लखनादौन पोस्ट आफिस
के कर्मचारी, जनता
से दबंगाई बताते हुये बना रहे आधार कार्ड
दबंग रिपोर्ट-रन्जीत पुरी गोस्वामी
सरकार एक और जनता के हित में अनको योजनाओ के साथ साथ, अनकों
सुविधाये प्रदान कर रही है, ताकि किसी भी जन हितेशी कार्य करने में जितना बन सके सरकार
सहयोग प्रदान कर सके और किसी भी तरह से जनता को कोई परेशानिया का सामना न करना
पडे, लेकिन जब लखनादौन के जिम्मेदार अधिकारी ही जनता के साथ दुरव्यव्हार करने
लगेगे, उन पर दंबंगाई बताते हुये काम करेगे तो किस प्रशासनिक अधिकारी के पास गुहार
लगाने जायेगी , अभी तो कुछ समय पहले इन कर्म्चारियेां पर जनता ने घूष लेने के
आरोप लगाये थे जिसमें 2 दिन भी नही बीत पाये , और अब दंबंगार्इ के साथ आधार कार्ड नही
बनाने, जनता को मजबूर किया जा रहा, और जब इस बात की जानकारी संवादाताओ को लगी तब वहां के पी.ए. मोहन लाल नागेश जी ने गुर्राते
हुये कहा कि हम सिर्फ एक दिन में 30 ही कार्ड बनाने के निर्देश मिले है और 30
कार्ड ही बनायेगें फिर उसके बाद यदि कोई भी जनता आये हम नही बना पायेगे , आपको जो
भी करना है कर सकते हो, जिस भी अधिकारियों को शिकायत करनी है बता सकते हों , इस
तरह इत्यादि बाते करके जनता को भगा दिया जाता है भले सूबह से अनेको नन्हे - मुन्हे
बच्चे बुजुर्ग महिलाये भी भूखी प्यासी बैठी रही, जो कि यह आशा लगाये कि उनका भी
नम्बर आने वाला है और फिर शाम हो जाती है , और बैचारी जनता जब आखिरी में यह बोल्ती
है कि महोदय जी कम से कम हमारा फार्म ही जमा कर लीजिये जो उसे भी जमा करने को मना
कर दिया जाता है ा इस तरह हमारे लखनादौन पोस्ट आफिस अनेको बार जनता के साथ छलावा होता
रहता है पर इनकी गुहार भी काई सुनने वाला ही नजर नही आता , जो यहां पर व जिले में प्रशाशनिक
उच्चाधिकारियेा पर ही उंगलिये उठती नजर आ रही जो कि इन दबंग कर्मचारियों पर लगाम
लगाने में भी बौने साभित हो रहे है , जनता
बेचारी भगवान भरोसे ही आस लगाये बैठी है, फिर भी देखते है जिले मै बैठै उच्चाधिकारी
किस हद तक लगाम लगा सकते हे यह तो समय ही बतायेगा ा

No comments:
Post a Comment