Saturday, April 28, 2018

लखनादोन बीआरसी प्रतिनियुक्ति पद से बर्खास्त , अब संस्कार पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द की हो सकती है कार्यवाई

दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
    चिंता में डूबे स्कूल के संचालक कही उनकी भी लापरवाही व चल रहे अनैतिक ढंग से स्कूल पर भी गिर न जाय गाज,
क्यूंकि नवोदय विद्यालय की परीक्षा से हुए वंचित छात्र पर सिवनी कलेक्टर महोदय के संज्ञान में आने से लखनादोन बीआरसी राहुल प्रताप सिंह को तारिख 26/04/2018 में पत्र क्रमांक 92/स्था/जि.शि.के./बीआरसी/2018 को तत्काल प्रतिनियुक्ति पद से सेवाएं समाप्त करने का फरमान जारी किया गया,जिसकी दिनांक 27/01/2012 के अनुक्रम में राहुल प्रताप सिंह(वरिष्ठ अध्यापक)की प्रतिनियुक्ति सेवाएं विकासखण्ड केंद्र समन्यवयक जनपद शिक्षा केन्द्र लखनादोन के पद पर ली गई थी, जिसे समाप्त कर मूल पद स्थापना भेज दिया गया,
परन्तु अब बात उठती है संस्कार पब्लिक स्कूल की घोर लापरवाही भी बनती नजर आ रही है,जिसने 22 तारीख को जिन छात्रों के फॉर्म जमा किये थे तो उन्होंने भी दोबारा किसी भी तरहः का छात्रों के हित की न शोचते हुए फीडबैक लेने की जरा भी नही सोचा , ओर दोबारा उन फॉर्म के बारे में किसी भी तरहः की जानकारी की सुध भी नही उठा पाए, ओर उठाएंगे भी कैसे जो छात्रों के जाने से लाखों का स्कूल को नुकसान जो हो जाता जो मोटी फीस की तौर पर पेरन्ट्स देते,अब इन बच्चों का जो मनोबल टूटा ओर जिस तरह से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया ,इन बच्चों की जबाबदारी लेने से भी कतरा रहे स्कूल संचालक संजय जैरद, बदले में जबाब देते है कि इसमें हम क्या कर सकते है इस तरह पलड़ा झाड़ लेते है, इनकी घोर लापरवाही व बच्चों के साथ किया जो कुठारघात करते समय किसी भी तरहः हाथ भी नही कांपे ओर न चेहरे में जरा सी सिकिन नजर नही आई,
कलेक्टर महोदय जी को अवगत करते हुए यह बताया जाता कि इस स्कूल की लापरवाही पर भी पूरी जांच कर मान्यता के आधार पर भी की जाए, जो बहुत कुछ नियमो को ताक में रखते हुए अनियमितताये बरती जा रही है,जिसके चलते अनेको लापरवाही से उठने लगी मान्यता समाप्ति की मांग ।

1 comment: