दबंग रिपोर्टर*रन्जीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन नगर के टेलेन्टेड युवा चाय बेचने को मजबूर
वैसे तो देखा जाये लखनादोन के युवाओ के साथ हमेशा से कुठारघात ही
होता रहा है जहां एक और देखा जाये तो सरकारे कितनी आयी और चली गई लेकिन यहां की
जनता और युवाओ के प्रति हमेशा से बडी-बडी व लुभावनी बाते करते हुये अपनी सरकार
बनाकर राजगद्दी को हासिल तो कर लेते है, ओर उनके द्वारा
चिन्हित किये गये विधायक या सांसद को साथ लेते हुये सरकार तो बना लेते है परन्तु
आज दिनांक तक यहां के युवाओ के लिये दूर-दूर तक किसी ने नही सोचा, चाहे मौजूदा शासन हो या प्रशासन सभी ने इन युवाओ का शोषण व कुटारघाट करने
के अलावा कुछ नही किया इनसे आज दिनांक तक किसी भी नेता ने यह नही पूछा कि यहां के
युवाओ के लिये सबसे ज्यादा किस जीच की जरूरत हे और इनकी
जरूरी मांगे क्या है, आज लखनादौन नगर में भी नजर घुमाकर
देखेगे तो ऐसे ढेरो टेलेन्डेट युवा रोड पर या पढलिखकर अनेको प्रकार की डिग्रियो
का गट़ठा बना लिया है फिर भी डिग्रीधारियों के रोजगार या टेलेन्टेड युवाओ के लिये
किसी भी प्रकार का मंच या प्रोत्साहित करने जैसी अनेको प्रकार की किसी तरह से कोई
सुविधाये न देना, यहां का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर
रहा है,
यदि किसी तरह की कोई भी जरा सी
सुविधाये भी मिल जायेगी तो यहां का टेलेन्टेड युवा भी काफी हद तक लखनादौन नगर का
नाम रोशन कर सकता है, वेसा ही एक युवा जैसा चित्र में दिखाया
गया है, इसकी टेलेन्डेट भरी दास्तान है जिसको नगर के युवा अन्दाज के नाम से मसहूर सुरेश तिवारी जैसे अनेको युवा
जिसके सामने अनेको प्रकार की खूबिया भी दिखती हुई नजर आती है चाहे दूसरो की फेमस
आवाज की डुप्लिकेशन से हो या गाने व डांस करने जैसी अनेको कलाओ की हो, परन्तु दुर्भाग्य ही कहा जाये,जो यहा
का मौजूदा शासन या प्रशासन ने इस और ध्यान न देते हुये इस तरह के टेलेन्टेड
युवाओ के लिये आज दिनांक तक कुछ भी नही सोचा जिसके चलते रोड पर चाये बेचने को भी
मजबूर हो रहे है, और यहां के मौजूदा नेताओ व प्रशासन को अपने
टेलेन्ट से चिडाते हुये नजर आ रहे है,जनहित को ध्यान रखते
हुये हम मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियो व प्रशासनिक अधिकारियो से इस और भी ध्यान
आकर्षित करना चाहेगे कि इन टेलेन्टेड युवाओ लिये भी कुछ विशेस योजना नि:शुल्क
राशि पर लागू करें, ताकि लखनादौन नगर भी एक अलग पहचान बना
सके

No comments:
Post a Comment