दबंग रिपोर्टर*रन्जीत पुरी गोस्वामी
विश्व एड्स दिवस लखनादोन में सम्पन्न
लखनादोन:-आज दिनांक 1 दिसंबर 2018 दिन शनिवार को विश्व एड्स दिवस पर शासकीय सिविल अस्पताल लखनादौन द्वारा शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं मारुति इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग स्कूल लखनादौन में जन जागरूकता पर रैली निकाली गई विस्तार से महाविद्यालय एवं नर्सिंग स्कूल में छात्र-छात्राओं को एड्स की जानकारी बचाव एवं समाज में जागरूकता एवं भ्रांतीयों पर विशेष कार्यशाला की गई जिसमें शासकीय सिविल अस्पताल से बीएमओ0 डॉ0 बीएस सोलंकी, आईसीटीसी संजय मार्को, परामर्शदाता राजेंद्र पटेल, लैब टेक्नीशियन महिमा भवदीय, लैब टेक्नीशियन प्रीति रोहितास, अभय पाराशर,परसराम धुर्वे, नेहा मिश्रा,जी.एस. डेहेरिया, प्रकाश नायक एवं शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय व नर्सिंग स्कूल का स्टाफ की उपस्थिति भारी संख्या में रही जिस में पत्रकार बंधु भी अपनी भागीदारी निभाने में पूर्ण सहयोग किया ा
No comments:
Post a Comment