Wednesday, March 28, 2018

लखनादोन रेत सप्लायरों के वाहन जप्त कर पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाई

लखनादोन  रेत सप्लायरों के वाहन जप्त कर पुलिस प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाई
     दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी

                             लखनादोन पुलिसः प्रशासन ने जप्त किये रेत के तीन ओवरलोड वाहन, जो कि लखनादोन की मीडया बन्दूओ को जब इस बारे में जानकारी लगी कि कुछ  ओवरलोड वाहन रेत माफियाओं के द्वारा लाये जा रहे , जो गाओं की रॉयल्टी कटवाकर लखनादोन शहर में अनैतिक रूप से नियमो को ताक में रखते हुए प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अनैतिक रूप से  बेची जा रही थी , जिसमे थाना प्रभारी नवीन जैन के मार्गदर्शन से A.S.I,. विष्णु वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिसमे क्रमशः वाहन  नम्बर -MP22G3271 जिसका ड्राइवर दिलीप डहेरिया , गाड़ी मालिक रवींद्र सिंह उइके बताया गया , इस गाड़ी में 5 टन ओवरलोड रेत पाई गई ।
MP22G3171 जिसका ड्राइवर नरेंद्र यादव , गाड़ी मालिक अरविंद सिंह उइके जो इस गाड़ी में 6 टन ज्यादा ओवरलोड पाया गया ,MH32Q3556 जिसमे मोहम्मद फैयाज खान , 3 टन  600 किलोग्राम ओवरलोड रेत पाई गई,जिसमे तीनो उक्त वाहन में प्रकरण क्रमश: 613,614,615, धारा 6/192  मोटर व्हीकल परमिट की शर्तों का उलघ्गन किया गया ,जिसकी कार्रवाई करते हुुये न्‍यायलय के आदेशानुसार तीनो वाहन मालिकों को 9 हजार रुपये के हिसाब से प्रति वाहन का चालान किया गया 
इनका कहना है-
इस तरह यदि हमें शिकायत प्राप्त होगी तो पुलिस प्रशासन द्वारा  हमेशा उचित कार्यवाई की जाएगी,
                                                        A.S.I,. विष्णु वर्मा 

No comments:

Post a Comment