Monday, April 2, 2018

लखनादोन की सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विरोध में उतरा दलित वर्ग का जनसैलाब


लखनादोन की सड़कों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से विरोध में उतरा आदिवासी व दलित वर्ग  का जनसैलाब*
       दबंग रिपोर्टर- रंजीत पुरी गोस्वामी
                              
          सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आज लखनादोन में अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के संगठन और कई राजनीतिक दल रैली के रूप में बाजार बंद कराने उतरे। 
लखनादोन अंबेडकर वार्ड से होते हुए बस स्टैंड से निकलते हुए, लखनादोन नगर की समस्त दुकानें बंद कराते हुए आगे को बड़ा और नगरी व्यापारियों ने फुल पुरजोर समर्थन करते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद किया और सभी सहयोगी का धन्यवाद करते हुए नारेबाजी करते हुए जनसैलाब आगे को बढ़ता गया जन सैलाब नेे पेट्रोल पंप चौराहे  व रानीदुुरगावती में किया NH-7 में घंटों चक्का जाम करने के बाद समस्त आदिवासी युवा व दलित वर्ग एकत्रित होकर लखनादोन के तहसीलदार राकेश चोरसिया जी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें लखनादौन की  बहुजन समाज पार्टी ,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ,आम आदमी पार्टी इत्यादि समस्त संगठन ने मिलकर ज्ञापन दिया ओर कहा कि अगर सरकार ने इनकी मांगे पूरी नहीं की तो 14 अप्रैल को दोबारा आंदोलन किया जाएगा और यह आंदोलन उग्र होगा ऐसी सरकार को दी चेतावनी और नारेबाजी लगाते हुए आंदोलन को समाप्त किया गया, जिसमे संघठन/पार्टी के प्रमुख गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह परते(विधानसभा प्रभारी), देवी सिंह कुमरे,बहुजन समाज पार्टी से लाल सिंह ,काशीराम बिहुनिया, , जुगल किशोर नंदोरे,आम आदमी पार्टी से के के मेहरा विधानसभा (सह-संघठन प्रभारी ), नीकेलाल अहिरवार(विधानसभासचिव),इत्यादि समस्त पार्टी/संघठन के कार्यकर्ता भारी सँख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment