Tuesday, July 31, 2018

आदेगांव ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन

         
       दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
        आदेगांव ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन
आदेगांव लोकवाणी।  लखनादौन जनपद के अंतर्गत आदेगांव ग्राम पंचायत के वार्ड क्रं 12 में चुनाव के मतदान महज दो  दिन बचे हैं और मतदाताओ को रिझाने के लिए ग्राम पंचायत आदेगांव में रोड का कार्य चालु कर दिया गया जबकि सरपंच पद को लेकर इस ग्राम पंचायत में 3/8/18 में मतदान होना है और मतदाताओ को खुस करने के लिए उड़ाई जा रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां इस ग्राम पंचायत में शासन के नियम कानून लागू नहीं होते क्योंकि इस ग्राम पंचायत को चलाने बाले ठेकेदारों का रसूख इतना है कि जनपद से लेकर जिला पंचायत तक के अधिकारी भय खाते हैं या मिलीभगत के चलते शासन के कोई नियम कानून का पालन नहीं करते लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत आदेगांव एक आदिवासी बाहुल्य पंचायत है जहाँ सारे नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जाता है जबकि चुनाव के कुछ दिन पहले आचार संहिता लागू किया जाता है जिसमें निर्माण कार्य लैन दैन सभी कार्य मतदान तक रोक दिये जाते है मगर इस ग्राम पंचायत में ना आचार संहिता का पालन किया जाता है और नाही शासन की मंशानुसार नियमों का पालन जबकि मतदान को महज दो दिन बाकी हैं और पंचायत द्वारा किसके आदेश पर बाड क्रं 12 में मुरम डाली जा रही है इसका जबाबदार कौन है यह कह पाना तो मुश्किल है शायद जांच के बाद ही पता चलेगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसने किया और जबाबदार कौन है और किस पर इस नियम के उल्लंघन की जवाबदारी होगी और कार्यवाही भी होती है या नहीं यह बात तो शायद कह पाना मुश्किल है कि दोषियो के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी अगर होती तो इनके मनोबल इस नियम की धज्जिया उड़ाने के लायक नही होते

No comments:

Post a Comment