Sunday, March 25, 2018

सिवनी कलेक्टर पर भी जनसुनवाई में शक्ति से कार्यवाही न करने से उठने लगी उंगलियां

सिवनी कलेक्टर  पर भी जनसुनवाई में शक्ति
 से कार्यवाई न करने से उठने लगी उंगलियां
(दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी)

               दिनांक 13-03-2018 को सिवनी कलेक्टर की जन सुनवाई में जनचर्चा के विषय मे बात करते हुए लखनादोन के *बृजेश शर्मा और रंजीत पुरी गोस्वामी*, जिसमे देखा गया कि हमारे जिले के कलेक्टर महोदय गोपाल चन्द्र डाड जी सिर्फ खुद की फॉर्मेलिटी मात्र के लिए जन सुनवाई की जाती है ,जो जनता की बात सुने बगैर ही आगे को बढ़ा दिया जाता है ओर बिना समझे ही शिकायत को परेशान हितग्राही से कार्यवाही करने को बोल दिया जाता है,
*जब शिकायत को समझोगे ही नही तो क्या खाक निराकरण करोगे महोदय जी*,फिर भी यह कार्यवाही भी कितनी हद तक हो पाती यह तो समय ही बताता है और बताएगा भी ,जिसमे सिवनी कलेक्टर के पास 130 आवेदन आये, जिसपर
 जनता ने पूरी उम्मीद के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय जी के सामने आवेदन किया,
क्या यह सभी आवेदनों पर कोई कार्यवाही होगी या फिर हमेशा की तरहः ही लंबित फ़ाइल की तरहः किसी कोने में पड़ी रह जायेगी, या फिर कभी कोई कार्यवाही आगे की ओर बढ़ पाएगी, लेकिन ज्यादातर देखा गया की जनता के साथ छलावा के अलावा कोई कार्यवाही तो हुई नही , जिसके कारण शासन के साथ साथ अब जिले के प्रशाशन पर भी उंगलियां उठने लगी है ,👆🏻👆🏻
*अब सिवनी जिले की बेचारी भोली भाली जनता तो भगवान भरोसे ही आस लगाए बैठी है*,,
*जनहित में जारी*,,,,
🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶🌶

No comments:

Post a Comment