दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादौन टीआई महादेव प्रसाद नागोतिया की सतर्कता के चलते जप्त हुए अनेको वाहन
लखनादोन थाना प्रभारी द्वारा अनेको वाहनों की जप्ती बनाकर न्यायालाय के समक्ष पेश किया गया , जिसमे देखा गया कि लखनादोन शहर पर चल रहे अवैधानिक व अनैतिक तौर पर वाहनों की आवाजाही की धमाचौकड़ी जैसी इत्यादी समस्याओ की निगरानी करते हुए नागोतिया ने की वाहनों पर त्वरित कड़ी करवाई , जो अभी बर्तमान में देखा गया कि बड़े वाहन ओवरलोड नगर में घूम रहे थे उन वाहनो प्रकरण क्रमांक 66/192 मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के तहत जप्त कर की कार्यवाही और न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा वही साई राम बसों पर भी प्रकरण क्रमांक 283 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर चालान पेश किया, उसी दौरान ओवरलोड 3 ट्रक पर भी जप्ती कर कार्यवाही की गई तत्पचात एक शराब पीकर ट्रैक्टर चालक पर भी त्वरित चलानी करवाई की गई,इस तरह से जप्त किया गया समस्त वाहनों को थाना लखनादौन में खड़ा किया गया आगे की कार्यवाई कर न्यायालाय के समक्ष मामले को पेश किया जाएगा।।
No comments:
Post a Comment