दबंग रिपोर्टर–रन्जीत पुरी गोस्वामी
भाजपा की
नियत में खोंट है :- कमलनाथ
लखनादौन:- लखनादौन दौरे पर
आये कमलनाथ जिन्हे सुनने हजारो की तादात पर लोग पहुचे, जिसमें नाथ ने भाजपा सरकार
को जमकर कोसा और तंज कस्ते हुये उन्होने कहा भाजपा सरकार की जुमला सरकार रही,जो भी इनके वाद रहे
सभी जुमलेबाजी रहे,आज तक पूर्ण नही हो पाये, यहां की जनता के साथ धोखा हुआ है
शिवराज सिंह बहुत बडे कलाकार हैं शिवराज सिंह तो हर साल इंदौर में सम्मेलन करते
हैं, जिनका कोई निराधार ही नही रहता, जितने उद्योग मध्य प्रदेश में लगते नहीं उससे
ज्यादा बंद हो जाते हैं जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने आप सभी को ठगा है इस
सच्चाई को समझना होगा, और सच्चाई का साथ दीजिए और सच्चाई दूसरों को भी समझाइए, आप
कांग्रेस का साथ देंते हुये सच्चाई का भी साथ देंगे जिससे नया प्रदेश बनायेगे,
हमारे किसानों के साथ क्या हुआ किसान आत्महत्या इतनी हुई इस प्रदेश में की उतनी
हत्या तो आफ्रीका में भी नहीं होती, हमारे नौजवान बेरोजगार,असुरक्षित महिलाएं,
किसानों की आत्महत्या में, भ्रष्टाचारी में नंबर वन बना हुआ है और यह भ्रष्टाचार
एक गांव से ही शुरू होता है, यदि किसी के पास 10 एकड़
जमीन,टेक्टर है तो भी कोई बात नही 15 हजार देदो ,गरीबी रेखा में नाम लिख जायेगा, और तंज कस्ते
हुये नाथ ने कहा रेत उत्खनन,शराब का, सट्टे का ,कोयले का माफिया हो यह सभी का
भारतीय जनता पार्टी के लोग नेतृत्व करते हैं यह आज हालात हैं,उनकी नियत आपको पहचाननी होगी,
यह कहते हैं कि हम गंगा,
नर्मदा साफ करेंगे इनकी नियत तो साफ है नहीं क्या गंगा साफ करेंगे - यह
प्रदेश की जनता को गुमराह करके दृष्टि पत्र जारी कर रहे जो दृष्टि पत्र नहीं जुमला
पत्र है सबको सच्चाई समझनी होगी उन्होंने हमें कैसे ठगा है लूट पर लूट की है ,इनके
मन में खोट है जो सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बात करते हैं मुख्य मुददे की बात तो करते नही नहीं, आप अपनी बात करिए अपनी चिंता करिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं क्या यह कांग्रेस को पाठ पढ़ाने आए है,
मध्यप्रदेश
में हजारों अखबार छपते हे जिसमे से 30 दिन
में 25 दिनं फोटो इनकी छपती है - इतनी राशि यदि यहां कि युवाओ
को एक महिने की भी दे दें तो अनेको युवाओं को रोजगार मिल जाएगा इनके विज्ञापन में देखे विकास और मैदान में बिल्कुल फुश्श है
अर्थात् कुछ भी नही है ,चुनौती आज हमें मध्य
प्रदेश के भविष्य की है इस चुनौती से लड़ना है कांगेस के माध्यम से जिम्मेदारी
स्वयं ले रहे हैं विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे मध्य प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन
करेंगे जो बहुत ही आवश्यक है परिवर्तन नही करेगे तो नहीं बढ़ पाएंगे, किसानों का
अपमान नहीं होने देंगे नाथ् ने वचन देते हुए कहा आदिवासियों के हित में कांग्रेस
ने जो नियम कानून बनाए वह सभी भारतीय जनता पार्टी ने ध्वस्त कर दिए हम आदिवासियों
के भाइयों के साथ अन्याय सुरक्षा और स्वाभिमान की मान सम्मान की रक्षा करेंगे ा
भाजपा व बीएसपी के
सेकडो कार्यकताओं ने मिलकर नाथ के समक्ष
सदस्यता ली,,
कांगेस प्रत्यासी
योगेंन्द्र सिंह बाबा - इनके राज्य व केंद्र की नीतियों से परेशान है जनता इनको
आगामी चुनाव में आईने दिखायगी ा
No comments:
Post a Comment