Monday, July 2, 2018

लखनादोन के पंचा.खंड अधिकारी से परेशान हुए सचिव संघ ने ज्ञापन सौपा,कल से रहेंगे हड़ताल पर


  दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन के पंचा.खंड अधिकारी से परेशान हुए सचिव संघ ने ज्ञापन सौपा, कल से रहेंगे हड़ताल पर
          सचिव व रोजगार सहायक की संयुक्त बैठक दिनांक 9 मई 2018 एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर, दो दो बार दिए गए ज्ञापन उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर गंभीर आरोप लगाते हुए  लखनादौन जनपद पंचायत खंड के पंचायत अधिकारी महोदय के अभद्रपूर्ण/अनावश्यक रुप से सचिव रोजगार सहायकों को गुमराह कर ब्लैकमेलिंग कर अधिक शोषण का शिकार बना बनाया जाता है ,साथ ही इनके द्वारा समय पर  अनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित जानकारी नहीं दिए जाने से ग्राम पंचायत के कार बुरी तरह से प्रभावित होने से जनपद एवं जिले की छवि धूमिल होते हुए नजर आ रही है और हो भी रही   है ,मतदाता सूची प्रकाशन से दावा-आपत्ति संबंधी कार्यों में कोई रुचि नहीं लेने ,ना ही कोई मार्गदर्शन देना ऐसी स्थिति में इनकी वास्तविकताओं ज्ञापन के माध्यमो  से आपको अवगत कराते हुए निवेदन किया गया की इनको तत्काल स्थानांतरण किया जाए आज दिनांक 2--7-2018 तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से सचिवों एंव  रोजगार सहायकों द्वारा कल दिनांक 3 -7-2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जिससे जवाबदारी स्वयं वरिष्ठ अधिकारी की होगी,जब इस तरह अनेको बार भी ज्ञापन देने पर भी किसी भी तरहः से कोई कार्यवाई होते हुए नजर नही आ रही तो जिले में बैठे उच्चाधिकारियो पर इनकी मिली भगत होने की शंका लाज़मी होते हुए नजर आ रही,क्या यह जिले के अधिकारी को यह भी नजर नही आ रहा कि जब संघ के कर्मचारियो ने मिलकर अनेको बार ज्ञापन सौंपा फिर भी कोई त्वरित कार्यवाई नही कर पा रहे या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डालते हुए कोई सांठगांठ किये हुए है जिससे ऐसे भ्रष्ठ खण्ड अधिकारियो को सँरक्षण दिया जाने से मजबूर बस सचिवों एंव रोजगार सहायको को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment