Sunday, September 30, 2018

SADO लखनादोन को सिवनी कलेक्‍टर ने किया सम्‍मानित


     दबंग रिपोर्टर :रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
SADO लखनादोन को सिवनी कलेक्‍टर ने किया सम्‍मानित
वैसे तो देखा जाये एक ओर प्रशासि‍नक तौर पर अनेको कर्मचारी व अधिकारी शासन की योजनाओ के साथ-साथ जनता की सेवा मे दिन रात लगे रहते है, और शासन की योजनाओ व गतिविधियो के अनुरूप ही अपने कार्य को बडी इेमानदारी व निष्‍ठाभावना से अपनी सेवाये देने को लगे रहते है, परन्‍तु उन्‍ही के बीच से निकलकर कुछ अधिकारी शासन व जनता की हित को ध्‍यान रखते हूये अनोखा काम कर जाते हे जिसके कारण जिले में बैठै जिम्‍मेदार उच्‍चाधिकारी ऐसे ईमानदार अधिकारियों का सम्‍मान करने मजबूर हो जाते है, जो ऐसा ही काम लखनादौन के वरिष्‍ठ क़षि विकास अधिकारी बी0आर0 अठठया जी को सिवनी के कलेक्‍टर माननीय गोपाल चंद्र डाड जी द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिये लोक दिवस के उपलक्ष्‍य में प्रशस्त्‍िा प्रत्र से सम्‍मानित किया गया,जिसमें जिले के लोक सेवा प्रबंधक संदीप मिश्रा जी का सहयोग मिलने पर बीआर0 अठठया जी ने प्रशंसा करते हुये विभाग के समस्‍त कर्मचारियेा व लखनादौन के किसान भाइयों के साथ मीडिया जगत का भी आभार व्‍यक्‍त किया ा


No comments:

Post a Comment