Monday, July 2, 2018

जिन्होने कभी पंच का चुनाव जीता नही वो मांग रहे विधायक टिकट


   दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
जिन्होने कभी पंच का चुनाव जीता नही वो मांग रहे विधायक टिकट ?
वैसे देखे जा रहा है कि लखनादौन विधानसभा 117 जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण शीट भी अनुसूचित जनजातीय वर्ग पर आरक्षित हे , जिसमें देखा गया कि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होने कभी पंच का या अन्य किसी भी जगह में आज तक जनप्रतिनिधि के तौर पर भी जगह नही बना पाये और न ही किसी भी तरह कभी जनहितैशी कार्य करते हुये कोई साख भी बना नही सके,वो लोग 2018 के चुनाव में अपनी दावेदारी कायम करना चाहते है, जबकि उन लोगों को जानकारी भी है कि पार्टी के और दिग्गज नेता जो पहले से ही जनता के सामने विधायक व सांसद रह चुके ऐसे जनप्रतिनिधि भी दावेदारी रख रहे हे, भले ही उनका भी विरोध का डंका पूरी लखनादौन विधानसभा में हो रहा हो,फिर भी शायद ऐसे ही जनप्रतिधि को ही विधायक प्रत्यासी के रूप में पार्टी घोष्णा कर सकती है,फिर भी ना जाने क्यो कुछ लोग धुयें में अपना सूखा डंडा लहराते हुये नजर आ रहे है, जो कि उनके सामने यह बताना चाह रहे हे कि तुम जैसे सूर्य के सामने हमारी टार्च चमका रहे है, फिर भी अब तक जनता के सामने निकम्मे व बौने लोग लखनादौन विधानसभा शीट से किस्मत चमकाने के लिये लालायित दिख रहे ।पार्टी के वरिष्‍‍‍ठ नेता, पदाधिकारी, एवं चयन समितियां भी इस बात को ध्यान मे रख कर ही उचित प्रत्यासी का चयन करें और लोकप्रिय, जनता से जुडे व्यक्ति को ही अपना उम्मीदवार बनायें , जिससे लखनादौन विधान सभा का चहुँ मुखी विकास हो सके,जिसके नेत्रत्व मे विकास की गंगा बह सके जिस प्रकार क्षेत्र का विकास जो विगत वर्षों से रुका पडा है, विकास की बाट जोहता लखनादौन विधान सभा पिछले कई वर्षों से एक कद्दावर नेता की तलाश मे भी जूझ रहा, जो विगत वर्षो से पडा हुआ एक अच्‍छे काबिल नेता का अकाल पूरा हो सके, परन्‍तु यहां तो चुनावी सरगरर्मी को देखते हुये बरसात के कुकरमुत्‍तो की तरह उगने वाले नेताओ को भी देखा जा रहा है, फिर भी प्रत्‍यासियो का चयन करने वाली हाई कमान से विनम्र अपील की जाती है कि
बातो में व पेसो की लोभ लालच व आडम्‍बर में न आते हुये एक अच्‍छा नेता जनता के सामने प्रत्‍यासी के रूप में दावेदारी दिलावाने पूर्ण सहयोग करे ? 

No comments:

Post a Comment