लखनादौन पटवारी भूपेन्द्र उइके पर लगे बीपीएल में धांधली
करने व रिश्वत लेने के गंभीर ओराप
दबंग रिपोर्टर- रन्जीत पुरी गोस्वामी
दबंग रिपोर्टर- रन्जीत पुरी गोस्वामी
बिना पैसे काम नहीं होगा भूपेंद्र पटवारी लखनादौन हल्के में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र उइके के द्वारा बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते BPL कार्ड में उनके द्वारा बहुत ज्यादा अनियमितताएं बरती जा रही हैं और पैसे लेकर ऐसे व्यक्तियों का BPL कार्ड बनवाया गया है जिनके पक्के लेंटर वाले मकान मध्यप्रदेश शासन गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रहा है लेकिन ऐसे पटवारी जो कि बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं उनके द्वारा शासन की योजनाओं को भी गरीब व्यक्तियों के पास नहीं पहुंचने दिया जा रहा है इनके द्वारा BPL कार्ड बनवाने के लिए एवं राजस्व संबंधी किसी भी कार्य के लिए पैसों की मांग की जाती है एवं बिना पैसे लिए कोई काम नहीं किया जाता है पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया था परंतु भूपेंद्र पटवारी के राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारियों के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई वर्तमान में नगर पंचायत लखनादौन के अंतर्गत वार्ड 4 में अनेक ऐसे लोग हैं जिनके BPL कार्ड बनवाने के लिए भूपेंद्र ऊईके के द्वारा पैसों की मांग की गई और पैसे ना देने के कारण इनके BPL कार्ड को निरस्त कर दिया गया जबकि जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं पत्रकारों के द्वारा जब सर्वे किया गया तो पाया गया की वास्तव में यह लोग BPL कार्ड के हकदार थे और भूपेंद्र पटवारी के द्वारा पैसे लेकर ऐसे व्यक्तियों का BPL कार्ड बनवाया गया है जो कि पक्के मकानों में रह रहे हैं फिर क्या कारण था जो अधिकारियों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी इस पटवारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई,
लोगों की मांग है कि इस पटवारी पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये ा
इनका कहना है-
यह बहुत की गंभीर मामला है , इस पर
अभी हम कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे, और बडे अधिकारी इस समय बाहर गये हुये है ,
उनके आने पर ही कार्यवाही जी जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी
इस तरह से इनके मामले
पूर्व में भी रहे पर उन पर भी काई कडी कार्यवाही नही की गई,जो अनेको दिनो से अभी
तक काले कारनामे, धांधली, व गरीबो के हक को शोष्ण करना, बिना घूस लिये को्ई काम न
करना इत्यादि कारित किये जा रहे है ा इस पटवारी पर कडी से कडी दण्डात्मक कार्यवाही
की जायेगा ा लोगों की मांग है कि इस पटवारी पर कडी से कडी कार्यवाही की जाये
लखनादौन पार्षद वार्ड नं
04- प्रदीप राजपूत
यह सभी आरोप गलत लगाये गये हे , मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई धांधली नही
की गई यदि ऐसा है तो मेरी जांच की जा सकती है
No comments:
Post a Comment