Sunday, May 6, 2018

विधिक साक्षरता शिविर ग्राम चुरका में सम्‍पन्‍न

दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन में माननीय विद्वान न्यायाधीश श्री दीवान साहव ए.डी जे.एवं श्री अरविंद टेकाम साहब न्यायाधीश द्वारा विधिक साक्षरता शिविर मै सभी ग्राम चुरका के निवासियों को जानकारी से अवगत कराया गया, महोदय जी द्वारा कहा गया कि कानून. एवं अधिकार व कर्तव्यो का पालन करना चाहिए ओर कानून की रक्षा करना चाहिए जैसे.- सडक पर वाहन चलाना, ग्राम मै शान्ति बनाए रखना, ग्राम का विवाद ग्राम मैं ही सुलझाने की कोशिश करना, आधार कार्ड की समस्या हेतु मार्ग दर्शन देना, .मतदाता सूची मै बी.एल.ओ.महोदय के माध्यम से नाम जुडवाना. नाम कटवाना. नाम मै सुधार करवाना एवं अन्य समस्याओं पर कानूनी सलाह ग्रामवासियों को (शिविर) मे दी गयी जिसमें उपस्थित सरपंच महोदय जी. उप सरपंच. बी.एल.ओ.पी.एल.गोल्हानी.शिक्षक सचिव.महोदय. श्री शर्मा जी श्री ए.एस.आई (पुलिस).श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा अधिवक्ता. नितेश सोनी,शिवनंदन चोधरी,नरेश् शर्मा .लेखराम पटेल. बुंदाराम पटेल.जगदीश अहिरवार. ओमकार पटेल. चेतराम विश्वकर्मा इत्‍यादि ग्रामवासियो की शिविर मै काफी संख्‍या में मोजूदगी रही


No comments:

Post a Comment