Sunday, August 5, 2018

जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने किया जा रहा है कर्मचारी वर्ग को परेशान

 दबंग रिपोर्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने किया जा रहा है कर्मचारी वर्ग को परेशान
 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवराज मामा की जन आशीर्वाद यात्रा लखनादौन विधानसभा के हाईस्कूल प्रांगण  में जो कार्यक्रम रखा गया है उस पर भीड़ तंत्र नहीं होने के चक्कर में ज्यादा मात्रा में जनसंख्या नहीं आने के संबंध में विभाग के समस्त कर्मचारी वर्ग व प्रशासनिक तंत्र को किया जा रहा परेशान जिससे समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ छोटे  स्तर की आशा कार्यकर्ताओ तक की महिलाएं को भी यह भी संदेश दिया गया है कि आप सभी अपनी विभागीय वेशभूषा में ना आकर सादी ड्रेस में आने  के लिए प्रेरित किया गया है और समस्त विभाग के कर्मचारियों को टारगेट भी दिया गया है कि कम से कम जितनी ज्यादा जनसंख्या आपके द्वारा आ सके व लाना भी जरूरी है मैं पूछना चाहता हूं शिवराज सिंह मामा जी से कि क्यों प्रशासनिक तंत्र को अपने कामकाज छोड़कर आपकी सेवा में लगाने को आप मजबूर कर रहे हैं आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है शिवराज मामा को जनता में अपना भरोसा नहीं जीत पाए और ना ही दिल में जगह बना पाए जिससे जनता आने में नाखुश है और देखा भी जा रहा है जहां से भी जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है अधिकतर क्षेत्रों में उनका विरोध होता हुआ नजर आ रहा है वैसे ही लखनादौन विधानसभा में तो कुछ ज्यादा ही देखने को मिल सकता है कि शिवराज मामा का कितना विरोध किया जाएगा ऐसी कौन सी वजह है जो रथयात्रा के रूट को चेंज कर उड़नखटोले में आने को मजबूर होना पड़ रहा है आखिर शिवराज मामा को अपने अधिकतर रास्ते के रूट को चेंज करने को मजबूर होना पड़ रहा है मामा जी भले ही कितने ही प्रयास व अपनी कवायद प्रशासनिक तंत्र को लेकर कर ले लेकिन जनता पर जो दिल में जगह बनाने के लिए जो जीतोड़ कवायद कर रहे हैं अभी तक नाकाम ही रहे यहां तो लखनादौन शहर में और विधानसभा स्तर में देखा गए कुछ लोगों ने तो विरोध प्रदर्शन के लिए अपना अपने स्तर पर ज्ञापन भी दे दिया है ओर कड़ा विरोध भी किया जाएगा जिसके चलते मामू चिंता में डुबकर अपनी यात्रा को सफल बनाने की कवायद में लगे हुए अब देखना है यह है कि 7 तारीख के कार्यक्रम में किश हद तक कितनी भीड़ जुटा सकते हैं क्या प्रशासनिक तंत्र की  मेहनत रंग लाएगी या उस पर भीड़ का अमला रहेगा व प्रशासनिक तंत्र का ही व कर्मचारियों के साथ कार्यकर्ताओ का जमावड़ा ही बना रहेगा । अब तो यह ही देखना है कि जो निःस्वार्थ आम जनता  ही 7 तारीख को कितनी दिखती है यह तो समय ही बताएगा ।
 इसके पूर्व में नगर पंचायत के चुनाव में मामू का आगमन हुआ था उस समय भी कोई खास भींड़ नहीं जुटा पाए थे और ना ही उन्होंने जनता का विश्वास और भरोसा जीत पाया जिसके कारण इन्हें एक छोटे से उपचुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा, फिर भी लखनादौन विधानसभा के जो खोखले वादे किए गए थे और जितने भी वादे किए थे अधिकतर उनको पूरा तो कर नहीं सके बावजूद भी दोबारा इसी लखनादौन  विधानसभा में आगमन हो रहा है जो अपनी जन यात्रा आशीर्वाद यात्रा लेकर  आगंतुक बन रहे है, शिवराज मामू और यहां की जनता को किस हद तक मामू बना पाने में सफल होंगे यह तो आगामी दिसम्बर 2018 के चुनाव में ही देखने को मिलेगा।


No comments:

Post a Comment