दबंग रिपोर्टर*रन्जीत पुरी
गोस्वामी
लखनादोन पेट्रोल
पंप चौराहे के जबलपुर रोड का अतिक्रमण दे रहा किसी बड़ी दुर्घटना को संकेत - प्रशासन नही दे रहा रहा ध्यान
लखनादौन।वैसे तो एक ओर देखा जाए शाशन/प्रशासन
अतिक्रमण से संबंधित अनेको योजनाएं व पहल को संचालित कर रहा है और अनेको जगहो पर
अतिक्रमण की कार्यवाई भी की जा रही है, परन्तु लखनादोन का एक मात्र सबसे बड़ा चौराहा जो नेशनल
हाइवे-7 से लगा जबलपुर
रोड पर वन विभाग कार्यालय के समक्ष हो रहा अतिक्रमण जो प्रशाशन को ठेंगा दिखाते
हुए,वाहन के आवाजाही
में बाधक तो उत्पन्न कर ही रहे है आर किसी बड़ी दुर्घटना होने का
इंतजार भी करा रहा है, जो आये दिन यह भी देखा गया कि इन पानठेलो के सामने ही
अनेको बड़े वाहन रोड पर बने डिवाइडरों से भिड़ते हुए नजर आए और कभी कभी विचलित होकर
इन रोड से लगे पानठेलो में जाकर टकरा जाता है,क्योंकि नियम से देखा जाए तो यह जमे पानठेले रोड से
बिल्कुल लगे हूये है, ओर यदि एक वाहन
निकलता है तो दूसरा उसे ओवरटेक करेगा तो यहां पर जमे ठेलो पर खड़े युवाओं को भी
समेटता हुआ निकलेगा जिसमें यह भी देखा गया कि यहां पर शहर के अनेको युवाओ का
जमावड़ा लगा रहता है,ओर इन पानथेलो की
आड़ लेते हुए चाय-सिगरेट पीने के बहाने से गांजा, दारू, इत्यादि नशीले मादक पदार्थो का सेवन भी करते हुए नजर
आते है, ओर इस बात की
जानकारी प्रशासन को होने के वाबजूद अब तक क्यों सतर्क नही हो पा रहा है, यह बात भी उसी
तर्ज पर नजर आती है "जैसा दिए तले अंधेरा"है,ओर इनके कान में
अब तक जूं भी नही रेंग पा रही है,यह दुर्भाग्य ही कहा जाए जिसके कारण जनचर्चा का विषय
भी बना हुआ है, लखनादोन का
प्रशाशन भले ही वाहिरी लोगो को नशीले मादक पदार्थो को पकड़ने में सक्षम हो , परन्तु शहर में
इन पानठेलो की आड़ लेते हुए शहर के युवा नसीले मादक पदार्थो का सेवन रोक पाने में
प्रशासन बौना साबित हो रहा है,ओर न ही किसी भी तरह से अतिक्रमण को रोक पाने में
असक्षम नजर आ रहा है, फिर भी देखते है कि मीडिया के माध्यम से दी गई जानकारी
पर कितना सजग होता है प्रशासन यह समय ही बताएगा,,
इनका कहना है-
आपके द्वारा मुझे इस बात की जानकारी अवगत हुई है, हम इसे संज्ञान
में ज़रूर लेते है,ओर एसडीम महोदय
जी से भी बात करते है-एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव जी लखनादोन
एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव जी लखनादोन
आज तो रविवार है, में इस बात की जानकारी लखनादोन थाना प्रभारी से लेकर
सज्ञान में लेता हूं-तहसीलदार लखनादोन-एससीएस परते जी
तहसीलदार लखनादोन-एससीएस परते जी
ठीक है इस बात को में तुरन्त संज्ञान में लेता हूं और जरूर ही अतिकमण हटाने
की कार्यवाई की जावेगी- सीएमओ नगर पंचायत
लखनादौन
सीएमओ नगर पंचायत लखनादौन
सीएमओ नगर पंचायत लखनादौन
No comments:
Post a Comment