दबंग रिपोर्ट- रन्जीत पुरी गोस्वामी
अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या
ग्राम गनेशगंज की बिजना नदी में दफनाया
दिनांक 10/03/2017 को दोपहर 11:00 बजे ग्राम गणेशगंज के बृजेश कुमार तिवारी द्वारा बिजना नदी पर पुल के नीचे रेत पर एक लाश दबी हुई मिली है जो सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कर कार्रवाई की गई एवं उसका पीएम रिपोर्ट भी कराया गया,उसकी बॉडी काफी कंपोज हो चुकी थी इसलिए उसकी सूचनार्थ नहीं हो पाई थी काफी प्रयास भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उसकी पहचान तत्काल नहीं हो पाई
मृतक पिरमू भी 302 की फरारी काट रहा था
मृतक प्रमुखत- जो मूल निवासी ग्राम मुढापार धनोरा थाना का निवासी है जो 302के अपराधी पंजीकृत थाना धनोरा में था और उसका उच्च न्यायालय में भी केस चल रहा है और सिससे फरारी भी काट रहा था जो नागपुर में निवास कर फरारी काट रहा था
मृतक पिरमू ने अवेध संबंध भी किये थे आरोपी की पत्नी से
आरोपी 15 दिन तक मृतक पिरमू सुखराम के यहां पर रहा इसी दौरान मृतक के आरोपी सुखराम की पत्नी से अवैध संबंध भी बन गए थे और आरोपी जो है उसी के घर में रह रहा था और मृतक का आरोपी 1 दिन घर से बाहर जाने के लिए निकला उसी समय मृतक ने आरोपी की पत्नी से शारीरिक संबंध भी बनाए
बिजना नदी के पुल पर शव को दफनाया
आरोपी को शंका थी इसलिए वह लौटकर आया कि उसने आपत्तिजनक में दोनों को देख लिया था और उसी समय क्रोधित होकर आपस में एक दूसरे खींचातानी हुई मौके पर ही आरोपी को उसी के गमछे से मृतक का गला दबाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी चुंकि घटना 2:00 बजे दिन की थी लेकिन दिन में सभी का आना जाना लगा रहता है इस वजह से शव को उसने अपने घर पर ही रखा एवं रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल गया, उसको जा कर के घ्टना की बारदात बताया और फिर उससे सहयोग मांगा फिर दोनों ने मिलकर मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया गयाा
ओरापी का साथ दिया शव को दफनाने में जीजा ने
रात्रि में अपना बहनोई रामसिंह इनवाती उम्र 45 साल गया, उसको जा कर के घटना की बारदात बताया और फिर उससे सहयोग मांगा फिर दोनों ने मिलकर मृतक के शव को वहां से घसीट कर के ले जा कर के और बिजना नदी के पुल के पास में रेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर के उसको दफन कर दिया गया इस प्रकार उन्होंने हत्या की वारदात अंजाम दिया
लखनादौन पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध किया
अपराध क्रमांक 350 धारा 302 के तहत 201 ए 34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया है और भी विवेचना जारी है ओरापी को अभिरक्षा में ले लिया गया है ा
No comments:
Post a Comment