दबंग रिपोर्टर- रन्जीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन के बबूओ की हड़ताल से ग्रामीण जन परेशान
जनपद पंचायत लखनादौन के साथ लिपकीय वर्गीय कर्मचारियों द्वारा 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं इनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने भेदभाव करते हुऐ अलग-अलग वेतन मान दे रही है ऐसा सौतेला व्यवहार हमारे साथ ही क्यों, जबकि एक ही पोस्ट के पद पर समान कार्य समान समय पर कार्य कर रहे है, इस तरह हो रही विषंगतिया के कारण हम हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है और यदि हमारी मांगे पूरी जब तक नही हो पाती तब निरन्तर हड़ताल जारी रखी जावेगी ,वही दूसरी ओर इनकी हड़ताल जारी होने से विगत तीन दिनों से कार्यालय का कार्य पूर्ण रुप से बन्द पड़ा हुआ है और ग्रामीणों से आने वाली से जनता त्रस्त है और रोजाना अपना कामकाज छोड़कर जनपद के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं जनता का कहना है कि शीघ्र इनका निराकरण किया जाए ताकि हम जैसे मजबूर जनता इन दोनों के बीच में पिसने को मजबूर न हो।
मौजूदगी लिपकीय कर्मचारियों मे इन लोगों की रही रमेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर पुरी गोस्वामी, हरिशंकर, अशोक जी , अभिनाश निगम आशीष, श्रीवास्तव कैलाश शिव बंसी रत्नेश दुबे राकेश पांडे, एग्रीकल्चर से गौतम बाबू की भारी संख्या में मौजूदगी रही
परेशान ग्रामीण जन लखनादोन
No comments:
Post a Comment