Friday, March 30, 2018

लखनादोन में बोरो से भरा ट्रक में बिजली की चिंगारी से लगी आग*,


* लखनादोन में बोरो से भरा ट्रक में बिजली की चिंगारी से लगी आग*,,
दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
      लखनादोन में आज दोपहर में 1:30 को जनपद के सामने एक सूखे खाली बोरो से भरा ट्रक को आग लगने से काबू पाया गया, जो बिजली के तार से छूकर निकलने ही वाला तभी तारों की चिंगरिओ ने आग का रूप धारण कर लिया ओर बोरो से आग के गुब्बारे निकलने लगे तभी स्थानीय लोगो ने घर की पानी की सटक का तुरन्त उपयोग कर आग को काबू किया गया, फिर कुछ ही समय बाद नगर पालिका अग्नि एम्बुलेंस ने बची हुई आग को पूरी तरह से बुझाकर शांत किया ,मौके में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र राय , ASI चौहान , व स्थानीय लोगो का भी पूर्ण सहयोग रहा।




No comments:

Post a Comment