Friday, August 3, 2018

पं. सिरोलीपार मैं 2012-13 की अधूरी पड़ी रोड निर्माण पर ग्रामीणो ने लगाये आरोप

   दबंग रिपोर्टर - रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 9425815347
पं. सिरोलीपार मैं 2012-13 की अधूरी पड़ी रोड निर्माण पर ग्रामीणो ने लगाये आरोप
 लखनादौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरौली पार के ग्वारी टोला में निर्माण कार्य अधूरा पढ़ा हुआ है जो 2012-13 में निर्माण कार्य चालू  हुई रोड जो आज 2018 तक पूरी नहीं हो पाई जिससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है व इत्‍यादि परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस रोड निर्माण के लिये ग्राम सभा में प्रस्ताव भी करवाएं व CM हेल्पलाइन में भी शिकायत दिया जिसका शिकायत नंबर 5127395 जो 27/12/2018 को ग्रामीण द्वारा किया गया है लेकिन पंचायत की उदासीनता के कारण हम आदिवासियों के अधिकारों एवं शासन से मिल रही योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना इत्यादि का लाभ नहीं मिल पा रहा है इन्होंने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि हमारी पंचायत में अधूरी पड़ी रोड निर्माण का कार्य को पूरा किया जाए ा अब देखना है कि जिले के उच्च अधिकारी व जनपद पर बैठे उच्च अधिकारी किस हद तक इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हैं या ठंडे बस्ते की तरफ से भी कहीं कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाएगा
आरोप लगाने वाले ग्रामीण जन-
 रामसिंह मरावी, उत्तम सिंह, जितेंद्र,हमीरा,प्रकाश, दादूराम,वेद कुमार,नर्मदा,शिवराम,हीरामन, इत्यादि ग्रामीणो ने मिलकर पंचायत पर लगाए आरोप
 इनका कहना है -
ग्राम पंचायत में 600 मीटर के हिसाब से हुआ था जिसकी 11 सौ मीटर लंबाई हो चुकी है जितने का टीएस हुआ था उसके हिसाब से रोड का निर्माण हो चुका है ा
                               सचिव - बेनी सिंह पटेल 
 यह पूर्व में ही पुराने सरपंच के कार्यभार 2012-13 में रोड उनके हाथों की बनी हुई थी परन्‍तु  उन्होंने इसे पूरा नहीं कर पाया जो अभी तक अधूरी पड़ी हुई है पूरी राशि उन्हीं के पंचवर्षीय में भी निकाली गई थीा
                                       सरपंच -सुरेश उईके
यह रोड लगभग तीन लाख पैतालीस हजार की थी जो सुदूर सड़क योजना के तहत 2012-13 में बनी हुई थी जब तक की  5 साल पूरे नहीं हो जाते तब तक अधूरी ही पड़ी रह पाएगी 5 साल होने के बाद ही इसका काम पूरा किया जाएगा ा
                             रोजगार सहायक- विश्वनाथ पटेल


No comments:

Post a Comment