Sunday, July 29, 2018

लखनादोन थाना प्रभारी नागोतिया ने वर्षो पुराना हत्‍या कांड का किया खुलासा

 दबंग रिपोर्टर – रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 


 लखनादोन थाना प्रभारी नागोतिया ने वर्षो पुराना हत्‍या कांड का किया खुलासा
   दिनांक 10/03/2017 को दोपहर 11:00 बजे ग्राम गणेशगंज के बृजेश कुमार तिवारी द्वारा बिजना नदी पर पुल के नीचे रेत पर एक लाश दबी हुई मिली है जो सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कर कार्रवाई की गई एवं उसका पीएम रिपोर्ट भी कराया गया,उसकी बॉडी काफी कंपोज हो चुकी थी इसलिए उसकी सूचनार्थ नहीं हो पाई थी काफी प्रयास भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उसकी पहचान तत्‍काल नहीं हो ाई , पुलिस अधीक्षक एडिशनल SP एवं DSP एसडीओपी साहब देवी सिंह ठाकुर के कुशल निर्देशन से उनके मार्गदर्शन के अनुसार इस मार्ग में जो कि सस्पेंडेड था लगातार हमारे स्टाफ के साथ में तलाश की जा रही थी उसी दौरान सूचना मिली थी जो डेड बॉडी पाई गई थी जिसका मर्डर वहां किया गया था घटना के बाद घटनास्थल के पास से यह जो आरोपी है सुखराम यह घटना के बाद से फरार था और इसलिए पत्नी भी घर से चली गई इस आधार पर शंका होने से पूछताछ की गई जब पूछताछ पर आरोपी सुखलाल जो पेसे से ट्रेक्टर ड्राइवर  हे जिसने हत्या करना कबूल किया था इसके यहां पर आरोपी जो मृतक है मृतक प्रमुखत- जो मूल निवासी धनोरा थाना का निवासी है 302 के अपराधी पंजीकृत थाना धनोरा में था उच्च न्यायालय में भी केस चल रहा है और सिससे फरारी  भी काट रहा था जो नागपुर में निवास कर फरारी काट रहा था उसके बाद में आकर के आरोपी सुखराम 15 दिन तक मृतक सुखराम के यहां पर रहा इसी दौरान मृतक के आरोपी सुखराम की पत्नी से अवैध संबंध भी बन गए थे और आरोपी जो है उसी के घर में रह रहा था और मृतक आरोपी दिन घर से बाहर जाने के लिए निकला उसी समय मृतक ने आरोपी की पत्नी से शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन आरोपी को शंका थी इसलिए वह लौटकर आया कि उसने आपत्तिजनक में दोनों को देख लिया था और उसी समय क्रोधित होकर आपस में एक दूसरे खींचातानी हुई उसी समय आरोपी को उसी के गमछे से मृतक पिरमू का  गला दबाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी घटना 2:00 बजे दिन की थी लेकिन दिन में सभी का आना जाना लगा रहता है इस वजह से बॉडी उसने अपने घर पर ही रखा एवं रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल का है उसको जा कर के बताया जो फिेर घर लाया बॉडी दिखाई और फिर उस में सहयोग मांगा फिर दोनों ने शिक्षा के उद्देश्य मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया जिसमें जिस पर अपराध क्रमांक 350 धारा302 तो 201 ए 34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया है और भी विवेचना जारी है ओरापी को अभिरक्षा में ले लिया गया है ा
      पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन पर लखनादोन के नागोतिया जी ने वह कर दिखाया जा विगत डेढ वर्षो से नही हो पाया वह नागोतिया जी आते ही कुछ ही दिनों में अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी बडे आसानी से कर दिखाया ओर कहावत भी उसी तर्ज पर लागू होती है, - करने का वीणा या जज्‍बा हो तो काई भी कार्य कठिन हो नही होता और भी ऐसे अंधे कत्‍ल का राज कितने दफन है अब लखनादौन में बाकी की अनसुलझी राज भी सुलझाने की पुरी कवायद लगाई जा रही है ा

3 Attachments

No comments:

Post a Comment