।

*15. राजगढ़*
*गौवरधन सिंह तंवर*
*34 वर्ष*
वर्तमान में पार्टी के राजगढ़ लोकसभा सहप्रभारी के पद पर कार्यरत। पार्टी के गठन से ही पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय। राजगढ़ में एक आंदोलकारी नेता की छवि।

*16. जौरा*
*श्री कृष्ण सिंह कुशवाह*
*50 वर्ष*
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पार्टी से जुड़ने के बाद निरंतर पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में पार्टी के मुरैना जिले के सचिव हैं एवं जौरा विधानसभा के प्रभारी हैं। सामाजिक क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहते हैं। कुशवाह जागृति मंच के जिला उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ के भी जिला उपाध्यक्ष हैं।

*17. खातेगाव*
*रेवाराम जाट*
*42 वर्ष*
वर्तमान में पार्टी के खातेगांव विधानसभा प्रभारी हैं। पार्टी के गठन से ही पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। खातेगांव में जनसरोकार के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करते रहते हैं। एक कुशल संगठनकर्ता। क्षेत्र में एक मजबूत आंदोलनकारी नेता की छवि।

*18. सिवनी*
*रघुवीर सिंह सनोडिया*
*55 वर्ष*
सिवनी क्षेत्र के प्रगतिशील किसान हैं। बंजर जमीन पर जैविक खेती कर फसल उगाने पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए। क्षेत्र में मिलनसार व जमीनी नेता की छवि, गाँव-गाँव में जीवंत संपर्क।

*19. भगवानपुरा (अनुसूचित जनजाति)*
*भूरेलाल बिलवाल*
*36 वर्ष*
वर्तमान में पार्टी के भगवानपुरा विधानसभा के प्रभारी हैं। पूर्व सरपंच रहे हैं। आदिवासी संगठनों में सक्रिय भूमिका रहती है। वर्तमान में आदिवासी पटेल संसद सभा के जिला अध्यक्ष।

Wednesday, July 4, 2018

लखनादौन शासकीय महाविद्यालय पर भृत्यों का कब्जा

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादौन शासकीय महाविद्यालय पर भृत्यों का कब्जा
        लखनादौन के शासकीय महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से भृत्य  के पद पर नियुक्त,बाबू की कुर्सी पर आसीन है, क्या भृत्यों पर कालेज प्रशासक मेहरबान है जो भृत्यों से लिपकीय कार्य करा रहा है,जो सरेआम नियमो को ताक में रखते हुये नियम विरूद्ध कार्य करते हुये नजर आते है, जबकि इसके पूर्व में भी इसी महाविद्यालय में एक बडा छात्रवृत्ति का घोटाला उजागर होने के बाबजूद भी आज तक प्रशासक ने सबक नही लिया, फिर भी न जाने ऐसी कौन सी मजबूरी है जो इन साफ सफाई करने वाले भृत्यों को बाबू की कुर्सियों पर आसिन कराये हूये है जो लिपिक की कुर्सी का तो अपमान कर ही रहे और स्वयं की औकात भूल कर प्रशासक की तर्ज पर कार्य करते हुये नजर आ रहै है, और उपर से महाविघालय में नियुक्त्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियेा के अधिकारी बनकर आदेश करते है जो स्वयं को करना चाहिये, वो इन देनिक वेतन कर्मचारियेा से कराते है,फिर भी देखते महाविद्यालय प्रशासक कब तक इस विषय को संज्ञान मे लेते हुये सजग होते है या फिर किसी बडे घोटाले का इन्‍तजार कर है,जो जन चर्चा का विषय भी बना हुआ है, फिर भी देखते है आने वाले समय मे क्या नतीजा निकलता है यह तो समय ही बतायेगा ।

Monday, July 2, 2018

लखनादोन के पंचा.खंड अधिकारी से परेशान हुए सचिव संघ ने ज्ञापन सौपा,कल से रहेंगे हड़ताल पर


  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन के पंचा.खंड अधिकारी से परेशान हुए सचिव संघ ने ज्ञापन सौपा, कल से रहेंगे हड़ताल पर
          सचिव व रोजगार सहायक की संयुक्त बैठक दिनांक 9 मई 2018 एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर, दो दो बार दिए गए ज्ञापन उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर गंभीर आरोप लगाते हुए  लखनादौन जनपद पंचायत खंड के पंचायत अधिकारी महोदय के अभद्रपूर्ण/अनावश्यक रुप से सचिव रोजगार सहायकों को गुमराह कर ब्लैकमेलिंग कर अधिक शोषण का शिकार बना बनाया जाता है ,साथ ही इनके द्वारा समय पर  अनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित जानकारी नहीं दिए जाने से ग्राम पंचायत के कार बुरी तरह से प्रभावित होने से जनपद एवं जिले की छवि धूमिल होते हुए नजर आ रही है और हो भी रही   है ,मतदाता सूची प्रकाशन से दावा-आपत्ति संबंधी कार्यों में कोई रुचि नहीं लेने ,ना ही कोई मार्गदर्शन देना ऐसी स्थिति में इनकी वास्तविकताओं ज्ञापन के माध्यमो  से आपको अवगत कराते हुए निवेदन किया गया की इनको तत्काल स्थानांतरण किया जाए आज दिनांक 2--7-2018 तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से सचिवों एंव  रोजगार सहायकों द्वारा कल दिनांक 3 -7-2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जिससे जवाबदारी स्वयं वरिष्ठ अधिकारी की होगी,जब इस तरह अनेको बार भी ज्ञापन देने पर भी किसी भी तरहः से कोई कार्यवाई होते हुए नजर नही आ रही तो जिले में बैठे उच्चाधिकारियो पर इनकी मिली भगत होने की शंका लाज़मी होते हुए नजर आ रही,क्या यह जिले के अधिकारी को यह भी नजर नही आ रहा कि जब संघ के कर्मचारियो ने मिलकर अनेको बार ज्ञापन सौंपा फिर भी कोई त्वरित कार्यवाई नही कर पा रहे या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए कोई सांठगांठ किये हुए है जिससे ऐसे भ्रष्ठ खण्ड अधिकारियो को सँरक्षण दिया जाने से मजबूर बस सचिवों एंव रोजगार सहायको को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है।


जिन्होने कभी पंच का चुनाव जीता नही वो मांग रहे विधायक टिकट


   दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
जिन्होने कभी पंच का चुनाव जीता नही वो मांग रहे विधायक टिकट ?
वैसे देखे जा रहा है कि लखनादौन विधानसभा 117 जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण शीट भी अनुसूचित जनजातीय वर्ग पर आरक्षित हे , जिसमें देखा गया कि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होने कभी पंच का या अन्य किसी भी जगह में आज तक जनप्रतिनिधि के तौर पर भी जगह नही बना पाये और न ही किसी भी तरह कभी जनहितैशी कार्य करते हुये कोई साख भी बना नही सके,वो लोग 2018 के चुनाव में अपनी दावेदारी कायम करना चाहते है, जबकि उन लोगों को जानकारी भी है कि पार्टी के और दिग्गज नेता जो पहले से ही जनता के सामने विधायक व सांसद रह चुके ऐसे जनप्रतिनिधि भी दावेदारी रख रहे हे, भले ही उनका भी विरोध का डंका पूरी लखनादौन विधानसभा में हो रहा हो,फिर भी शायद ऐसे ही जनप्रतिधि को ही विधायक प्रत्यासी के रूप में पार्टी घोष्णा कर सकती है,फिर भी ना जाने क्यो कुछ लोग धुयें में अपना सूखा डंडा लहराते हुये नजर आ रहे है, जो कि उनके सामने यह बताना चाह रहे हे कि तुम जैसे सूर्य के सामने हमारी टार्च चमका रहे है, फिर भी अब तक जनता के सामने निकम्मे व बौने लोग लखनादौन विधानसभा शीट से किस्मत चमकाने के लिये लालायित दिख रहे ।पार्टी के वरिष्‍‍‍ठ नेता, पदाधिकारी, एवं चयन समितियां भी इस बात को ध्यान मे रख कर ही उचित प्रत्यासी का चयन करें और लोकप्रिय, जनता से जुडे व्यक्ति को ही अपना उम्मीदवार बनायें , जिससे लखनादौन विधान सभा का चहुँ मुखी विकास हो सके,जिसके नेत्रत्व मे विकास की गंगा बह सके जिस प्रकार क्षेत्र का विकास जो विगत वर्षों से रुका पडा है, विकास की बाट जोहता लखनादौन विधान सभा पिछले कई वर्षों से एक कद्दावर नेता की तलाश मे भी जूझ रहा, जो विगत वर्षो से पडा हुआ एक अच्‍छे काबिल नेता का अकाल पूरा हो सके, परन्‍तु यहां तो चुनावी सरगरर्मी को देखते हुये बरसात के कुकरमुत्‍तो की तरह उगने वाले नेताओ को भी देखा जा रहा है, फिर भी प्रत्‍यासियो का चयन करने वाली हाई कमान से विनम्र अपील की जाती है कि
बातो में व पेसो की लोभ लालच व आडम्‍बर में न आते हुये एक अच्‍छा नेता जनता के सामने प्रत्‍यासी के रूप में दावेदारी दिलावाने पूर्ण सहयोग करे ? 

Sunday, July 1, 2018

श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया टीआई नगोतिया जी का स्वागत

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी 
श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया टीआई नगोतिया जी का स्वागत

  • लखनादोन के नवीन थाना प्रभारी नगोतिया जी का श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया स्वागत ,जिसमे समस्त पत्रकारों बन्दूओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि लखनादोन की जनता से ज्यादा अवगत होने और उनकी सुरक्षा करने के साथ साथ कानून बनाये रखने के लिए आप मीडिया बन्दूओ का सहयोग बहुत जरूरी है और आशा भी यही करता हूं कि आपका पूर्ण सहयोग भी हमे प्राप्त होगा, ताकि जनता को कही भी किसी भी तरहः सहयोग करने में कोई चूक न रह जाये, ओर न ही किसी भी तरहः अनैतिक कार्य भी संचालित हो सके, जिसमे प्रमुखतः तौर पर देखा जाए तो सट्टा,जुआ तो बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा, ओर लड़कियों की सुरक्षा की दृष्टि से ठोस कदम भी उठाये जाएंगे, ट्राफिक को विशेष ध्यान देते हुए, गरीब बुजुर्गों के आश्रमो का ध्यान में रखते हुए उनकी मदद के लिए अलग से मदद गारो की टीम बनाई जाएगी, ओर इस तरह जितना हो सके उतना पूर्ण समर्पण की भावना से सहयोग करने की कोशिश किया जाएगी।जिसमे मौजूद श्रम जीवी संघ के जिला इकाई सचिव रंजीत पुरी गोस्वामी, संघ के सदस्य प्रफुल सोनी,सौरव तिवारी,भूपेंद्र साहू,वहीद खान की मौजूदगी में थाना प्रभारी नागोतिया जी अभिनंदन किया गया ।