Wednesday, November 21, 2018

लखनादोन जनपद अन्‍तर्गत पाटन कनेरा बांध के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार करने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन


     दबंग रिपोर्टर*रन्जीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन जनपद  अन्‍तर्गत पाटन कनेरा  बांध के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार करने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
लखनादोन:-लखनादोन जनपद के अन्‍तर्गत पाटन क्ष्‍ेात्र के किसानों द्वारा बताया गया कि वर्ष 1983 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सिंचाई हेतु बांध का सर्वे कराया गया था, जिसमें करीब 90 हेक्टेयर जमीन डूब में आ रही थी और लगभग गांव लाभान्वित हो रही थे परन्‍तु  कुछ दबंगों के चलते अपने प्रभाव का उपयोग कर बांध का आकार छोटा करा कर अपनी जमीन को बचा लिया गया जिससे उन गरीब किसानों को सिंचाई से वंचित करा दिया गया इस संदर्भ में गरीब आदिवासि किसानो द्वारा प्रशासन को आवेदन दिए जाते रहे एवं सामान्य राज्यपाल महोदय को ग्रामीणों द्वारा माननीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित भी किया गया परन्तु  नजरअंदाज किया गया जबकि ग्रामीणो किसानो को कहना हे कि पूर्व सर्वे के स्थान पर बांध बनाए जाने से छोटे-छोटे नालों का पानी बांध से संगठित होना था तथा सिंचाई का रखाव अधिक होना था परंतु दबंगों के प्रभाव में आकर बांध का स्थान बदलाव किया गया इसके विरोध में अनेक ग्रामीण किसानो ने  हस्ताक्षर करते हुए वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसका किसान पुरजोर विरोध करेगेऔर वर्तमान में क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र हैं जिसको  किसी भी तरह मतदान नहीं होने देंगे और यदि मतदान होने की आंशका बनी तो  आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन होगा, जिसमें ओदगांव सेक्‍टर से पाटन कनेरा बांध के ग्राम- खमरिया काछी, डुंगहरया टोला, जुबानटोला, मोहगांव काछी, कटोरी, जुमआ इत्‍यादि ग्रामो के किसानो ने मिलकर चुनाव का बहिस्‍कार किया जावेगा ा, वही दूसरी और उसी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्‍य संगीता बरकडे का कहना था  कि कुछ दबंगो के चलते पुराना लेखाजोखा रहा जिसे दबा लिया गया और बाद में उनहे नष्‍ट भी कर दिया गया, जिसे बाद में नये सिरे से तैयार कर दिया गया ा
नायब तहसीलदार- एस एस मारको का कहना है :*-  ज्ञापन वरिष्‍ठ अधिकारियो को भेजा जा रहा है ,जैसे ही उच्‍चाधिकारियो का निर्देश होगा उसी के हिसाब से कार्यवाई की जावेगी 


No comments:

Post a Comment