Saturday, April 21, 2018

इंडेन गैस एजेंसी का उज्जवला दिवस का मेगा कैंप आदेगांव मैं संपन्न हुआ


      दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 

         देश की महिलाओं को धुआं से बचाने पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्णय लेते हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसी सिलसिले में  20 अप्रैल को संपूर्ण भारतवर्ष में उज्जवला दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत आदेगांव इंडेन गैस एजेंसी द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल प्रांगण में मेगा कैंप का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में विस्तारित उज्ज्वला योजना एवं गैस कनेक्शन से संबंधित सुरक्षा एवं सावधानियों और  लाभ के संबंध में जानकारी  गैस एजेंसी के प्रशिक्षित सदस्य संजय रजक  व राजेश कुशवाहा ने दी एवं विस्तारित उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के एससी-एसटी जाति, अंत्योदय अन्न योजना ए ए बॉय कार्ड धारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ,अति पिछड़ा वर्ग, वन विभाग द्वारा प्रमाणित बनवासी पट्टाधारी हितग्राहियों के  फार्म  भरवाकर रजिस्ट्रेशन किया गया एवं  कनेक्शन वितरण  किए गए उपरोक्त आयोजन में  जनप्रतिनिधियों मैं श्री भुवन अवधिया( भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिवनी) श्री सुनीत चंद्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा आदेगांव, श्री विजय संचालक अजय HP गैस एजेंसी लखनादौन , श्रीमती राजश्री मेश्राम परियोजना अधिकारी लखनादौन, श्री देवेंद्र  खोबारिया सहायक खाद्य अधिकारी लखनादौन ,श्री अशोक चंद्रा पूर्व संभागीय खेलकूद अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग जबलपुर , श्री शंभू दयाल जी पाटकर पूर्व वन विभाग अधिकारी ,ग्राम एवं क्षेत्र के आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ,शासकीय अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत स्टाफ, ग्रामवासी एवं उज्ज्वला कनेक्शन हितग्राही महिलाओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उज्ज्वला योजना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं  पूर्व में  उज्ज्वला योजना में कनेक्शन का उपयोग कर रही  महिलाओं  ने  मंच से गैस कनेक्शन के लाभ  और सुखद  अनुभवों को  सभी से साझा किया गैस एजेंसी संचालक सचिन पाटकार ने सभी उपस्थित जनों का  स्वागत  करते हुए  उज्ज्वला योजना की  विस्तार से  जानकारी प्रदान की एवं  यह भी निवेदन किया  कीजिए जो हितग्राही  महिलाएं उपरोक्त आयोजन में पहुंच कर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए वह गैस एजेंसी कार्यालय या गैस एजेंसी के प्रचार वाहन मैं फार्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए निवेदन किया हितग्राहियों के लिए आयोजन में भोजन पानी की व्यवस्था भी रही



No comments:

Post a Comment