*लखनादोन शासकीय महाविद्यालय में किया राज्यसभा सदस्य कैलास सोनी जी ने भूमि पूजन*,,
दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
कैलास सोनी जी का लखनादौन बीजेपी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया सर्व प्रथम दीपप्रज्वलन के बाद मण्डल अध्य्क्ष मुकेश अग्रवाल ने स्वागत किया एवम् समस्त मीसाबंदी श्री अशोक श्रीवास्तव,डॉ शीलचन्द जैन, सुनील जेनगग,गनपत वेसले, गया सोनी,मदन चौरसिया, उत्तम यादव,सहित सजीव जैन, अमित शुक्ला, बैजू बर्मन, गगनदीप,अनिल पाठक,शरद जेन,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके पश्यात श्री कैलाश सोनी स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में सभा मंच के भूमि पूजन के लिये रवाना हुए जंहा पर सर्वप्रथम जनभागीदारी समिति के अध्य्क्ष महेश वर्मा बन्टी एवम् संस्था के प्राचार्य श्री तलवारें एवम् छात्र संघ की अध्य्क्ष कु,नेहा पटेल एवम् सचिव देवेश रजक,ने स्वागत किया ,फिर महाविद्यालय के प्रांगण में जनभगिदारी समिति द्वारा सभा मंच का भूमि पूजन किया गया तत्तपशचात महाविद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष पूजन किया गया एवम् सभा कक्ष में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवम् उनके साथ आय लघु वनोपज के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गिरी गोस्वामी , नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष प्रीतम पूरी गोस्वामी,पूर्व विधायक लखनादोन शशि ठाकुर ,एवम् अमितेन्द्र नारोलिया जी,सहित सभी मिसाबन्दियो का एवम् उपस्थित आगन्तुकों का भव्य स्वागत महाविद्यालय के छात्र संघ एवम् अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ राहुल ठाकुर,दीपक रजक, पूरेन्द्र दुबे,आशुतोष दुबे,पलक खान,यसवंत गोल्हानी, स्रजन हरदिया, सहित जनभगिदारी समिति के कन्हिया यादव ,संदीपगोल्हानि,अनन्त तिवारी,पारुल जैन, सर्वेश विश्वकर्मा सांसद प्रतिनिधि,प्रशांत यादव विधयाक प्रतिनिधि, छात्र संघ प्रभारी प्रोफेसर आर,एस, ठाकुर,एबीवीपी अध्यक्ष सौरव तिवारी ने स्वागत किया त्तपश्यत् महेश वर्मा बन्टी जनभागिदारी अध्य्क्ष ने महाविद्यालय के विकास के लिये सांसद से राशि की मांग की जिसमे सांसद श्री सोनी ने 3 लाख रु एवम् ऑडोटोरियम हेतु साशन स्तर पर राशि दिलाय जाने की तुरन्त घोसणा की,एवम् अपने उद्बोधन में श्री सोनी ने कहा की महाविद्यालय में विकास के लिये जो भी राशि लगेगी उसके लिये में सदैव तैयार हु एवम् शानन स्तर पर मुख्यमंत्री जी तक में इस महाविद्यालय की हर समस्या को अवगत करूँगा एवम् सभी को ऐतिहासिक स्वागत के लिये सादुवाद दिया।
No comments:
Post a Comment