Thursday, December 6, 2018

दबंग रिपोर्टर लखनादोन -बिना पूर्व सूचना दिये लखनादौन तहसीलदार ने हटाया गरीबो के आशियाने



्र
                   दबंग रिपोर्टर - रन्जीत पुरी गोस्वामी 
बिना पूर्व सूचना दिये लखनादौन तहसीलदार ने हटाया गरीबो के आशियाने
  लखनादौन:-लखनादौन के मिशन टोरिया वार्ड नं0 04 पर बने सेकडो झोपडी हटाने से जनता हुई बेहद नाराज ,जिसके चलते नाराज जनता की कुछ महिलाये तो तहसीलदार वाहन के सामने ही लेटकर ही रोती रही और गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ऊपर से ही वाहन को चला दो परन्तु हमारे मेहनत से बनाये हुए आशियानो को उजाड़ने के लिए कुछ और समय दे दो ,परन्तु मौजूद तहसीलदार एससीएस परते द्वारा कहा गया कि कोर्ट के निदेशों का पालन किया जा रहा और अतिक्रमण पर कार्यवाई नही रोक पायेगेजबकि हमारे द्वारा अनेको बार इन्हें नोटिश भी दिया गया वावजूद यह नही माने, कोर्ट के आदेशो पर प्रशाशनिक नियम को ध्यान रखते हुए सख्त कार्यवाई करने मजबूर होना पड़ा रहा है, सूत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार यहां की लगभग 2 एकड की जमीन पर बनी सेकडो झोपडियो का अनेको बर्षो से इनका कब्‍जा बरकरार रहा है , जिसमे माया देवी परते की निजी जमीन बताई गई है जिसमें भूस्‍वामी द्वारा अनेको वर्षो से कोर्ट में केस चल रहा था जिसका अमिक्रमण कर्ताओ को लगभग दो बार नोटिस भी दिया गया परन्‍तु इन्‍होने आज दिनांक तक स्‍वयं के द्वारा नही हटाया गया जिसके चलते सख्‍त कार्यवाई करनी पड् रही है,यह प्रशासनिक तौर प कोर्ट का तीसरा नोटिस आदेश के नियमानुसार ही अतिकमण पर कार्यवाई की जा रही है ा  
          जब सुबह होते ही नाराज जनता अपनी गुहार लगाने पहुंची और एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुये कहा कि हम रात भर कड़कड़ाती ठंड से परेशान होते रहे हमारे साथ छोटे छोटे बच्चे व गरीब विध्‍वा महिलाये भी साथ है जिनके आशियाने उजाड दिये गये और न ही हमे किसी भी तरह का नोटिश भी नही मिला, वही दूसरी और एसडीएम अन्‍कुर मेश्राम ने आश्‍वासन दिया कि यदि जमीन का बिना सीमांकन व सर्वे किये अमिकमण हटाया गया है तो उसकी निरष्‍पक्ष जांच की जावेगी, माननीय तहसीलदार महोदय से कोर्ट के जो आदेश का लिखित पत्र को देखकर ही उचित न्‍यायेाचित कार्यवाई की जावेगी
 नही दी गई किसी भी तरह कोई लिखित सूचना – वही दूसरी और जनता ने आरोप लगाते हूये कहा हम गरीबो को बगैर जानकारी दिये हमारे घरो पर मशीन चलाकर घरो को जमीदोष्‍ा किया जा रहा है ,जब‍कि हमने घरो से अपना सामान भी बाहर नही निकाल पाये ओर अचानक आकर तोडफोड करने लगे, जिसके चलते हम गरीब नागरिक इतनी कडाके की ठंड में अपने छोटे-छोटे बाल बच्‍चो का कहा ले जाये, आखिर हम गरीब जनता एक दम से जाये तो कहा जाये,

इनका कहना है-
              अभी किसी भी तरह दस्‍तावेज उपलब्‍ध्‍ नही हो पाये है , तहसीलदार महोदय नही होने से दो दिन में साहब बापिस आते ही कोर्ट के आदेश उपलब्‍ध होने पर ही न्‍यायोचित कार्यवाई की जावेगी, यदि वाकई सम्‍बधित अध्रिकारी ने अधिकार सीमा से अतिकमण किया किया है सम्‍बधित अधिकारी का स्‍पष्‍टीकरण भी किया जायेगा, समस्‍त बातो का निराकरण जांच उपरान्‍त ही कार्यवाई की जावेगी- एसडीएम अन्‍कुर मेश्राम
                                          एसडीएम अन्‍कुर मेश्राम

            कोर्ट के निदेशों का पालन किया जा रहा और अतिक्रमण पर कार्यवाई नही रोक पायेगेजबकि हमारे द्वारा अनेको बार इन्हें नोटिश भी दिया गया वावजूद यह नही माने,कोर्ट के आदेशो पर प्रशाशनिक नियम को ध्यान रखते हुए सख्त कार्यवाई करने मजबूर होना पड़ा रहा है,- तहसीलदार एससीएस परते
                                     तहसीलदार एससीएस परते
                  प्रशासन के द्वारा गलत किया गया , हमने नगर पंचायत व स्‍वयं मेरे माध्‍यम से अनेको बार एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी दिया जिसमें आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नही हुई, तहसीलदार साहब को भी कही न कही कोई दबाब है उनमे से रिश्‍तेदार होते हे इसलिये उन्‍होने विशेष रूचि लेते हुये काम करवाया है  - वार्ड पार्षद – एड0 प्रदीप राजपूत  
                                          वार्ड पार्षद – एड0 प्रदीप राजपूत  

No comments:

Post a Comment