Saturday, April 14, 2018

लखनादोन में डॉ बाबा साहेब जी की 127 वी जयंती हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाई गई*


दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
          लखनादोन में डॉ बाबा साहेब जी की 127 वी जयंती हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाई गई  जिसमे लखनादौन शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर जी की रैली निकालते हुए लखनादौन के जनपद पंचायत प्रांगण में रैली का समापन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा डॉ साहिब जी का माल्यार्पण कर पूजन अर्चन व चरण वंदन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक आरती कर श्रद्धाजंलि दी गई ,उसके बाद सभी मुख्य पदाधिकारी गण मंचासीन होकर एक साथ सभी  भीमराव अंबेडकर जी के बारे में क्रमशः अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमें सभी के साथ नारेबाजी करते हुए डॉ भीमराव जी के जय भीम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जबकि इतनी अंधाधुंध बारिश होने के बावजूद भी लखन कुंवर समिति के युवाओं ने बड़े संघर्ष के साथ रैली निकालते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
जिसमें सिवनी विधायक दिनेश राय जी ने सभी संघर्षी युवाओं को शाबाशी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और उसी बीच मे अनुसूचित जाति व जनजाति के 10 लोगों को नौकरी देने का 6 महीने के अंदर एलान भी किया* और सभी युवा साथी को इस तरह संघर्षशील रहने के लिए प्रेरित करते हुए मांस मदिरा इत्यादि का उपयोग न करने की सलाह भी दी, उसके बाद सभी नेे अपने-अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को समापन कर भंडारे का भी आयोजन रखा गया, जिसमें लखनादौन के मुख्य अतिथि के रुप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल गोल्हानी ,नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र राय सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी उइके, विधायक प्रतिनिधि सूरज पारासर, अधिवक्ता संघ अरविंद गोल्हानी जी अजाक्स संघ अध्यक्ष , गोंगपा पार्टी के सचिव प्रदेश सचिव श्याम सिंह परते , से लाल सिंह नंदोरे जी व के के मेहरा जी मंच को बड़ी शालीनता के साथ सभा को सम्भोधित कराते हुए मंचासीन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया जिसमें काशिराम बिहुनिया ,बृजेश शर्मा ,निकेलाल अहिरवार सौरव तिवारी जी ,बैजनाथ सेन ,अजीज खान ,रंजीत पुरी गोस्वामी ,दिलीप चौरसिया समस्त उपस्थित पत्रकार बंधुओं का कापी कलम भेंट कर गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया,ओर आगामी सत्र डॉ भीम साहेब जी का जयंती समारोह ओर भी गर्मजोशी व जुनून के साथ मानाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment