Sunday, October 7, 2018

इन युवाओं की दावेदारी से कांग्रेस का गणित गड़बड़ा सकता है-जिनका विरोधी पार्टी के लोग भी करते हे सम्‍मान

दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
इन युवाओं की दावेदारी से कांग्रेस का गणित गड़बड़ा सकता है-जिनका विरोधी पार्टी के लोग भी करते हे सम्‍मान
लखनादौन:-चूंकि लखनादौन विधानसभा प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी विधानसभा मानी गई है जिसमें अधिकतर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां की सीट भी आरक्षित आदिवासियों के नाम पर ही की गई है परंतु यहां के आदिवासियों के साथ-साथ सवंर्ण समाज का भी यहां के विधायकों ने खोखले वादे करते हुए उनके साथ कुठाराघात किया है,परंतु पहले का दौर कुछ और था, वर्तमान दौर कुछ और है अब यहां के युवा, व जनता काफी शिक्षित व समझदार भी हो गई है और अपनी वोटों की अहमियत भी समझ चुकी है पहले जिस कदर से यहां की जनता को बहला फुसलाकर अनेको प्रकार के हथकंडे अपनाकर वोटरो को अपनी ओर आकर्षिक कर मजबूर किया जाता रहा ,अब वह मजबूरी किसी भी तरीके से नहीं चल पायेगी, यहां की जनता के साथ हमेशा यही देखा गया है कि बाहर के लोगों ने विधायक की दावेदारी देते हुए यहां की जनता के साथ धोखा व छलावा करने के अलावा कुछ खास विकास तो कर नहीं पाए परंतु यहां का युवा भी अब समझ चुका हे कि यहां के क्षेत्रीय युवाओं का समर्थन देते हुये व युवा प्रत्याशी की दावेदारी की मांग करते हुए गली-गली चौराहे पर जगह-जगह के पान ठेले पर यही चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां का युवा प्रत्याशी स्थानीय ही कोई ऐसा युवा आये जो उनके समकक्ष बराबरी का साथ दे सके और जीत हासिल करके हमारी हर समस्याओं का निराकरण कर सके जब उसी बीच से बीजेपी के युवा साथी, सांसद प्रतिनिधि, आरएसएस संघठन से पूर्व प्रचारक,बर्तमान पद पर आसिन युवा माेर्चा से जिला मंत्री संदीप उईके की चर्चा,गली-गली चौराहो व पान ठेलो में नजर आने लगी,इसी के समक्ष,बीच से निकल कर एक ऐसे युवा साथी भी उभर कर आए जिसका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अलग ही साफ स्वच्छ छवि के जो वर्ष 1998 से लगातार पार्टी से 2003 में युवा जिला अध्यक्ष, 2008 में विधान सभा प्रभारी लखनादौन ओर 2013-14 में युवा राष्टीय महा सचिव जो लगातार पार्टी के प्रति ईमानदार और निष्ठा पूवर्क काम करते हुए वर्तमान में आदिवासी समाज के विधिक सलाहकार मध्य प्रदेश के रूप में आदिवासी बचाओ आंदोलन में निरतंर काम करनेवाले युवा अधिवक्ता देवसिंह कुमरे भी कांग्रेस का वोट अपने पाले में करवा सकते है,
      इन दोनों के आने से कांग्रेस का गणित पूरी तरह से गड़बड़ा सकता है जिसके कारण कांग्रेसी अपनी पकड़ को और भी मजबूती बनाने की चर्चाएं करते हुये जगह-जगह पर मीटिंग लेते हुए नजर आ रही है ताकि अपना गणित कहीं से कमजोर ना हो पाए परंतु इन दोनों क्षेत्रीय युवाओं की दावेदारी से कांग्रेस के बडे-बडे दिग्गजों के जीत का भी चुनावी समीकरण बिगाड सकते यदि इन दोनेा युवाओं की दावेदारी होती है तो सिर्फ दोनो के ही बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है और कांगेस का तीसरे नंबर की लाइन में खडे होना पड सकता है जिससे अपनी शीट को काबिज रखना बहूत ही मुसकिल हो पायेगा ा

No comments:

Post a Comment