Saturday, April 28, 2018

लखनादोन बीआरसी प्रतिनियुक्ति पद से बर्खास्त , अब संस्कार पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द की हो सकती है कार्यवाई

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
    चिंता में डूबे स्कूल के संचालक कही उनकी भी लापरवाही व चल रहे अनैतिक ढंग से स्कूल पर भी गिर न जाय गाज,
क्यूंकि नवोदय विद्यालय की परीक्षा से हुए वंचित छात्र पर सिवनी कलेक्टर महोदय के संज्ञान में आने से लखनादोन बीआरसी राहुल प्रताप सिंह को तारिख 26/04/2018 में पत्र क्रमांक 92/स्था/जि.शि.के./बीआरसी/2018 को तत्काल प्रतिनियुक्ति पद से सेवाएं समाप्त करने का फरमान जारी किया गया,जिसकी दिनांक 27/01/2012 के अनुक्रम में राहुल प्रताप सिंह(वरिष्ठ अध्यापक)की प्रतिनियुक्ति सेवाएं विकासखण्ड केंद्र समन्यवयक जनपद शिक्षा केन्द्र लखनादोन के पद पर ली गई थी, जिसे समाप्त कर मूल पद स्थापना भेज दिया गया,
परन्तु अब बात उठती है संस्कार पब्लिक स्कूल की घोर लापरवाही भी बनती नजर आ रही है,जिसने 22 तारीख को जिन छात्रों के फॉर्म जमा किये थे तो उन्होंने भी दोबारा किसी भी तरहः का छात्रों के हित की न शोचते हुए फीडबैक लेने की जरा भी नही सोचा , ओर दोबारा उन फॉर्म के बारे में किसी भी तरहः की जानकारी की सुध भी नही उठा पाए, ओर उठाएंगे भी कैसे जो छात्रों के जाने से लाखों का स्कूल को नुकसान जो हो जाता जो मोटी फीस की तौर पर पेरन्ट्स देते,अब इन बच्चों का जो मनोबल टूटा ओर जिस तरह से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया ,इन बच्चों की जबाबदारी लेने से भी कतरा रहे स्कूल संचालक संजय जैरद, बदले में जबाब देते है कि इसमें हम क्या कर सकते है इस तरह पलड़ा झाड़ लेते है, इनकी घोर लापरवाही व बच्चों के साथ किया जो कुठारघात करते समय किसी भी तरहः हाथ भी नही कांपे ओर न चेहरे में जरा सी सिकिन नजर नही आई,
कलेक्टर महोदय जी को अवगत करते हुए यह बताया जाता कि इस स्कूल की लापरवाही पर भी पूरी जांच कर मान्यता के आधार पर भी की जाए, जो बहुत कुछ नियमो को ताक में रखते हुए अनियमितताये बरती जा रही है,जिसके चलते अनेको लापरवाही से उठने लगी मान्यता समाप्ति की मांग ।

Wednesday, April 25, 2018

लखनादौन के प्राइवेट संस्कार पब्लिक स्कूल ने छात्र/छात्राओं से किया कुठारघात


  दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादौन के प्राइवेट संस्कार पब्लिक स्कूल ने छात्र/छात्राओं से किया कुठारघात,
  नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संचालित होने से पहले तब छात्र/छात्राओं के पेरेंट्स अपने अपने बच्चों के लिए प्रवेश पत्र बड़े ही खुश होकर निकलवाने गए तो पता चला की यहां पर बच्चों के प्रवेश पत्र ही जेनरेट नही हो रहे , फिर कुछ समय बाद पता चलता है कि उन 10 बच्चों के तो फॉर्म ही नही भरे गए, जिसके कारण प्रवेश पत्र जेनरेट नही हो पा रहे है और वह अब परीक्षा में नही बैठ पाएंगे ,फिर  बच्चों के माता-पिता ना खुश होकर अपने घर को वापिस चले जाते है जो इस बात की जानकारी संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक संजय जैरद से पूछा गया तो उन्होंने भी पलड़ा झाड़ते हुए अपनी गलती ना मानते हुए लखनादोन के बीआरसी कार्यालय व नवोदय विद्यालय के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए खुद के बचाव में कहा कि हमने तो इन 10 बच्चों के फॉर्म 22 तारीख को ही जमा कर दिए थे उसके बाद उनकी जबादारी बनती थी कि वो उन फॉर्म को ऑनलाइन या सबमिट करना था जो नही किये जिस कारण से बच्चे परीक्षा देने से वंचित रहे, ओर यदि इसी संस्‍कार पब्लिक स्‍कुल में किसी बच्‍चे की एडमिशन कराने के लिए कोई बात आती हैं तो उसके लिए पूरे जिम्मेदारी के साथ बच्चों की डॉक्युमेंट इत्यादि सभी की पूरी कोशिश करने को लग जातेे और पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ करने लगते हैं क्योंकि उनको उन बच्चों से मोटी रकम के तौर पर जो फीस मनामनी जो आती ,इस तरह से इनका स्‍कूल और भी ज्‍यादा फलता फूलता नजर आता और आ भी रहा,शायद इसलिये भी इन्‍होने पेसो के लोभ लालच मे आकर जिसम्‍मेदारी से दूर भागते हुये बच्‍चों के फांर्म सबमिट नही कराये,क्‍योकि इनके यदि 10 बच्‍चे रेगुलर 5 वर्ष भी पढाई करते हे तो उन बच्‍चो से फीस के तौर पर लाखो का फायदा जो होता,यदि यह बच्‍चों का नवोदय मे नाम दाखिल हो जाता तो इनको लाखों का भी नुकसान जो हो जाता,खैर जो भी हो इसमें तो देखा जाये एक तरफा बच्‍चो के भविष्‍य के साथ जो खिलवाड किया गया है,आखिर इन बच्‍चो की जिम्‍मेदारी कौन लेगा , क्‍योकि यह कुल 10 बच्‍चे की नही बल्कि इस तरह शहर मे चल रहे अनेको स्‍कूलो में सेकडों बच्‍चो के भविष्य के साथ जो हो रहा अन्‍याय व कुठारघात, पर जिले में बैठै उच्चाधिकारी किस बात से मौन व चुप्‍पी साधे नजर आ रहे है जो आज तक किसी भी तरह कि कोई कार्रवाई नही होती तो जिम्‍मेदार उच्‍चाधिकारी पर भी श्ंका पेदा होना लाजिब है और पुरी तरह से मिलीभगत भी समझ आती है, लगता है सिवनी जिले भर में यहां की हालत इस तरीके से हो गई अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा ,की तौर पर कार कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं,यहां पर जो भी करना हो कुछ भी गैरकानूनी व गैरजिम्‍मेदार ढंग से अनैतिक कार्य करते रहो कोई भी कितना भी शिकायत करें किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नही होगी और न ही हो पा रही अब जिले की भोली भाली जनता तो भगवान भरोसे ही रह जाती है ा
    संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक संजय जैरद

Saturday, April 21, 2018

इंडेन गैस एजेंसी का उज्जवला दिवस का मेगा कैंप आदेगांव मैं संपन्न हुआ


      दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 

         देश की महिलाओं को धुआं से बचाने पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्णय लेते हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसी सिलसिले में  20 अप्रैल को संपूर्ण भारतवर्ष में उज्जवला दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत आदेगांव इंडेन गैस एजेंसी द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल प्रांगण में मेगा कैंप का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में विस्तारित उज्ज्वला योजना एवं गैस कनेक्शन से संबंधित सुरक्षा एवं सावधानियों और  लाभ के संबंध में जानकारी  गैस एजेंसी के प्रशिक्षित सदस्य संजय रजक  व राजेश कुशवाहा ने दी एवं विस्तारित उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के एससी-एसटी जाति, अंत्योदय अन्न योजना ए ए बॉय कार्ड धारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ,अति पिछड़ा वर्ग, वन विभाग द्वारा प्रमाणित बनवासी पट्टाधारी हितग्राहियों के  फार्म  भरवाकर रजिस्ट्रेशन किया गया एवं  कनेक्शन वितरण  किए गए उपरोक्त आयोजन में  जनप्रतिनिधियों मैं श्री भुवन अवधिया( भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिवनी) श्री सुनीत चंद्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा आदेगांव, श्री विजय संचालक अजय HP गैस एजेंसी लखनादौन , श्रीमती राजश्री मेश्राम परियोजना अधिकारी लखनादौन, श्री देवेंद्र  खोबारिया सहायक खाद्य अधिकारी लखनादौन ,श्री अशोक चंद्रा पूर्व संभागीय खेलकूद अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग जबलपुर , श्री शंभू दयाल जी पाटकर पूर्व वन विभाग अधिकारी ,ग्राम एवं क्षेत्र के आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ,शासकीय अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत स्टाफ, ग्रामवासी एवं उज्ज्वला कनेक्शन हितग्राही महिलाओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उज्ज्वला योजना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं  पूर्व में  उज्ज्वला योजना में कनेक्शन का उपयोग कर रही  महिलाओं  ने  मंच से गैस कनेक्शन के लाभ  और सुखद  अनुभवों को  सभी से साझा किया गैस एजेंसी संचालक सचिन पाटकार ने सभी उपस्थित जनों का  स्वागत  करते हुए  उज्ज्वला योजना की  विस्तार से  जानकारी प्रदान की एवं  यह भी निवेदन किया  कीजिए जो हितग्राही  महिलाएं उपरोक्त आयोजन में पहुंच कर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए वह गैस एजेंसी कार्यालय या गैस एजेंसी के प्रचार वाहन मैं फार्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए निवेदन किया हितग्राहियों के लिए आयोजन में भोजन पानी की व्यवस्था भी रही



Saturday, April 14, 2018

लखनादोन में डॉ बाबा साहेब जी की 127 वी जयंती हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाई गई*


दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
          लखनादोन में डॉ बाबा साहेब जी की 127 वी जयंती हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाई गई  जिसमे लखनादौन शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर जी की रैली निकालते हुए लखनादौन के जनपद पंचायत प्रांगण में रैली का समापन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा डॉ साहिब जी का माल्यार्पण कर पूजन अर्चन व चरण वंदन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक आरती कर श्रद्धाजंलि दी गई ,उसके बाद सभी मुख्य पदाधिकारी गण मंचासीन होकर एक साथ सभी  भीमराव अंबेडकर जी के बारे में क्रमशः अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमें सभी के साथ नारेबाजी करते हुए डॉ भीमराव जी के जय भीम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जबकि इतनी अंधाधुंध बारिश होने के बावजूद भी लखन कुंवर समिति के युवाओं ने बड़े संघर्ष के साथ रैली निकालते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
जिसमें सिवनी विधायक दिनेश राय जी ने सभी संघर्षी युवाओं को शाबाशी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और उसी बीच मे अनुसूचित जाति व जनजाति के 10 लोगों को नौकरी देने का 6 महीने के अंदर एलान भी किया* और सभी युवा साथी को इस तरह संघर्षशील रहने के लिए प्रेरित करते हुए मांस मदिरा इत्यादि का उपयोग न करने की सलाह भी दी, उसके बाद सभी नेे अपने-अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को समापन कर भंडारे का भी आयोजन रखा गया, जिसमें लखनादौन के मुख्य अतिथि के रुप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोल्हानी ,नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र राय सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी उइके, विधायक प्रतिनिधि सूरज पारासर, अधिवक्ता संघ अरविंद गोल्हानी जी अजाक्स संघ अध्यक्ष , गोंगपा पार्टी के सचिव प्रदेश सचिव श्याम सिंह परते , से लाल सिंह नंदोरे जी व के के मेहरा जी मंच को बड़ी शालीनता के साथ सभा को सम्भोधित कराते हुए मंचासीन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया जिसमें काशिराम बिहुनिया ,बृजेश शर्मा ,निकेलाल अहिरवार सौरव तिवारी जी ,बैजनाथ सेन ,अजीज खान ,रंजीत पुरी गोस्वामी ,दिलीप चौरसिया समस्त उपस्थित पत्रकार बंधुओं का कापी कलम भेंट कर गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया,ओर आगामी सत्र डॉ भीम साहेब जी का जयंती समारोह ओर भी गर्मजोशी व जुनून के साथ मानाया जाएगा।

Thursday, April 12, 2018

लखनादोन शासकीय महाविद्यालय में किया राज्यसभा सदस्य कैलास सोनी जी ने भूमि पूजन*,,

*लखनादोन शासकीय महाविद्यालय में किया  राज्यसभा सदस्य कैलास सोनी जी ने भूमि पूजन*,,
 दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
         कैलास सोनी जी का लखनादौन बीजेपी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया सर्व प्रथम दीपप्रज्वलन के बाद मण्डल अध्य्क्ष मुकेश अग्रवाल ने स्वागत किया एवम् समस्त मीसाबंदी श्री अशोक श्रीवास्तव,डॉ शीलचन्द जैन, सुनील जेनगग,गनपत वेसले, गया सोनी,मदन चौरसिया, उत्तम यादव,सहित सजीव जैन, अमित शुक्ला, बैजू बर्मन, गगनदीप,अनिल पाठक,शरद जेन,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
          इसके पश्यात श्री कैलाश सोनी स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में सभा मंच के भूमि पूजन के लिये रवाना हुए जंहा पर सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति के अध्य्क्ष महेश वर्मा बन्टी एवम् संस्था के प्राचार्य श्री तलवारें एवम् छात्र संघ की अध्य्क्ष कु,नेहा पटेल एवम् सचिव देवेश रजक,ने स्वागत किया ,फिर महाविद्यालय के प्रांगण में जनभगिदारी समिति द्वारा सभा मंच का भूमि पूजन किया गया तत्तपशचात महाविद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष पूजन किया गया एवम् सभा कक्ष में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवम् उनके साथ आय लघु वनोपज के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गिरी गोस्वामी , नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष प्रीतम पूरी गोस्वामी,पूर्व विधायक लखनादोन शशि ठाकुर  ,एवम् अमितेन्द्र नारोलिया जी,सहित सभी मिसाबन्दियो का एवम् उपस्थित आगन्तुकों का भव्य स्वागत महाविद्यालय के छात्र संघ एवम् अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ राहुल ठाकुर,दीपक रजक, पूरेन्द्र दुबे,आशुतोष दुबे,पलक खान,यसवंत गोल्हानी, स्रजन हरदिया, सहित जनभगिदारी समिति के कन्हिया यादव ,संदीपगोल्हानि,अनन्त तिवारी,पारुल जैन, सर्वेश विश्वकर्मा सांसद प्रतिनिधि,प्रशांत यादव विधयाक प्रतिनिधि, छात्र संघ प्रभारी प्रोफेसर आर,एस, ठाकुर,एबीवीपी अध्यक्ष सौरव तिवारी ने स्वागत किया त्तपश्यत् महेश वर्मा बन्टी जनभागिदारी अध्य्क्ष ने महाविद्यालय के विकास के लिये सांसद से राशि की मांग की जिसमे सांसद श्री सोनी ने 3 लाख रु एवम् ऑडोटोरियम हेतु साशन स्तर पर राशि दिलाय जाने की तुरन्त घोसणा की,एवम् अपने उद्बोधन में श्री सोनी ने कहा की महाविद्यालय में विकास के लिये जो भी राशि लगेगी उसके लिये में सदैव तैयार हु एवम् शानन स्तर पर मुख्यमंत्री जी तक में इस महाविद्यालय की हर समस्या को अवगत करूँगा एवम् सभी को ऐतिहासिक स्वागत के लिये सादुवाद दिया।

Monday, April 2, 2018

लखनादोन की सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विरोध में उतरा दलित वर्ग का जनसैलाब


लखनादोन की सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विरोध में उतरा आदिवासी व दलित वर्ग  का जनसैलाब*
       दबंग रिपोर्टर- रंजीत पुरी गोस्वामी
                              
          सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आज लखनादोन में अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के संगठन और कई राजनीतिक दल रैली के रूप में बाजार बंद कराने उतरे। 
लखनादोन अंबेडकर वार्ड से होते हुए बस स्टैंड से निकलते हुए, लखनादोन नगर की समस्त दुकानें बंद कराते हुए आगे को बड़ा और नगरी व्यापारियों ने फुल पुरजोर समर्थन करते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद किया और सभी सहयोगी का धन्यवाद करते हुए नारेबाजी करते हुए जनसैलाब आगे को बढ़ता गया जन सैलाब नेे पेट्रोल पंप चौराहे  व रानीदुुरगावती में किया NH-7 में घंटों चक्का जाम करने के बाद समस्त आदिवासी युवा व दलित वर्ग एकत्रित होकर लखनादोन के तहसीलदार राकेश चोरसिया जी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें लखनादौन की  बहुजन समाज पार्टी ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,आम आदमी पार्टी इत्यादि समस्त संगठन ने मिलकर ज्ञापन दिया ओर कहा कि अगर सरकार ने इनकी मांगे पूरी नहीं की तो 14 अप्रैल को दोबारा आंदोलन किया जाएगा और यह आंदोलन उग्र होगा ऐसी सरकार को दी चेतावनी और नारेबाजी लगाते हुए आंदोलन को समाप्त किया गया, जिसमे संघठन/पार्टी के प्रमुख गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह परते(विधानसभा प्रभारी), देवी सिंह कुमरे,बहुजन समाज पार्टी से लाल सिंह ,काशीराम बिहुनिया, , जुगल किशोर नंदोरे,आम आदमी पार्टी से के के मेहरा विधानसभा (सह-संघठन प्रभारी ), नीकेलाल अहिरवार(विधानसभासचिव),इत्यादि समस्त पार्टी/संघठन के कार्यकर्ता भारी सँख्या में मौजूद रहे।

Sunday, April 1, 2018

MP में लागू नहीं होगा ई-अटेंडेंस सिस्टम…. मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन


MP में लागू नहीं होगा ई-अटेंडेंस सिस्टम…. मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन








                    दबंग रिपोर्टर- रंजीत पुरी गोस्वामी
भोपाल । मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए 1 अप्रैल से शुरू किए जाने वाले ई- अटेंडेंस सिस्टम को फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद में कर्मचारी नेताओँ के सामने इसका भरोसा दिलाया है कि ई-अटेंडेंस सिस्टम को अभी स्थगित रखा जा रहा है। इस सिस्टम को लेकर शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध दर्ज कराया गया था। रास्ट्रीय पैरा शिक्षक संघर्ष समिति भारत के संयोजक एच एन नरवरिया ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि शिक्षकों की एकता की वजह से ही यह संभव हो सका है।
श्री नरवरिया ने बताया कि अध्यापक संघर्ष समिति की रविवार को भोपाल में प्रस्तवित बेठक और ई- अटेंडेंस का जमकर विरोध होने की सम्भवना के मद्देनजर आज कर्मचारी नेताओ के समक्ष मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू नही की जायेंगी। इसके लिए उन्होने आभार व्यक्त किया है।साथ ही कहा कि सही अर्थों में यह जनभावनाओं को समझकर निर्णय लेने की मुख्यमंत्री की क्षमता का परिचायक भी है और साथ ही समस्त कर्मचारियों के लिये यह संदेश भी है कि यदि एकता के साथ एक मुद्दे पर एक जैसी भाषा सब बोलेंगे तो शासन उसका संज्ञान अवश्य लेंगा। ई अटेंडेंस पर प्रदेश के नियमित, अध्यापक, लिपिकीय व अन्य कर्मचारियों की अभूतपूर्व एकता के कारण ही यह सम्भव हो पाया है। ऐसी ही एकता और समझ यदि अन्य मुद्दों पर भी बन जाये तो शासन सकारात्मक निर्णय ले सकता है।
साथ ही किसी मुद्दे पर जनभावनाओं के प्रतिकूल जाकर बेवजह ढीठता दिखाने वाले लोगो के लिए भी यह सबक है कि जब सत्ताधारी के अनुषांगिक भी विरोध करने लगे तब संभल जाना चाहिए वरना जग हंसाई होती है।
श्री नरवरिया ने अग्रज मान्यताप्राप्त संघो के समस्त जिला राज्य स्तरीय नेताओ को धन्यवाद दिया है जिनके कुशल नेतृत्व के बगैर यह सम्भव नही हो सकता था। आरिफ भाई, राकेश नायक , शिल्पी बहन, सुनील मिश्रा को दमदार प्रदर्शनों के लिये साधुवाद दिया । अध्यापक संघर्ष समिति की कुशल रणिनित में वासुदेव शर्मा एच एन रवारिया आदि नेताओ एवं जगदीश यादव संज्ञान लेकर विरोध कर लकीर खींचने और परदे के पीछे से बिना श्रेय मेहनत करने के लिए लिए आम अध्यापको की ओर से आभार व्यक्त किया है । साथ ही 2013 से छठवां वेतनमान मय एरियर और जनवरी 16 से 7 वा वेतन और शिक्षा विभाग में संविलियन की स्थित स्पस्ट करने और जल्द ही विभाग में विलय करने के अभूतपूर्व एकता के कारण ही यह सम्भव हो पाया है। ऐसी ही एकता और समझ यदि अन्य मुद्दों पर भी बन जाये तो शासन सकारात्मक निर्णय ले सकता है।
साथ ही किसी मुद्दे पर जनभावनाओं के प्रतिकूल जाकर बेवजह ढीठता दिखाने वाले लोगो के लिए भी यह सबक है कि जब सत्ताधारी के अनुषांगिक भी विरोध करने लगे तब संभल जाना चाहिए वरना जग हंसाई होती है।
श्री नरवरिया ने अग्रज मान्यताप्राप्त संघो के समस्त जिला राज्य स्तरीय नेताओ को धन्यवाद दिया है जिनके कुशल नेतृत्व के बगैर यह सम्भव नही हो सकता था। आरिफ भाई, राकेश नायक , शिल्पी बहन, सुनील मिश्रा को दमदार प्रदर्शनों के लिये साधुवाद दिया । अध्यापक संघर्ष समिति की कुशल रणिनित में वासुदेव शर्मा एच एन रवारिया आदि नेताओ एवं जगदीश यादव संज्ञान लेकर विरोध कर लकीर खींचने और परदे के पीछे से बिना श्रेय मेहनत करने के लिए लिए आम अध्यापको की ओर से आभार व्यक्त किया है । साथ ही 2013 से छठवां वेतनमान मय एरियर और जनवरी 16 से 7 वा वेतन और शिक्षा विभाग में संविलियन की स्थित स्पस्ट करने और जल्द ही विभाग में विलय करने के लिए मांग करती रहेगी ।