Friday, January 11, 2019

लखनादौन सहकारिता सीईओ सुभाष,कलेक्‍टर को जेब में रखता है

दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
लखनादौन सहकारिता सीईओ सुभाष, कलेक्‍टर को जेब में रखता है
लखनादौन:- मामला आदेगांव सहाकारिता सोसायटी का है जिस पर सोसायटी के सहकारिता विस्‍तार अधिकारी प्रभारी लखनादौन सहकारिता दबंग मेनेजर सुभाष बनवाले के सामने किसी की औकात नही यहां तक मालूम पडता है सिवनी कलेक्‍टर को भी जेब में रखता है ऐसा हम नही उनके सूत्र बताते है,जिसको किसी भी उच्‍चाधिकारी का खौफ जरा भी नही , इनकी दबंगाई इस कदर चरम पर छायी छुई है कि यहां का मौजूदा परेसान किसान किसी भी समस्‍या का निराकण करने को कहते है तो यदि किसान की हुई तातचीत की माने तो, इन मेनेजर द्वारा यह कहा जाता है कि मुझे मालूम है कि सोसायटी में बहुत ही अनियमितताये होती है ,हम बिंदास काम करने वाले आदमी है,बहुत काम कर चुके है हमे 34 साल की नौकरी करते हुये हो रही है, किस पर कार्यवाई होना है या क्‍येा नही हो रही यह सब मालूम है हमे, और आपको जहां भी लगे वहां हमारी शिकायत कर दो अर्थात कुछ नही होने वाला है, ऐसे अनेको किसान आते जाते रहते है लेकिन हम जैसे अधिकारी न आते न जाते है भले उच्‍चाधिकारी भी अनेको आये और चले गये, मतलब की हम बिंन्‍दास किसानो का माल खाते रहेंगे और जेब गर्म होती रहेगी, इस तरह के करतूते सीईओ साहब की अफशाही हावी होते हुये नजर आ रही है,जिसके चलते किसानो के साथ अभद्रता पूर्वक व्‍यवहार किया जा रहा है एंव अभी पिछले सत्र आदेगांव सहकारी समिति मे भी 14,91,658 रूपये की राशि गबन का मामला उजागर भी हुआ जिसकी रिकवरी नही होने पर भी जिला अधिकारी जीपी कुसरे द्वारा एफआईआर भी दर्ज संतोष श्रीवास के विरूद्ध करने का आदेशित भी किया गया, इस तरह अनेको अनियतिताये व किसानो की पेमेन्‍ट की समस्‍या भी चरम पर पहुंच चुकी है,इनकी दबंग अफसरशाही इस कदर हावी हो चुकी है उसी तर्ज पर कि- ’चित भी मेरा पट भी मेंरा-अंटा मेरे बाप का’ ऐसे सेकडो उच्‍चाधिकारी आये और चले गये मेरा आज तक कोई भी कुछ नही बिगाड सका,वही दूसरी और जब मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी ली गई तो पल्‍डा झाडते हुये अधिकारी सीईओ सुभाष ने सारी बातो को नकार दिया,फिर भी हम मीडिया के माध्‍यमो द्वारा नवागत सिवनी कलेक्‍टर से अपील करते है कि ऐसे दबंग अफसरो की कार्यप्रणाली की जांच कर उचित कार्यवाई की जाये ताकि भविष्‍य में ऐसे अधिकारी जनता के लिये नुकदायक न होने पाये ा
इनका कहना है-
   मेरे द्वारा किसी भी तरह से किसानो के प्रति कोई अभद्रता नही की गई, यह सभी आरोप निराधार लगाये जा रहे- सीईओ सुभाष वनवाले
यदि इस तरह से कोई भी गतिविधिया होती है तो जरूर कार्यवाई की जावेगी, और हमने कल ही एक लिखित पत्र भी एफआईआर दर्ज करने को आदेशित भी कर दिया गया है-जिला अधिकारी जीपी कुसरे