Wednesday, November 21, 2018

लखनादोन जनपद अन्‍तर्गत पाटन कनेरा बांध के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार करने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन


     दबंग रिपोर्टर*रन्जीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन जनपद  अन्‍तर्गत पाटन कनेरा  बांध के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार करने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
लखनादोन:-लखनादोन जनपद के अन्‍तर्गत पाटन क्ष्‍ेात्र के किसानों द्वारा बताया गया कि वर्ष 1983 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सिंचाई हेतु बांध का सर्वे कराया गया था, जिसमें करीब 90 हेक्टेयर जमीन डूब में आ रही थी और लगभग गांव लाभान्वित हो रही थे परन्‍तु  कुछ दबंगों के चलते अपने प्रभाव का उपयोग कर बांध का आकार छोटा करा कर अपनी जमीन को बचा लिया गया जिससे उन गरीब किसानों को सिंचाई से वंचित करा दिया गया इस संदर्भ में गरीब आदिवासि किसानो द्वारा प्रशासन को आवेदन दिए जाते रहे एवं सामान्य राज्यपाल महोदय को ग्रामीणों द्वारा माननीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित भी किया गया परन्तु  नजरअंदाज किया गया जबकि ग्रामीणो किसानो को कहना हे कि पूर्व सर्वे के स्थान पर बांध बनाए जाने से छोटे-छोटे नालों का पानी बांध से संगठित होना था तथा सिंचाई का रखाव अधिक होना था परंतु दबंगों के प्रभाव में आकर बांध का स्थान बदलाव किया गया इसके विरोध में अनेक ग्रामीण किसानो ने  हस्ताक्षर करते हुए वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसका किसान पुरजोर विरोध करेगेऔर वर्तमान में क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र हैं जिसको  किसी भी तरह मतदान नहीं होने देंगे और यदि मतदान होने की आंशका बनी तो  आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन होगा, जिसमें ओदगांव सेक्‍टर से पाटन कनेरा बांध के ग्राम- खमरिया काछी, डुंगहरया टोला, जुबानटोला, मोहगांव काछी, कटोरी, जुमआ इत्‍यादि ग्रामो के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार किया जावेगा ा, वही दूसरी और उसी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्‍य संगीता बरकडे का कहना था  कि कुछ दबंगो के चलते पुराना लेखाजोखा रहा जिसे दबा लिया गया और बाद में उनहे नष्‍ट भी कर दिया गया, जिसे बाद में नये सिरे से तैयार कर दिया गया ा
नायब तहसीलदार- एस एस मारको का कहना है :*-  ज्ञापन वरिष्‍ठ अधिकारियो को भेजा जा रहा है ,जैसे ही उच्‍चाधिकारियो का निर्देश होगा उसी के हिसाब से कार्यवाई की जावेगी 


Saturday, November 17, 2018

भाजपा की नियत में खोंट है :- कमलनाथ

    दबंग रिपोर्टर–रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
भाजपा की नियत में खोंट है :- कमलनाथ 
लखनादौन:- लखनादौन दौरे पर आये कमलनाथ जिन्‍हे सुनने हजारो की तादात पर लोग पहुचे, जिसमें नाथ ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा और तंज कस्‍ते हुये उन्‍होने कहा भाजपा  सरकार की जुमला सरकार रही,जो भी इनके वाद रहे सभी जुमलेबाजी रहे,आज तक पूर्ण नही हो पाये, यहां की जनता के साथ धोखा हुआ है शिवराज सिंह बहुत बडे कलाकार हैं शिवराज सिंह तो हर साल इंदौर में सम्मेलन करते हैं, जिनका कोई निराधार ही नही रहता, जितने उद्योग मध्य प्रदेश में लगते नहीं उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने आप सभी को ठगा है इस सच्चाई को समझना होगा, और सच्चाई का साथ दीजिए और सच्चाई दूसरों को भी समझाइए, आप कांग्रेस का साथ देंते हुये सच्चाई का भी साथ देंगे जिससे नया प्रदेश बनायेगे, हमारे किसानों के साथ क्या हुआ किसान आत्महत्या इतनी हुई इस प्रदेश में की उतनी हत्या तो आफ्रीका में भी नहीं होती, हमारे नौजवान बेरोजगार,असुरक्षित महिलाएं, किसानों की आत्महत्या में, भ्रष्टाचारी में नंबर वन बना हुआ है और यह भ्रष्टाचार एक गांव से ही शुरू होता है, यदि किसी के पास 10 एकड़ जमीन,टेक्‍टर है तो भी कोई बात नही 15 हजार देदो ,गरीबी रेखा में नाम लिख जायेगा, और तंज कस्‍ते हुये नाथ ने कहा रेत उत्खनन,शराब का, सट्टे का ,कोयले का माफिया हो यह सभी का भारतीय जनता पार्टी के लोग नेतृत्व करते हैं यह आज हालात हैं,उनकी नियत आपको पहचाननी होगी,
         यह कहते हैं कि हम गंगा, नर्मदा साफ करेंगे इनकी नियत तो साफ है नहीं क्या गंगा साफ करेंगे - यह प्रदेश की जनता को गुमराह करके दृष्टि पत्र जारी कर रहे जो दृष्टि पत्र नहीं जुमला पत्र है सबको सच्चाई समझनी होगी उन्होंने हमें कैसे ठगा है लूट पर लूट की है ,इनके मन में खोट है जो सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बात करते हैं  मुख्य मुददे की बात तो करते नही नहीं, आप अपनी बात करिए अपनी चिंता करिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं क्या यह कांग्रेस को पाठ पढ़ाने आए है,
             मध्यप्रदेश में हजारों अखबार छपते हे जिसमे से 30 दिन में 25 दिनं फोटो इनकी छपती है - इतनी राशि यदि यहां कि युवाओ को एक महिने की भी दे दें तो अनेको युवाओं को रोजगार मिल जाएगा इनके विज्ञापन में देखे विकास और मैदान में बिल्कुल फुश्श है अर्थात्‍ कुछ भी नही है ,चुनौती आज हमें मध्य प्रदेश के भविष्य की है इस चुनौती से लड़ना है कांगेस के माध्यम से जिम्मेदारी स्वयं ले रहे हैं विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे मध्य प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन करेंगे जो बहुत ही आवश्यक है परिवर्तन नही करेगे तो नहीं बढ़ पाएंगे, किसानों का अपमान नहीं होने देंगे नाथ्‍ ने वचन देते हुए कहा आदिवासियों के हित में कांग्रेस ने जो नियम कानून बनाए वह सभी भारतीय जनता पार्टी ने ध्वस्त कर दिए हम आदिवासियों के भाइयों के साथ अन्याय सुरक्षा और स्वाभिमान की मान सम्मान की रक्षा करेंगे ा

     भाजपा व बीएसपी के सेकडो कार्यकताओं ने मिलकर नाथ के समक्ष  सदस्‍यता ली,,
कांगेस प्रत्‍यासी योगेंन्‍द्र सिंह बाबा - इनके राज्य व केंद्र की नीतियों से परेशान है जनता इनको आगामी चुनाव में आईने दिखायगी ा

Wednesday, November 14, 2018

24 घंटे के भीतर ही हुआ अंधे हत्‍या कांड का खुलासा


      दबंग रिपोर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
24 घंटे के भीतर ही हुआ अंधे हत्‍या कांड का खुलासा
लखनादोन- दिनांक-13/11/2018 को थाना प्रभारी छपारा निरीक्षक राजन उइके को सूचना प्राप्त हुई,कि मृतक वसीम पिता रफीक खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम खापा, चौकी भीमगढ थाना छपारा का जो शव गांव के बीच मैदान में पड़ा है,जिसके शरीर में चोट के निशान है,खून बहा है,थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री ललित शाक्यवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी खांडेलअनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अरविंद श्रीवास्तव को सूचना दी गई एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप0 क्रमांक 494 /2018 धारा 302, 201 भा0द0वि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, पुलिस अधीक्षक श्री ललित साहब जी के निर्देश में मौके पर एसडीओपी लखनादौन श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छपारा द्वारा मौके पर विवेचना प्रारंभ की गई, मृतक का पंचनामा का पोस्टमार्टम सी0एच0सी0 छपारा से कराया गया,विवेचना में पाया गया कि मृतक वसीम खान की लाठियों से बेरहमी से पिटाई की गई जिसमें सिर व आंख के पास खून व अनंदरूनी चोटे हैं, गले में नाखून के निशान है,घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारी एस0सी0 यादव एवं डाग स्‍क्‍वाड की टीम से कराया गयाशुरुआती जांच एवं संदेह के आधार पर संदेही कल्लू धुर्वे एवं उसके साथियों को पकड़कर पूछताछ की गई, तो बताया गया कि कल्लू धुर्वे पिता रामपाल धुर्वे की बहन का अवैध संबंध मृतक से था,घटना दिनांक की शाम को शैलू उर्फ शैलेंद्र पिता श्‍यामफल धुर्वे उम्र 20 साल,मोटरसाइकिल से मृतक के घर जाकर लेकर आया था,घटना रात्रि करीब 12:00 बजे कल्लू द्वारा अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया तो फिर लाठी से मारपीट की गई मारपीट कर प्राणघातक चोंटे पहुंचाई गई, मृतक के गले में नाखून के निशान पाए गए, घटना मारपीट का शोर सुनकर कल्लू का छोटा भाई मौके पर आ गया तथा मृतक  के मर जाने पर कल्लू वजितेंद्र द्वारा मृतक  के शव का साक्ष्‍य छुपाने के उददेश्‍य से घर के पास ही मैदान में सब को ले जाकर फेंक दिया गया, घटनास्थल कल्लू के घर कमरे के निरीक्षण में खून के धब्बे पाए गए, कल्लू की बहन द्वारा पोंछा लगाकर खून के धब्‍बो को साफ करना पाया गया,पूछताछ के आधार पर आरोपी कल्लू के कब्जे से मृतक के खून लगे कपड़े व मारपीट में खून से सनी लकडी की लाठी ही जप्त की गई है,अन्य भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया है,आरोपियों को धारा-302,201 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है, इस हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक राजन उइके , स0उ0नि0 एम0एम0 उपाध्याय, स0उ0नि0 रामशाह ठाकुर, प्रा0आर0 0431 करतार सिंह बघेलप्रा0आर0 संजय ठाकुर आर0- 47मतीन खान, आर0 -69 अमर उइके, आर0-53 जयेंन्‍द्र  बघेल ठाकुर, आर0-60 संदीप ठाकुर ,सै0-325 झामसिंह का विशेष योगदान रहा
      लखनादौन एसडीआेपी- अरविंद श्रीवास्‍त्व जी, छपारा टीआई - राजन उइके जी, अंधे हत्‍याकांड के ख्‍ुालासा की जानकारी देते हुये,,,

Tuesday, November 13, 2018

जो प्रत्याशी विकास की बात करें उसका बनाए वीडियो:- जयदीप सिंह बैस (एड्वोकेट) बगैर लालच, दबाव के करें मतदान

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
     जो प्रत्याशी विकास की बात करें उसका बनाए वीडियो- जयदीप सिंह बैस (एड्वोकेट)
 बगैर लालच, दबाव के करें मतदान: 
सिवनी। चुनाव के दौरान अक्सर मतदाताओं पर दबाव बनाकर या लालच देकर उन्हें गुमराह किया जाता है और विकास के नाम पर धोखा भी दिया जाता है, लेकिन अब आगामी चुनाव में मतदाताओं को किसी भी पार्टी के उम्मीदवार गुमराह नहीं कर सकेंगे। मतदाताओं को स्वच्छ मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा सतत प्रयास कर मतदाताओं को किसी भी दबाव एवं लालच में आकर मतदान नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील के साथ-साथ मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में भी तमाम तरीके से बताया जा रहा हैं। इस संबंध में अधिवक्ता जयदीप सिंह बैस ने विज्ञप्ति जारी कर मतदाताओं से विशेषकर ग्रामीण मतदाताओं का आव्हान कर उन्हें कहा कि जो भी व्यक्ति शराब, कंबल, पैरपट्टी, साड़ी आदि का लालच देकर बटवाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, चाहे वह किसी भी पार्टी के हो। वहीं जो प्रत्याशी गांव के विकास की बात करें तो उनका वीडियो भी बनाकर रखें। ताकि जीतने के बाद आने पर वह व्यक्ति अपनी बातों से मुकरे तो उस वीडियो को वायरल किया जाकर वादा खिलाफी उजागर की सके।
*बगैर दबाव, लालच के मतदान करने लें शपथ*
         समस्त ग्रामवासी मतदाताओं से इस अवसर पर बगैर दबाव एवं लालच के मतदान करने की शपथ लेने की अपील की है। मतदाताओं से अपेक्षा की है कि वे प्रत्याशियों के द्वारा विकास के लिए किए गए वादों का वीडियो बनाएंगे। वहीं प्रत्याशी जीतने के बाद यदि अपने वादों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो याद दिलाने के काम आवे तथा प्रशासन से लुभावने वादे की शिकायत भी करेंगे। वहीं युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी जागरूकता दिखाएं ताकि घोषणाओं पर अमल हो सके।
जयदीप सिंह बैस (अधिवक्ता)

क्रूरता पूर्वक परिवहन करते लखनादौन थाना में 34 नग मवेशी पकड़ाई

          दबंग रिपोर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
क्रूरता पूर्वक परिवहन करते लखनादौन थाना में 34 नग मवेशी पकड़ाई
लखनादौन - राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक में स्थित ग्राम गणेशगंज के फोरलेन बाईपास मार्ग पर आज प्रातः लगभग 9:00 बजे लखनादौन पुलिस द्वारा क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर जबलपुर से नागपुर की ओर ले जा रहे 34 नग मवेशी सहित ट्रक को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई कटरा के संबंध में नगर निरीक्षक एम डी नागोतिया ने बताया कि लखनादौन से सिवनी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित लगभग 12 किलोमीटर दूर गणेशगंज फोर लाइन मार्ग पर लखनादौन पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुप्ता ढाबा के पास 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 04 ई वाए 6566 को रोका गया, ट्रक को रोकते ही ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें 34 नग मवेशी,जिनमें 16 नग गाय, नग बैल, नग नाटा एवं सात नग बछिया शामिल पाई गई ट्रक में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर जबलपुर से नागपुर की ओर ले जाया जा रहा था ट्रक में 15 लीटर केरोसीन भी पाया गया,लखनादौन पुलिस द्वारा मवेशियों को छपारा गौशाला भेजा गया एवं आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।