Sunday, July 29, 2018

एसडीओ के चहेते ठेकेदार अन्‍नू खत्री पर कब होगी कार्यवाई


 दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
एसडीओ के चहेते ठेकेदार अन्‍नू खत्री पर कब होगी कार्यवाई
 लखनादौन जनपद अंतर्गत ग्राम पुरवा से आमई देवरी के बीच जो पुलिया का निर्माण ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा कराया जा रहा है जिसे आरईएस के एस डी ओ के एल चौधरी की मिली भगत चलते गुड़बत्ता बिहीन बनाया जा रहा है जिसमें धड़ल्ले से काली रेत नुमा मिट्टी का उपयोग किया जा रहा  और बिभागीय अधिकारीयों का मौन रहना भी साफ जाहिर करता है कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारीयों की कमीशनखोरी झलकती नजर आ रही है और इस पुलिया के निर्माण में जो गिट्टी नुमा पत्थरों का भी भारी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा जो पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा वह बेसक ही भ्रष्टाचार की बली चड़ रहा शूत्रो से मिली जानकारी में यह भी कहा जा रहा है कि दरार आई पुलिया डाली गईं है और उन पुलियो के बीचो बीच पत्थर और मुरम भरकर ऊपर से सीमेंट का मसाला डाला गया जो गलत है आरईएस के एसडीओ के एल चौधरी के चहेते ठेकेदार अन्नू खत्री द्वारा जो पुलिया में किया जा गुणवत्ता बिहीन कार्य से शासन की राशि का दुरूउपयोग किया जा रहा और बिभाग की सांठ गांठ के चलते ठेकेदार शासन को लगा रहा पलीता, जबकि शासन के निर्देश अनुसार निर्माणाधीन कार्य पर बोर्ड लगाना भी अनिवार्य है जिसमें साफ शब्दों से लिखा रहता है किस मद से कार्य किया जा रहा है, अनुमानित लागत राशि कितनी है और इसका सैड्यूल कैसा रहेगा मगर उक्त ठेकेदार के सामने सारे नियम कानून धरे के धरे रह गये, न जाने इसकी मिली भगत से कितने ज्‍यादा मात्रा में शासन को अनेको दिन से पलीता लगाते रहै है ,अगर इनके द्वारा कराये कामो की जांच की जाये तो न जाने कितने लाखो का चुना शासन के साथ जनता को भी लगाया गया है सभी उजागर हो जायेगा फिर भी देखते आने वाले समय में जिले में बैठे उच्‍चाधिकारी किस हद तक इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाई करेंगे ,या फिर यह पुलिया भी भ्रष्‍टाचार की बली चढकर नाम मात्र रह पायेगीा ओर फिर  प्रशासनिक अधिकारी के संरक्षण में चल रहे रसूखदार ठेकेदारो को इसी तरह जनता व शासन का खून चूसने के लिये दोबारा छोड. दिया जायेगा 
इनका कहना है-
1 यदि इस तरह हो रही धांधली की जा रही है तो में इसे सज्ञान में लेता हू और जांच कर कडी कार्रवाई जरूर जावेगी-
                                 जिला पंचायत अधिकारी सोमंवशी जी

2 मुझे आपके द्वारा ही अवगत कराया गया है कि पुलिया निर्माण में घोर अनियमितताये होने की आंशका है ,और यदि कमिया पायी जाती है तो उसे दोबारा से आपके समक्ष तोडकर बनाई जायेगी                                    आरईएस एसडीओ. के.एल.चौधरी.


No comments:

Post a Comment