Sunday, July 1, 2018

श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया टीआई नगोतिया जी का स्वागत

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी 
श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया टीआई नगोतिया जी का स्वागत

  • लखनादोन के नवीन थाना प्रभारी नगोतिया जी का श्रमजीवी पत्रकार संघ लखनादोन ने किया स्वागत ,जिसमे समस्त पत्रकारों बन्दूओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि लखनादोन की जनता से ज्यादा अवगत होने और उनकी सुरक्षा करने के साथ साथ कानून बनाये रखने के लिए आप मीडिया बन्दूओ का सहयोग बहुत जरूरी है और आशा भी यही करता हूं कि आपका पूर्ण सहयोग भी हमे प्राप्त होगा, ताकि जनता को कही भी किसी भी तरहः सहयोग करने में कोई चूक न रह जाये, ओर न ही किसी भी तरहः अनैतिक कार्य भी संचालित हो सके, जिसमे प्रमुखतः तौर पर देखा जाए तो सट्टा,जुआ तो बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा, ओर लड़कियों की सुरक्षा की दृष्टि से ठोस कदम भी उठाये जाएंगे, ट्राफिक को विशेष ध्यान देते हुए, गरीब बुजुर्गों के आश्रमो का ध्यान में रखते हुए उनकी मदद के लिए अलग से मदद गारो की टीम बनाई जाएगी, ओर इस तरह जितना हो सके उतना पूर्ण समर्पण की भावना से सहयोग करने की कोशिश किया जाएगी।जिसमे मौजूद श्रम जीवी संघ के जिला इकाई सचिव रंजीत पुरी गोस्वामी, संघ के सदस्य प्रफुल सोनी,सौरव तिवारी,भूपेंद्र साहू,वहीद खान की मौजूदगी में थाना प्रभारी नागोतिया जी अभिनंदन किया गया ।

No comments:

Post a Comment