Saturday, June 30, 2018

सिवनी पहुंची मंदसौर की आग

  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
सिवनी पहुंची मंदसौर की आग
मंदसौर में हुए नाबालिग से हुए कुकृत के खिलाफ अब सिवनी में भी रोष दिखाई देने लगा हैं . श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना सिवनी इकाई ने आरोपी की जल्द से जल्द फांसी की मांग की हैं , आज सिवनी नगर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना टीम ने जिला कलेक्टर को मंदसौर में  हुए  बच्ची से बलात्कार के मामले में ज्ञापन सौंपा एवं आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं जिले की हर तहसील में ज्ञापन सौंपा गया  जहा पर
 शुभम सिंह राजपूत   (नगर अध्यक्ष) ,  रितेश भारद्वाज (नगर महामंत्री ),अभय सिंह परिहार नगर (महासचिव युवा कार्यकारिणी )शुभम ठाकुर ( नगर महामंत्री  यु.का  ) अन्य करनी सैनिक मौजूद रहे . करनी सेना क जिलाध्यक्ष जसविन्द्र भारद्वाज के अनुशार यदि अपराधी को सजा नहीं होती हैं तो करनी सेना पुरे जिले में प्रदर्शन करेगी

No comments:

Post a Comment