Thursday, August 2, 2018

ग्राम मढी में अनेक ज्वारी हुए गिरफ्तार

   दबंग रिपोर्टर-रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
ग्राम मढी में अनेक ज्वारी हुए गिरफ्तार
लखनादौन नगर के थाना प्रभारी महादेव नागोतिया की सतर्कता के चलते जनपद पंचायत के अंतर्गत आदेगांव सेक्टर से ग्राम मढी में 16 लोगों की जुआरिओं की टीम को धर दबोचा, जिसमें थाना प्रभारी ने बडी कुशलता व सतर्कता के चलते उन्होंने तीन पार्टी बनायी जिन पर एक पार्टी स्‍वयं बने वहीं  दूसरे ओर SI चौहान जी व तीसरे पर वर्मा जी ने मिलकर जुआरियों के बीच अपना जाल बिछाया , उस जाल में लगभग 16 जुंआरी फस गये एवं सभी ज्वारी जो अनेक दिनों से खेलते आ रहे थे और इसी बात पर मग्‍न थे की यहां पर आज तक कोई भी पुलिस प्रशासन का महकमा आज तक नही आया ओर न ही इनकी गिरफतार कर पाये परन्‍त श्री मान नागोतिया जी के बिछाये हूये जाल में फस गये जिसमें उन ज्रआरियेा के पास से 3600 रूपये एवं 6 मोबाइल जप्‍त कर सभी जुआरियो को थाना लखनादौन लाया गया जिसमें प्रकरण 13 जुआं एक्‍ट के तहत धारा 151 का मामला पंजीबद्ध्‍ कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया
जिसमें निम्‍न जुआरी इस प्रकार है- राजेश कहार , बिट्टू चौधरी बडडू उर्फ ओमप्रकाश, बालाराम, प्रेमलाल रामकरण पटेल, सुखदेव कुशवाहा, दौलत लोधी, शरद उर्फ दशरथ,सत्येंद्र, देवलाल लोधी,नरेश वंशकार, शिवकुमार, नारायण चौधरी, नवल लोधी, इस तरह से जुए में लिप्त अनेकों युवाओं को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया ा 

No comments:

Post a Comment