Friday, March 30, 2018

लखनादोन में बोरो से भरा ट्रक में बिजली की चिंगारी से लगी आग*,


* लखनादोन में बोरो से भरा ट्रक में बिजली की चिंगारी से लगी आग*,,
दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
      लखनादोन में आज दोपहर में 1:30 को जनपद के सामने एक सूखे खाली बोरो से भरा ट्रक को आग लगने से काबू पाया गया, जो बिजली के तार से छूकर निकलने ही वाला तभी तारों की चिंगरिओ ने आग का रूप धारण कर लिया ओर बोरो से आग के गुब्बारे निकलने लगे तभी स्थानीय लोगो ने घर की पानी की सटक का तुरन्त उपयोग कर आग को काबू किया गया, फिर कुछ ही समय बाद नगर पालिका अग्नि एम्बुलेंस ने बची हुई आग को पूरी तरह से बुझाकर शांत किया ,मौके में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र राय , ASI चौहान , व स्थानीय लोगो का भी पूर्ण सहयोग रहा।




Thursday, March 29, 2018

सकल दिगंबर जैन समाज लखनादोन ने महावीर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई




     दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
                                             सकल दिगंबर जैन समाज लखनादोन ने महावीर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई,
लखनादौन शहर का भ्रमण कर गााजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से महावीर जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज लखनादौन ने आज महावीर जयंती पर प्रातः प्रभात फेरी करते हुये भगवान महावीर का अभिषेक एवं भंडारा तथा शासकीय अस्पताल मिशन अस्पताल उप जेल मैं फल का वितरण किया गया दोपहर को भगवान महावीर की शोभा यात्रा एवं घट घट यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग भगवान महावीर के जयकारों के साथ सफेद वस्त्र और महिलाएं पिले वस्त्र में रहेंगी इसके बाद दोपहर में नगर में विराजमान महाराज श्री द्वारा भगवान महावीर जयंती पर महाराज जी के प्रबचन का आयोजन हुआ जो  इस समय लखनादौन में मुनि श्री श्रेयांस सागर के साथ एक एलक ओर छुल्लक जी नगर में धर्म  देशना दे  कर रहे हैं जिससे समाज में धर्म का माहौल बना हुआ है ा फल वितरण मौजूद प्रमोद भारती, संजय , देदेन्द्र चौधरी  डाली जैन,पराग ,पारुल, प्रेम आनंद ,जेलर अभय बर्मा जी के साथ समस्‍त्‍ा अमला की उपस्थिति रही ा

Wednesday, March 28, 2018

सिवनी जिला की समस्त आशा एवं सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर लखनादौन तहसील में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी,,


सिवनी जिला की समस्त आशा एवं सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर लखनादौन तहसील में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी,,
(दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी) 

              लखनादौन के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन में आशा एवं आशा सहयोगी संगठन द्वारा 22/032018 से 28/3/ 2018 तक हड़ताल पर रहते हुए दिनांक 28/03/ 2018 को हमारी मांगों को लेकर रैली निकालकर मुखयमंत्री को ज्ञापन लखनादोन एसडीएम को सौपा गया, आशा कार्यकर्ताओ का यह भी कहना है कि , एक दिन हमारे अच्छे दिन आएंगे लेकिन न बराबर भी सरकार ने हमारी दुख भरी गुहार नहीं सुनी पर अब सुनना होगा हमारी मांगे पूरी करना होगा, जीने लाइक वेतन मांग रहे हैं एवं कर्मचारी का दर्जा देना होगा, जिसमें समाज में हमारी रेगुलर एक पहचान हो ा और माह फरवरी 2018 का हम सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी का वेतन भुगतान जल्द किया जावे।
आशा एवं आशा सहयोगी के हित में मांग पत्र यह है कि ,वर्तमान समय में आशा एवं आशा सहयोगी का वेतन ना के बराबर है इतना कम वेतन में हमारा एवं हमारे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है हमें अपना कम वेतन प्रदान करना हमारे साथ अन्याय होकर हमारा शोषण हो रहा है इसलिए न्याय हित में हमारी निम्न मांगों की पूर्ति की जाना हमारा लक्ष्य है ,आशा सहयोगी का वेतन 15000 किया जावे ,आशा कार्यकर्ता का वेतन 10000 किया जावे स्वास्थ्य विभाग  में नियमितीकरण किया जा कर स्वास्थ्य कर्मचारी घोषित किया जाए ,आशा एवं आशा सहयोगी के हॉस्पिटल में मरीज बच्चों को लाने पर बैठने एवं रात्रि में विश्राम करने की व्यवस्था की जाए, कार्य के दौरान किसी आशा एवं आशा सहयोगी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो इसके लिए आकस्मिक भत्ता प्रदान की व्यवस्था की जाए ,आशा सहयोगी को 30 दिन का भुगतान किया जाए ।
आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन देने कांग्रेस के मंडी अध्यक्ष दीपक निगम, विधायक प्रतिनिधि सूरज पारासर , इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समर्थन किया , वही दूसरी ओर बीजेपी के नेताओ ने चुप्पी साधे हुए नजर आए,।।।।
🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶


लखनादोन रेत सप्लायरों के वाहन जप्त कर पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाई

लखनादोन  रेत सप्लायरों के वाहन जप्त कर पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाई
     दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी

                             लखनादोन पुलिसः प्रशासन ने जप्त किये रेत के तीन ओवरलोड वाहन, जो कि लखनादोन की मीडया बन्दूओ को जब इस बारे में जानकारी लगी कि कुछ  ओवरलोड वाहन रेत माफियाओं के द्वारा लाये जा रहे , जो गाओं की रॉयल्टी कटवाकर लखनादोन शहर में अनैतिक रूप से नियमो को ताक में रखते हुए प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अनैतिक रूप से  बेची जा रही थी , जिसमे थाना प्रभारी नवीन जैन के मार्गदर्शन से A.S.I,. विष्णु वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिसमे क्रमशः वाहन  नम्बर -MP22G3271 जिसका ड्राइवर दिलीप डहेरिया , गाड़ी मालिक रवींद्र सिंह उइके बताया गया , इस गाड़ी में 5 टन ओवरलोड रेत पाई गई ।
MP22G3171 जिसका ड्राइवर नरेंद्र यादव , गाड़ी मालिक अरविंद सिंह उइके जो इस गाड़ी में 6 टन ज्यादा ओवरलोड पाया गया ,MH32Q3556 जिसमे मोहम्मद फैयाज खान , 3 टन  600 किलोग्राम ओवरलोड रेत पाई गई,जिसमे तीनो उक्त वाहन में प्रकरण क्रमश: 613,614,615, धारा 6/192  मोटर व्हीकल परमिट की शर्तों का उलघ्गन किया गया ,जिसकी कार्रवाई करते हुुये न्‍यायलय के आदेशानुसार तीनो वाहन मालिकों को 9 हजार रुपये के हिसाब से प्रति वाहन का चालान किया गया 
इनका कहना है-
इस तरह यदि हमें शिकायत प्राप्त होगी तो पुलिस प्रशासन द्वारा  हमेशा उचित कार्यवाई की जाएगी,
                                                        A.S.I,. विष्णु वर्मा 

Monday, March 26, 2018

लखनादौन पटवारी भूपेन्द्र उइके पर लगे बीपीएल में धांधली करने व रिश्व्त लेने के गंभीर ओराप

लखनादौन पटवारी भूपेन्‍द्र उइके पर लगे बीपीएल में धांधली करने व रिश्‍वत लेने के गंभीर ओराप 
दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
                                      
                                                   बिना पैसे काम नहीं होगा भूपेंद्र पटवारी  लखनादौन हल्के में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र उइके  के द्वारा बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते BPL कार्ड में उनके द्वारा बहुत ज्यादा अनियमितताएं बरती जा रही हैं और पैसे लेकर ऐसे व्यक्तियों का BPL कार्ड बनवाया गया है जिनके पक्के लेंटर वाले मकान मध्यप्रदेश शासन गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रहा है लेकिन ऐसे पटवारी जो कि बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं उनके द्वारा शासन की योजनाओं को भी गरीब व्यक्तियों के पास नहीं पहुंचने दिया जा रहा है इनके द्वारा BPL कार्ड बनवाने के लिए एवं राजस्व संबंधी किसी भी कार्य के लिए पैसों की मांग की जाती है एवं बिना पैसे लिए कोई काम नहीं किया जाता है पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया था परंतु भूपेंद्र पटवारी के राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारियों के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई वर्तमान में नगर पंचायत लखनादौन के अंतर्गत वार्ड 4 में अनेक ऐसे लोग हैं जिनके BPL कार्ड बनवाने के लिए भूपेंद्र ऊईके के द्वारा पैसों की मांग की गई और पैसे ना देने के कारण इनके BPL कार्ड को निरस्त कर दिया गया जबकि जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं पत्रकारों के द्वारा जब सर्वे किया गया तो पाया गया की वास्तव में यह लोग BPL कार्ड के हकदार थे और भूपेंद्र पटवारी के द्वारा पैसे लेकर ऐसे व्यक्तियों का BPL कार्ड बनवाया गया है जो कि पक्के मकानों में रह रहे हैं फिर क्या कारण था जो अधिकारियों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी इस पटवारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई,
लोगों की मांग है कि इस पटवारी पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये ा

इनका कहना है-
यह बहुत की गंभीर मामला है , इस पर अभी हम कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे, और बडे अधिकारी इस समय बाहर गये हुये है , उनके आने पर ही कार्यवाही जी जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी          
नायब तहसीलदार- अम़तलाल धुर्वे      
इस तरह से इनके मामले पूर्व में भी रहे पर उन पर भी काई कडी कार्यवाही नही की गई,जो अनेको दिनो से अभी तक काले कारनामे, धांधली, व गरीबो के हक को शोष्‍ण करना, बिना घूस लिये को्ई काम न करना इत्‍यादि कारित किये जा रहे है ा इस पटवारी पर कडी से कडी दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जायेगा ालोगों की मांग है कि इस पटवारी पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये
लखनादौन पार्षद वार्ड नं 04- प्रदीप राजपूत

यह सभी आरोप गलत लगाये गये हे , मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई धांधली नही की गई यदि ऐसा है तो मेरी जांच की जा सकती है
पटवारी लखनादौन  – भूपेन्‍द्र उइके 

 

Sunday, March 25, 2018

सिवनी कलेक्टर पर भी जनसुनवाई में शक्ति से कार्यवाही न करने से उठने लगी उंगलियां

सिवनी कलेक्टर  पर भी जनसुनवाई में शक्ति
 से कार्यवाई न करने से उठने लगी उंगलियां
(दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी)

               दिनांक 13-03-2018 को सिवनी कलेक्टर की जन सुनवाई में जनचर्चा के विषय मे बात करते हुए लखनादोन के *बृजेश शर्मा और रंजीत पुरी गोस्वामी*, जिसमे देखा गया कि हमारे जिले के कलेक्टर महोदय गोपाल चन्द्र डाड जी सिर्फ खुद की फॉर्मेलिटी मात्र के लिए जन सुनवाई की जाती है ,जो जनता की बात सुने बगैर ही आगे को बढ़ा दिया जाता है ओर बिना समझे ही शिकायत को परेशान हितग्राही से कार्यवाही करने को बोल दिया जाता है,
*जब शिकायत को समझोगे ही नही तो क्या खाक निराकरण करोगे महोदय जी*,फिर भी यह कार्यवाही भी कितनी हद तक हो पाती यह तो समय ही बताता है और बताएगा भी ,जिसमे सिवनी कलेक्टर के पास 130 आवेदन आये, जिसपर
 जनता ने पूरी उम्मीद के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय जी के सामने आवेदन किया,
क्या यह सभी आवेदनों पर कोई कार्यवाही होगी या फिर हमेशा की तरहः ही लंबित फ़ाइल की तरहः किसी कोने में पड़ी रह जायेगी, या फिर कभी कोई कार्यवाही आगे की ओर बढ़ पाएगी, लेकिन ज्यादातर देखा गया की जनता के साथ छलावा के अलावा कोई कार्यवाही तो हुई नही , जिसके कारण शासन के साथ साथ अब जिले के प्रशाशन पर भी उंगलियां उठने लगी है ,👆🏻👆🏻
*अब सिवनी जिले की बेचारी भोली भाली जनता तो भगवान भरोसे ही आस लगाए बैठी है*,,
*जनहित में जारी*,,,,
🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶

Saturday, March 24, 2018

लखनादौन पोस्‍ट आफिस के कर्मचारी, जनता से दबंगाई बताते हुये बना रहे आधार कार्ड


लखनादौन पोस्‍ट आफिस के कर्मचारी, जनता
 से दबंगाई बताते हुये बना रहे आधार कार्ड
दबंग रिपोर्ट-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  

            सरकार एक और जनता के हित में अनको योजनाओ के साथ साथ, अनकों सुविधाये प्रदान कर रही है, ताकि किसी भी जन हितेशी कार्य करने में जितना बन सके सरकार सहयोग प्रदान कर सके और किसी भी तरह से जनता को कोई परेशानिया का सामना न करना पडे, लेकिन जब लखनादौन के जिम्‍मेदार अधिकारी ही जनता के साथ दुरव्‍यव्‍हार करने लगेगे, उन पर दंबंगाई बताते हुये काम करेगे तो किस प्रशासनिक अधिकारी के पास गुहार लगाने जायेगी , अभी तो कुछ समय पहले इन कर्म्‍चारियेां पर जनता ने घूष लेने के आरोप लगाये थे जिसमें 2 दिन भी नही बीत पाये , और अब दंबंगार्इ के साथ आधार कार्ड नही बनाने, जनता को मजबूर किया जा रहा, और जब इस बात की जानकारी संवादाताओ को लगी तब  वहां के पी.ए. मोहन लाल नागेश जी ने गुर्राते हुये कहा कि हम सिर्फ एक दिन में 30 ही कार्ड बनाने के निर्देश मिले है और 30 कार्ड ही बनायेगें फिर उसके बाद यदि कोई भी जनता आये हम नही बना पायेगे , आपको जो भी करना है कर सकते हो, जिस भी अधिकारियों को शिकायत करनी है बता सकते हों , इस तरह इत्‍यादि बाते करके जनता को भगा दिया जाता है भले सूबह से अनेको नन्‍हे - मुन्हे बच्‍चे बुजुर्ग महिलाये भी भूखी प्‍यासी बैठी रही, जो कि यह आशा लगाये कि उनका भी नम्‍बर आने वाला है और फिर शाम हो जाती है , और बैचारी जनता जब आखिरी में यह बोल्‍ती है कि महोदय जी कम से कम हमारा फार्म ही जमा कर लीजिये जो उसे भी जमा करने को मना कर दिया जाता है ा इस तरह हमारे लखनादौन  पोस्‍ट आफिस अनेको बार जनता के साथ छलावा होता रहता है पर इनकी गुहार भी काई सुनने वाला ही नजर नही आता , जो यहां पर व जिले में प्रशाशनिक उच्‍चाधिकारियेा पर ही उंगलिये उठती नजर आ रही जो कि इन दबंग कर्मचारियों पर लगाम लगाने में भी बौने साभित हो रहे है  , जनता बेचारी भगवान भरोसे ही आस लगाये बैठी है, फिर भी देखते है जिले मै बैठै उच्‍चाधिकारी किस हद तक लगाम लगा सकते हे यह तो समय ही बतायेगा ा
   

Friday, March 23, 2018